AEES Recruitment 2022, Apply Online for 205 TGT, PGT, PRT Teaching Posts

AEES Recruitment 2022: परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसायटी (AEES) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), प्राथमिक शिक्षक (PRT), लाइब्रेरियन, आदि सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन तहत 205 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों को पाने का सपना देख रहे है, वो सभी AEES Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन कर सकेंगे. एईईएस भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मई से 12 जून 2022 तक मान्य होंगे. इस भर्ती की अधिक जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है.

AEES Recruitment 2022 Educational Qualification

Name Of Posts NO. OF Vacancy
PGT 15
TGT 101
PRT 70
PRT (Music) 5
Librarian 8
Prep 6
Total 205 Posts

AEES Recruitment 2022 Application Fee

एईईएस भर्ती 2022 में जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रु तथा एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम / महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क निर्धारित किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा करना होगा.

AEES Recruitment 2022 Age Limit

एईईएस भर्ती 2022 में पीआरटी के पदों पर उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष तथा टीजीटी/ पीजीटी/ लाइब्रेरियन के पदों पर अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी है. इस भर्ती में आरक्षित वर्गो को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

AEES Recruitment 2022 Educational Qualification

एईईएस भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों पर अलग-अलग निर्धारित की गयी है, जो इस प्रकार है-

Name Of Posts Educational Qualification
PGT PG + B.Ed. + CTET Qualified
TGT Graduate + B.Ed. + CTET Qualified
PRT 12th + D. Ed / B. El. Ed/ D. El. Ed + CTET Qualified
PRT (Music) Degree/ Diploma in Music
Librarian Degree/ Diploma in Library Science
Prep 12th + Diploma in Nursery/ Pre School/ D.E. C. Ed/ B.Ed. (Nursery)

AEES Recruitment 2022 Selection Process

एईईएस भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों का चयन निम्न दर्शित प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा-

  • Written Exam
  • Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

AEES Recruitment 2022 Salary

एईईएस भर्ती 2022 के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21,250 रु से 27,500 रु वेतन दिया जाता है. इसके अतिरिक्त वेतन की सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है.

इसे भी देखें: इंडियन एयरफ़ोर्स (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी AFCAT 2/2022 NCC स्पेशल एंट्री

AEES Recruitment 2022 Exam Pattern

  • Negative Marking: 1/4th
  • Time Duration: 2 Hours
  • Mode of Exam: Offline (Objective Type Multiple Choice Exam)
Subject Questions Marks
General English (Qualifying) 10 10
General Hindi (Qualifying) 10 10
Reasoning & Numerical Ability 10 10
Current Affairs 10 10
Teaching Methodology 10 10
Concerned Subject 50 50
Total 100 100

AEES Recruitment 2022 Syllabus

एईईएस भर्ती 2022 की परीक्षा के सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवा दी है. उम्मीदवार सिलेबस के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े.

English / Hindi (अंग्रेजी / हिंदी)

  • शब्दावली
  • मौखिक समझ मार्ग
  • त्रुटि स्पॉट करें
  • रिक्त स्थान भरें
  • विशेषण
  • विलोम शब्द
  • सुधार
  • वर्तनी
  • वाक्य की बनावट
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • व्याकरण
  • समानार्थी / समानार्थी शब्द
  • रास्ता
  • क्रियाएं
  • गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना
  • मुहावरे और वाक्यांश

Current Affairs (सामयिकी)

  • वर्तमान घटनाएं
  • महत्वपूर्ण दिन
  • पुरस्कार
  • खेल
  • अंतरराष्ट्रीय मामले
  • बैंकिंग
  • अर्थव्यवस्था

Reasoning (विचार)

  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • अंकगणित तर्क
  • सिलोजिस्टिक रीजनिंग
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • नंबर रैंकिंग
  • निर्णय लेना
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • मिरर इमेज
  • एम्बेडेड आंकड़े
  • घड़ियां और कैलेंडर
  • व्यवस्था
  • समस्या को सुलझाना
  • क्यूब्स और पासा
  • संख्या श्रृंखला
  • रक्त संबंध
  • दृश्य स्मृति
  • दिशा-निर्देश
  • प्रलय

General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

  • विज्ञान और नवाचार
  • राष्ट्रीय समाचार (वर्तमान)
  • भारतीय संस्कृति
  • भारत का इतिहास
  • राजनीति विज्ञान
  • वैज्ञानिक अवलोकन
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • नए आविष्कार
  • भारत में आर्थिक मुद्दे
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बारे में
  • भारत का भूगोल
  • देश और राजधानियाँ
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे

Mathematics (गणित विषय)

  • बूलियन बीजगणित
  • जटिल आंकड़े
  • पंक्तियों का परिवार
  • गणितीय तर्क
  • डेरिवेटिव के अनुप्रयोग
  • गणितीय अधिष्ठापन
  • शंकु खंड
  • मैट्रिक्स और निर्धारक
  • संभावना
  • त्रिभुज का हल
  • अंतर समीकरण
  • मंडलियां और मंडलियों का परिवार

 Cartesian System of Rectangular Coordinates (आयताकार निर्देशांक की कार्तीय प्रणाली)

  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • अनिश्चितकालीन अभिन्न
  • द्विपद प्रमेय
  • आंकड़े
  • गणितीय अधिष्ठापन
  • द्विघात समीकरण और रैखिक असमानता
  • भेदभाव
  • निश्चित समाकलन
  • घातीय और लघुगणक श्रृंखला
  • त्रिकोणमितीय कार्य
  • कार्य, सीमा और निरंतरता
  • अनुक्रम और श्रृंखला
  • संबंध और कार्य सेट करता है
  • सरल रेखा

AEES Recruitment 2022 Notification

एईईएस भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के लिए आवेदन 21 मई से 12 जून 2022 तक जमा किये जायेंगे. यह भर्ती 205 पदों को भरने के लिए आयोजित की गयी है. एईईएस भर्ती 2022 से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते है.

इसे भी देखें: UPLDB Maitri Recruitment 2022, Apply Online for 2000 Posts

How to Apply AEES Recruitment 2022

एईईएस भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन प्रस्तुत करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है –

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज पर AEES Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Online Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • उसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवश्यक आवेदन शुल्क (यदि हो तो) का भुगतान करना होगा.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Important Links

Start Date Online Application Form 21 May 2022
Last Date Online Application Form 12 June 2022
Exam Date Notified Soon
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Short Notice Click Here
Official Notification Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here

FAQs

  • एईईएस भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

एईईएस भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.

  • एईईएस भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के तहत कितने पदों को भरा जायेगा?

एईईएस भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के तहत 205 पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here