Aadhaar Card Closed News: Aadhaar Card News Update, Aadhaar Card News, Aadhar Card Closed Aadhar Cards are being closed from 30th September People were stunned to hear the truth, Close New Aadhaar Card सरकार 1 अक्टूबर 2022 से नया आधार कार्ड बनाने में बदलाव करने जा रही है. आधार कार्ड 30 सितंबर 2022 के बाद नहीं बनाई जाएंगे. 5 वर्ष (Years) से ऊपर के अभ्यर्थियों के आधार कार्ड 30 सितंबर 2022 के बाद नहीं बनेंगे.
Aadhaar Card Closed News! कुछ ऐसी खबरें सामने आई है इसकी सच्चाई क्या है? आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी खबर बताते हैं. क्या सच में Aadhaar Card बनने बंद हो रहे हैं? क्या सही में ऐसा कोई सरकारी आदेश जारी हुआ है? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.
Aadhaar Card Closed News
आधार कार्ड वर्तमान में चल रही सभी सरकारी योजनाओं एवं सभी कार्यों के लिए अनिवार्य है. वर्तमान समय में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Document) बन गया है. आधार कार्ड का उपयोग नए डाक्यूमेंट्स बनवाने, डाक्यूमेंट्स में कोई सुधार करने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने, बैंक संबंधी कार्य, स्कॉलरशिप या शिक्षा संबंधी कार्य सभी में यह महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. इसके बिना ये कार्य नही किये जा सकते है. इसलिए सभी के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है.
वर्तमान में खबरें सामने आ रही है कि आधार कार्ड 5 साल से बड़े व्यक्तियों के लिए बंद (Aadhaar Card Closed News!) कर दिया गया है. हम आपको बता दें कि यह खबरें बिल्कुल गलत है. आधार कार्ड बंद करने संबंधी कोई भी सरकारी आदेश जारी नहीं किया गया है. आधार कार्ड जिस तरह से पहले बनाये जा रहे थे, उसी तरह से आधार कार्ड अब बनते रहेंगे. आधार कार्ड बंद करने से संबंधी जो न्यूज़ फैलाई जा रही है वह बिल्कुल गलत है. अभ्यर्थी इन खबरों पर ध्यान न दें.
इसे भी देंखें:
- Chand Dharti Se Kitna Dur Hai
- Rajasthan Mool Niwas Status Check Online
- ONGC Recruitment 2022
- REET Result 2022
- Rajasthan Lab Assistant Result 2022
- UPSSSC Forest Guard Recruitment 2022
- SSB GD Constable Syllabus Exam Pattern
- India Post Office Bharti 2022
- Rajasthan CET Syllabus 2022
- Rajasthan CET 2022
Aadhaar Card Latest News Update
आधार नामांकन केन्द्रों पर दिनांक 1 अक्टूबर 2022 से 5 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का नया आधार नामांकन नही होने की समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई है. इस संबंध में UIDAI इलैक्ट्रोनिक्स एवं आईटी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कार्यालय ज्ञापन पत्रांक HQ-16011/2/2022-EU-1-HQ जारी किया गया है, जिसकी प्रति संलग्न है. अतः इस क्रम में श्रीमान विशेषाधिकारी, यू.आई.डी. सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, मुख्यालय जयपुर ने यह स्पष्ट किया है कि
- सभी आयु वर्ग के आधार पूर्व की भांति बनते रहेंगे.
- नये आधार बनाने पर कोई रोक नहीं है.
- कुल लोगों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि 30 सितम्बर के बाद 5 वर्ष से ऊपर आयु के आधार नहीं बनेंगे, जो गलत है.
- ऐसे कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं.
- आम लोग भ्रमित नहीं हो. आधार कार्ड बंद करने संबंधी कोई भी आदेश जारी नहीं किए गए हैं.
Some Important Links
Aadhaar Card Closed News! Release Date | 24 Sep 2022 |
Notification Download | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Our Home | Click Here |
FAQs
[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”Aadhaar Card Closed News! कब जारी की गयी है?” answer-0=”आधार कार्ड क्लोज्ड न्यूज 24 सितम्बर 2022 को जारी की गयी है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Aadhaar Card Closed News! कैसे चेक करे?” answer-1=”आधार कार्ड क्लोज्ड न्यूज को चेक करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर उपलब्ध करवा दिया गया है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”] [saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”क्या आधार कार्ड बंद हो रहे हैं?” answer-0=”नहीं यह आम लोगों द्वारा एक तरह से अफवाह फैलाई जा रही है.” image-0=”” count=”1″ html=”true”]