AAI Eastern Region Recruitment 2022

Recently updated on November 2nd, 2022 at 04:55 pm

AAI Eastern Region Recruitment 2022 एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट के पदों पर निकाली भर्ती: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ईस्टर्न रीजन के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इसके अनुसार सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों को भरा जायेगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया असिस्टेंट भर्ती 2022 को पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ईस्टर्न रीजन के पदों पर आवेदक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर 2022 तक कर सकते है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं अन्य सभी जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है.

AAI Eastern Region Recruitment 2022 Notification

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ईस्टर्न रीजन भर्ती 2022 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. यह भर्ती असिस्टेंट के कुल 47 पदों के लिए निकाली गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अक्टूबर से 10 नवंबर 2022 तक किये जायेगें. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ईस्टर्न रीजन भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे बताई गयी है.

AAI Eastern Region Recruitment 2022 Overview

DepartmentAirports Authority of India (AAI)
Post NameJunior Assistant and Senior Assistant
No. of Vacancy47 Post
Advt. No.ER/01/2022
SalaryRs. 36000 to Rs. 92000/- Per Month
Apply Date12 Oct to 10 Nov 2022
Apply ModeOnline Mode
CategoryGovt. Jobs
Official Website@aai.aero

AAI Eastern Region Recruitment 2022 Vacancy Details

  • Senior Assistant (Electronics): 9
  • Senior Assistant (Accounts): 6
  • Junior Assistant (Fire Service): 32

Total Post: 47

AAI Eastern Region Recruitment 2022 Age Limit

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2022 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसमें आयु सीमा की गणना 30 सितंबर 2022 को आधार मानकर की जाएगी. राहत की बात है की आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 30 Years
  • Age Relaxation applicable as per Rules.

AAI Eastern Region Recruitment 2022 Application Fee

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2022 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए रखा गया है, इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.

  • UR / OBC / EWS: Rs. 1000/-
  • SC / ST / PWD / ESM: Nil
  • Payment Mode: Online Mode

AAI Eastern Region Recruitment 2022 Educational Qualification

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न है:

Senior Assistant (Electronics):

  • Diploma in Electronics / Telecommunication / Radio Engineering from a Recognized / Deemed Board / University recognized by Govt. of India.
  • Two (02) years relevant experience in the concerned discipline.

Senior Assistant (Accounts):

  • Graduate preferably B. Com with computer training course of 3 to 6 months.
  • Two (02) years’ relevant experience in the concerned discipline.

Junior Assistant (Fire Service):

  • 10th Pass + 3 years approved regular Diploma in Mechanical/ Automobile / Fire with minimum 50 % marks from a Recognized/ Deemed Board / University recognized by Govt. of India (OR)
  • 12th Pass (Regular Study) with 50 % marks. And
  • Valid Heavy Vehicle Driving License; OR
  • Valid Medium Vehicle License issued at least one year before the date of advertisement i.e. 30.09.2022 OR
  • Valid Light Motor Vehicle License issued at least two years before the date of advertisement i.e. 30.09.2022

AAI Eastern Region Recruitment 2022 Selection Process

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन रिटन टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट या ड्राइविंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस के आधार पर किया जाएगा.

  • Written Examination – Computer Based (Online)
  • Certificate / Document Verification. (applicable for all cadres)
  • Driving Test (For Junior Assistant – Fire Service only)
  • Medical fitness / Physical Measurement Test (For Junior Assistant –Fire Service only)
  • Physical Efficiency Test (For Junior Assistant –Fire Service only)

AAI Eastern Region Recruitment 2022 Physical Efficiency Test

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2022 के लिए फिजिकल क्वालीफिकेशन इस प्रकार रखी गई है. इसके अलावा अधिक जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है. Army TES 49 Course 2022

  • Height: 167 CM for Male and 157 CM for Female
  • Chest: 81 CM Normal for Male (Minimum Expansion 05 CM)
  • Weight: Not less than 45 Kgs
  • 100 Meters Running
  • Rope Climbing
  • Pole Climbing
  • 60 Meter Running with Human Dummy
  • Full Ladder Climbing

AAI Eastern Region Recruitment 2022

  • Online Test will be bilingual i.e. Hindi and English.
  • The computer based / online test will be held in Kolkata / Bhubaneswar / Patna / Raipur / Ranchi / Port Blair / Gangtok.
  • The time duration for Computer Based (Online) Test will be 2 Hrs.
  • No negative marking for incorrect answers.
Nature of QuestionsNo. of MCQMax Marks
Junior Assistant (Fire Service)
Subjects relating to Educational Qualification5050
General Knowledge, General Intelligence, General Aptitude, English5050
Total100100
Senior Assistant
Subjects relating to Educational Qualification7070
General Knowledge, General Intelligence, General Aptitude, English3030
Total100100

How to Apply AAI Eastern Region Recruitment 2022

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें? एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन मोड़ में आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है: Rajasthan CET Syllabus

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
  • फिर AAI Eastern Region Recruitment 2022 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें.
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
  • अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें.
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Some Important Links

Start Date Online Application Form12 October 2022
Last Date Online Application form10 November 2022
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram / WhatsApp GroupClick Here

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”AAI Eastern Region Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-0=”एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”AAI Eastern Region Recruitment 2022 के लिए आवेदन कब तक किये जायेंगें?” answer-1=”एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2022 के लिए आवेदन 12 अक्टूबर से 10 नवंबर 2022 तक किये जायेंगें.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here