AAI Assistant Recruitment 2022

AAI Assistant Recruitment 2022: AAI Recruitment 2022, AAI Junior Assistant Senior Assistant Vacancies, Airports Authority of India Recruitment 2022, AAI Senior Assistant Recruitment 2022 भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के नोटिफिकेशन के माध्यम से 156 पदो को भरा जायेगा. एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 को पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

AAI Assistant Recruitment 2022 Notification

The AAI Assistant Jobs 2022 online registration will be open from 1st September 2022 to 30th September 2022. AAI RECRUITMENT 2022 (ADVT. NO. SR / 01 / 2022) एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2022 तक कर सकेंगें. एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे: पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, आवश्यक तिथि, लिंक्स आदि की जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

AAI Assistant Recruitment 2022 Vacancy Details

AAI Recruitment 2022 Notification has been released for 156 Junior Assistant & Senior Assistant Posts. एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के कुल 156 पदों को भरा जायेगा.

Name of Posts No. of Vacancy
Junior Assistant (Fire Service) NE-4 132
Junior Assistant (Office) NE-6 10
Senior Assistant (Accounts) NE-6 13
Senior Assistant (Official Language) NE-6 1
Total 156

AAI Assistant Recruitment 2022 Age Limit

एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गयी है. इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 25 अगस्त 2022 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

AAI Assistant Recruitment 2022 Application Fee

एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जो इस प्रकार है-

  • UR, OBC, and EWS: 1000/-
  • Women/ SC/ ST/ Ex-servicemen candidates/ PWD: Nil
  • Health and hygiene arrangements: Rs. 90/- (Compulsory).

AAI Assistant Recruitment 2022 Educational Qualification

एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों पर अलग-अलग रखी गयी है.

Post Name Educational Qualification
Junior Assistant (Fire Service) NE-4 10th, 12th Pass, Diploma (Relevant Discipline), HMV, LMV Licence
Junior Assistant (Office) NE-4 Graduation With typing Speed of 30 wpm in English or 25 wpm in Hindi
Senior Assistant (Accounts) NE-6 Graduates preferably B.com with Computer training Course of 3 to 6 Months
Senior Assistant (Official Language) NE-6 Degree, PG (Relevant Discipline)

AAI Assistant Recruitment 2022 Salary

एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह Salary निम्न के आनुसार दी जाएगी-

  • Junior Assistant: Rs. 31000 to 92000/-
  • Senior Assistant: Rs. 36000 to 110000/-

AAI Assistant Recruitment 2022 Selection Process

एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 में जूनियर असिस्टेंट (Fire Service) के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा. इसके अतिरिक्त जूनियर असिस्टेंट (Office) के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जाम औए टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. सीनियर असिस्टेंट के लिए अभ्यर्थियों का चयन रिटन और ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा.

  • Computer-Based Test
  • Trade test
  • Documents verification
  • Medical Examination
  • Driving Test
  • Physical Endurance Test.

इसे भी देंखें:

How to Apply for AAI Assistant Recruitment 2022

The application process for Airport Authority of India for various Assistant posts in the organisation is underway. AAI Assistant Recruitment Ke Liye Aavedan Kaise Kare? एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है-
  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद AAI Advt. No. SR/01/2022 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
  • इसके बाद AAI Assistant Recruitment 2022 के Online Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • फिर Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
  • इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
  • फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Important Links

Start Date Online Application Form 1 September 2022
Last Date Online Application Form 30 September 2022
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Join Telegram /WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-0=”एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर बताई गयी है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?” answer-1=”एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2022 तक किये जायेंगें.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा कितनी रखी गयी है?” answer-2=”एएआई असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गयी है.” image-2=”” count=”3″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here