Recently updated on July 19th, 2022 at 03:10 pm
Air Force Agniveer Admit Card 2022: IAF Agniveer Vayu Admit Card 2022, Indian Airforce Agniveer Vayu Exam City / Admit Card 2022, Check Exam Rules & Pattern, IAF Agniveer Admit Card 2022 Update: भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तिथियां और शहर की डिटेल जारी कर दी है. वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवा आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनकी फेज-1 परीक्षा किस दिन है और किस शहर में है. परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से एक से दो दिन पहले agnipathvayu.cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा अन्य जानकारी यहाँ अपडेट की गयी है.
Air Force Agniveer Exam Pattern 2022
(क) विज्ञान विषयों के लिए- ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होगी और इसमें अंग्रेजी, भौतिकी और गणित शामिल होंगे. पेपर 12वीं के सीबीएसई सिलेबस के मुताबिक होगा.
(ख) विज्ञान विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए – ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 45 मिनट होगी और इसमें 12वीं सीबीएसई के अनुसार अंग्रेजी शामिल होगी। रीजनिंग व सामान्य जागरूकता के सवाल होंगे.
(ग) विज्ञान विषय और विज्ञान विषयों के अलावा अन्य- ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 85 मिनट होगी और इसमें शामिल होंगे-
अंग्रेजी, भौतिकी और गणित (10 + 2 सीबीएसई पाठ्यक्रम), रीजनिंग और सामान्य जागरूकता.
(घ) ऑनलाइन परीक्षा के लिए मार्किंग
(1) प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक.
(2) प्रयास न किए गए प्रश्न के लिए शून्य (0) अंक.
(3) प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है. 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा. शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा। एयरफोर्स में अग्निवीरवायु की 3500 भर्तियां होनी हैं.
फेज-1 परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फेज-2 ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. आर्मी अग्निवीर भर्ती- जानें आवेदन प्रक्रिया, पद व योग्यता
Air Force Agniveer Selection Process
चयन प्रक्रिया
इन चरणों में होगा उम्मीदवारों का चयन-:
- ऑनलाइन टेस्ट। (फेज-1 व फेज-2)
- फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT)- 1.6 की दौड़ साढ़े छह मिनट में। 10 पुशअप्स। 10 सिट अप। 20 स्क्वॉट्स.
- मेडिकल टेस्ट.
- अंतरिम चयन सूची- 1 दिसंबर, 2022
- इनरोलमेंट- 11 दिसंबर, 2022
- Check Full Detailed Info Here
Air Force Agniveer Admit Card 2022
Air Force has relased th admit card of Agniveer Recruitment 2022 वायुसेना ने अपने नोटिस में कहा, ‘अग्निवीरवायु भर्ती के अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 24 से 48 घंटे पहले ही डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि अभ्यर्थी परीक्षा देने आसानी से जा सकें, इसके लिए उनकी परीक्षा तिथि और परीक्षा के शहर की डिटेल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.‘
वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए 7,49,899 आवेदन आए थे. परीक्षार्थियों के ऑनलाइन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे. यह हिंदी व इंग्लिश दोनों मीडियम में होगा. अभ्यर्थियों का परीक्षा में नीला या काला पेन व ऑरिजनल आधार कार्ड लाना होगा.
Details On Air Force Agniveer Admit Card 2022
एयर फाॅर्स अग्निवीर एडमिट कार्ड 2022 में निम्न उल्लेखित विवरण होता है. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में दिए गये विवरण के बारे ज्ञात होना आवश्यक है.
- छात्र का नाम
- छात्र के अभिभावक का नाम
- छात्र का आवेदन क्रमांक
- छात्र का विषय
- छात्र का लेवल
- छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर
- छात्र की जन्मतिथि
- छात्र के परीक्षा केंद्र का पता
- परीक्षा का समय
- परीक्षा दिनांक इत्यादि.
इसे भी देखें:
- REET Admit Card 2022
- RSMSSB VDO Mains Cut Off Marks
- SSC Selection Phase X Admit Card
- Rajasthan VDO Result 2022
- UPRVUNL Technician Recruitment
- Indian Oil Recruitment 2022
- India Post GDS Revised Result 2022
- NABARD Recruitment 2022
- Indian Navy Agniveer Recruitment
- ITBP Sub Inspector Recruitment
- Army Technical Syllabus 2022
- Rajasthan PTET Result 2022
- Special BSTC Syllabus 2022
How to Download Air Force Agniveer Admit Card 2022
- चरण 1: सबसे पहले, भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट -agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
- चरण 2: अग्निपथ (अग्निवीर) के लिए इंडियन एयर का होम पेज खोलें.
- चरण 3: अब Air Force Agniveer Admit Card 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: अब लॉग इन वेब पेज खोलें और अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें.
- चरण 5: सबमिट बटन दबाएं.
- चरण 6: कुछ सेकंड के बाद, आपका Air Force Agniveer Admit Card 2022 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्टेप 7: आप इसे सेव कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.
Some Useful Important Links
Agniveer Vayu Admit Card 2022 Link | Click Here |
Official Website | agnipathvayu.cdac.in |
indianairforce.nic.in | |
Join Telegram/ WhatsApp Group | Click Here |
FAQs
भारतीय वायु सेना अग्निवीर टीओडी 2022 की परीक्षा तिथि क्या है?
भारतीय वायु सेना अग्निवीर टीओडी परीक्षा 2022 बहुत जल्द आयोजित की जाएगी।
Air Force Agniveer Admit Card 2022 कब जारी किया जाएगा?
भारतीय वायु सेना अग्निवीर टीओडी प्रवेश पत्र 2022 भारतीय वायु सेना अग्निवीर टीओडी भर्ती 2022 की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किया जाएगा।
क्या मैं केंद्र / स्थान / तिथि / समय में परिवर्तन के लिए अनुरोध कर सकता हूँ?
नहीं, परीक्षा के लिए आवंटित तिथि, समय और स्थान विज्ञापन के नियमों और शर्तों के अनुसार नहीं बदला जा सकता है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मुझे किन विवरणों की आवश्यकता थी?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी।
भारतीय वायु सेना अग्निवीर टीओडी परीक्षा 2022 में कितने प्रश्न होंगे?
परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे।
Air Force Agniveer Admit Card 2022 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक क्या है?
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर टीओडी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट https://careerairforce.nic.in है।
भारतीय वायु सेना अग्निवीर टीओडी भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया क्या है?
पूरी चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा में चयन होना, लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण आदि में शामिल होना शामिल है।
क्या मैं भारतीय वायु सेना अग्निवीर टीओडी परीक्षा 2022 का नाम वार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकता हूं?
नहीं, आप नाम से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।
परीक्षा केंद्र पर Air Force Agniveer Admit Card 2022 के अलावा किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?
उम्मीदवारों को भारतीय वायुसेना अग्निवीर टीओडी परीक्षा केंद्र में जाते समय वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और पासपोर्ट इत्यादि जैसे दस्तावेजों में से कोई एक ले जाना होगा।