5G Services launched in India

5G Services launched in India भारत में लॉन्च हुई 5G सेवा: 5G Services launched in India, 5G network in India latest News, Is India ready for 5G Group Discussion, India 5G Service Launch भारत में 5G सर्विस की शुरुआत 1 अक्टूबर 2022 से हो गई है. भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारत में 5G सर्विस लॉन्च की गयी है. एयरटेल द्वारा दिल्ली, मुंबी, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, वाराणसी और चेन्नई शहर में 5G सर्विस शुरुआत में लांच की गई है. एयरटेल ने इन 8 शहरों में 5जी सर्विस प्रोवाइड करना शुरू कर दिया है. बाकी के शहरों में भी जल्द ही सर्विस शुरू की जाएगी.

5G सर्विस से इंटरनेट की स्पीड काफी तेज हो जाएगी. इसमें अब 2 घंटे की फिल्म कुछ ही सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी. यूट्यूब वीडियो HD क्वालिटी में अच्छे से चल सकेंगे. इससे शिक्षा, मेडिकल, टेक्नोलॉजी और हर क्षेत्र में फायदा होगा. 5G सर्विस यूज करने संबंधी सभी जानकारी नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.

5G Services launched in India

5G service has been started by PM Modi from 1 October 2022. श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 अक्टूबर 2022 को भारत में 5G सर्विस लॉन्च की गयी गई है. यह भारत के 8 शहरों में लांच की गई है. 5G सर्विस लॉन्च होने से मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बहुत तेज हो गई है. अब 2 घंटे की मूवी भी कुछ ही सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी. फोन में HD वीडियो बिना बफरिंग के चल सकेंगे. 5G नेटवर्क से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देंखें.

5G सर्विस से पढ़ाई होगी हाईटेक

5G सर्विस लॉन्च होने से इसका असर सभी क्षेत्रों पर पड़ेगा. इससे इंटरनेट कनेक्टिविटी की क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी हो जाएगी. सबसे ज्यादा असर शिक्षा के क्षेत्र पर होगा. भविष्य में बच्चों के पढ़ाई के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ज्यादा होगा. बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई में वीडियो HD क्वालिटी के दिखाई देंगे. यह वीडियो बिना बफरिंग के चल सकेंगें. पढ़ाई के क्षेत्र में विज्ञान संबंधी कई चित्र और प्रयोग एचडी क्वालिटी वीडियो की सहायता से पढ़ाये जा सकेंगे. इससे सभी आम जन को काफी फायदा होगा और उसके समय की भी बचत होगी.

क्या 5G सर्विस के लिए खरीदना होगा नया सिम कार्ड

भारत में 5G सर्विस के लांच के साथ ही टेक्नोलॉजी के नए युग की शुरुआत हो गई है. भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जहां 5G नेटवर्क मिलता है. लेकिन अभी भी आपके मन में सवाल आ रहे होंगे कि क्या 5G के लिए नई सिम खरीदनी होगी? क्या यह हमारे फोन में चलेगा? आपके सभी सवालों का जवाब हम यहां दे रहे हैं.

आपके फोन में 5जी सर्विस चलेगी या नहीं चलेगी? यह बात आप के मौजूदा फोन के ऊपर निर्भर करती है. यदि आपका फोन 5G स्मार्टफोन है, तो आप 5G सर्विस का यूज कर पाएंगे. लेकिन यदि आपका फोन 5जी सर्विस सपोर्ट नहीं करता है, आपका फोन केवल 4G स्मार्टफोन है तो ऐसी स्थिति में आप 5जी सर्विस इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. एयरटेल के कस्टमर को नया सिम कार्ड खरीदने की जरूरत नहीं है. यूजर्स को एयरटेल की 5G सर्विस मौजूदा सिम कार्ड पर ही मिलेगी.

Also Read:

जिओ और वोडाफोन भी जल्द लॉन्च करेंगी 5G सर्विस

जिओ और वोडाफोन-आइडिया भी टेलीकॉम यूजर की जरूरत के हिसाब से 5G सर्विस जल्द लांच करेंगी. हालांकि अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि 5G तकनीकी के जरिए मोबाइल इंटरनेट की स्पीड 4G से 10 गुना ज्यादा तक बढ़ जाएगी. बेहतर वॉइस क्वालिटी और कनेक्टिविटी के साथ इसे लाया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज जिओ की तरफ से कहा गया है कि दिसंबर 2023 तक देश के हर तालुका तक जियो 5G की सेवा पहुंच जाएगी. इसलिए आप जिओ की तरफ से भी 5G सेवा ही जल्द लांच की जाएगी.

जिओ और वोडाफोन की 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद यूजर्स पुराने सिम ही 5जी सर्विस यूज कर पाएंगे. हालांकि बाद में टेलीकॉम कंपनियां धीरे-धीरे सिम कार्ड को अपडेट कर सकती हैं. एयरटेल के अनुसार मार्च 2024 तक भारत के प्रत्येक शहर में 5G सर्विस पहुंच जाएगी. वहीं जियो दीपावली तक चार शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में अपनी सर्विस लाइव कर देगी. वही वोडाफोन की तरफ से भी जल्द ही 5G सर्विस लॉन्च की जाएगी. पहले फेज में भारत के 13 शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत हो गई है.

Some Useful Links

Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”5G launch in India किसके द्वारा की गयी है?” answer-0=”5G launch in India श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जारी की गयी है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”5G launch in India कब शुरू की गयी है?” answer-1=”5G launch in India 1 अक्टूबर 2022 से शुरू की गयी है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here