Army Public School Recruitment 2022

Army Public School Recruitment 2022: Army Public School Bharti, Army Public School PGT TGT Recruitment, AWES Teacher Bharti Exam 2022, Army Welfare Education Society (AWES) APS Vacancy 2022 आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और प्राइमरी टीचर के खाली पदों को भरने के लिए नवीनतम नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो बहुत समय से आर्मी भर्ती को पाने का सपना देख रहे है, उन सभी के लिए यह सुनहरा अवसर है. उम्मीदवार आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन मोड़ में आवेदन कर सकते है. इसके लिए आवेदन 25 अगस्त से 5 अक्टूबर 2022 तक किये जायेंगें.

आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट OST आयोजित किया जायेगा. इसके एडमिट कार्ड 20 अक्टूबर 2022 को जारी किये जायेंगें. जबकि एग्जाम का आयोजन 5 और 6 नवम्बर को किया जायेगा. आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे: आवश्यक तिथि, लिंक्स, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता आदि की जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

Army Public School Recruitment 2022 Important Dates

All Eligible and Interested candidates can apply online for APS Teacher Recruitment online mode from 25 August 2022 to 5 October 2022.

  • Apply Start25 August 2022
  • Apply Last Date5 October 2022
  • Admit Card20 October 2022
  • Exam Date5 to 6 November 2022
  • Result Declaration Date20 November 2022

Army Public School Recruitment 2022 Application Fee

आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2022 में उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये रखे गये है. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ में करना होगा.

  • UR/ OBC: Rs 500/-
  • SC/ ST: Rs 500/-
  • Payment Mode: Online Mode.

Army Public School Recruitment 2022 Age Limit

आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसमें आयु सीमा की गणना 1 अप्रैल 2023 को आधार मानकर की जाएगी.

  • Fresh Candidates: 40 Years
  • Experience Candidates: 57 Years
  • NCR Schools TGT/ PRT Below: 29 Years
  • NCR Schools PGT Below: 36 Years
  • Age Relaxation Applicable as per Rules.

Army Public School Recruitment 2022 Age Limit

आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गयी है, जो इस प्रकार है-

  • PRT: Graduation + B.Ed/ D.Ed/ JBT (50% Marks)
  • TGT: Graduate in Concerned Subject (50% Marks) + B.Ed (50% Marks)
  • PGT: PG in Concerned Subject (50% Marks) + B.Ed (50% Marks)

Army Public School Recruitment 2022 Selection Process

  • Written Exam
  • Interview
  • Evaluation of Teaching Skills and Computer Proficiency
  • Document Verification
  • Medical Examination

AWES OST 2022 Exam Pattern

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा टीचर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के तहत दो पेपर आयोजित किये जायेंगें.

  • Paper A – General Paper
  • Paper B – Subject Specific

PAPER – A (For PRT)

  • Time limit: 1 hour 30 minutes
  • MM: 80
  • Type of Ques: Multiple Choice Questions
  • No. of Ques: 80

Army Public School Recruitment 2022

PAPER – B (For TGT)

  • Time limit: 2 Hours
  • MM: 120
  • Type of Qs: Multiple Choice Questions
  • No. of Qs: 120

Army Public School Recruitment 2022

PAPER –B (For PGT)

  • Time limit: 2 Hours
  • MM: 120
  • Type of Qs: Multiple Choice Questions
  • No. of Qs: 120

Army Public School Recruitment 2022

इसे भी देंखें:

How to Apply for Army Public School Recruitment 2022

आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड़ में आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है-

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद दिए गये नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढना होगा.
  • फिर Army Public School Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Online Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
  • इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Important Links

Start Date Online Application Form 25 August 2022
Last Date Online Application Form 5 October 2022
Apply Online Registration | Login
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?” answer-0=”आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर बताई गयी है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कब से किये जायेंगे?” answer-1=”आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए आवेदन 25 अगस्त से 5 अक्टूबर 2022 तक किये जायेंगें.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here