ATM Card Bina Paise Kaise Nikale

ATM Card Bina Paise Kaise Nikale, Debit Card Bina ATM Se Paise Kaise Nikale: कई लोग ATM को हमेशा अपने साथ लेकर नही जा सकते है, उन्हें इसके खोने का डर रहता है और आपको पता ही होगा अगर एक बार एटीएम खो जाये, तो पैसे निकालने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले? अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकलवा सकते है. बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे निकालने की सम्पूर्ण प्रोसेस नीचे बताई गयी है.

ATM Card Bina Paise Kaise Nikale

बिना एटीएम के पैसे कैसे निकाले aur पैसे ट्रांसफर कैसे करे, वह भी वक्त था जब एटीएम से पैसा निकालने के लिए डेबिट कार्ड (Cash Withdrawal without ATM card) की जरूरत होती थी. जी हां आपको बता दे की अब ये पुरानी बात हो चुकी है. अगर आप अभी तक उस पुराने तरीके से ही पैसे निकाल रहे हैं, तो अब जरूरत है अपग्रेड होने की. कई बैंक तो काफी पहले से ही बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प (Card less Cash Withdrawal) दे रहे थे, लेकिन अब रिजर्व बैंक ने इसका दायरा बढ़ा दिया है. अब सभी बैंकों को बिना कार्ड के इस्तेमाल के ही पैसे निकालने की सुविधा देने की इजाजत दे दी है.

पैसे निकालने के लिए किस तकनीक का होगा इस्तेमाल?

बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने के लिए रिजर्व बैंक एनपीसीआई, एटीएम नेटवर्क और बैंकों को जल्द ही अलग-अलग निर्देश जारी करेगा. इस सुविधा के लिए एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल किया जाएगा. यूपीआई के जरिए ग्राहकों की पहचान की जाएगी, जबकि ऐसे लेनदेन का निपटान एटीएम नेटवर्क के माध्यम से होगा, इससे बैंकों को भी काफी राहत मिलेगी. आइए जानते हैं कैसे बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकाले जाते हैं.

बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले?

बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है, जिसमें कोई यूपीआई इनेबल्ड ऐप जैसे BHIM, Paytm, GPay, PhonePe आदि होना चाहिए. आइए जानते हैं यूपीआई ऐप की मदद से एटीएम से कैसे निकलेंगे पैसे-

  • सबसे पहले ATM पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनें.
  • उसमें आपको यूपीआई के जरिए पहचान देने का विकल्प (स्टेट बैंक में क्यूआर कैश) दिखेगा.
  • अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप खोलें और सामने दिख रहे QR कोड को स्कैन करें.
  • यूपीआई के जरिए आपका ऑथेंटिकेशन होगा और उसके बाद आप पैसे निकाल पाएंगे.
  • आगे की प्रक्रिया पहले जैसे ही होगी, जिसमें आपको जितने पैसे चाहिए वह रकम डालनी होगी और पैसे निकल आएंगे.

बिना एटीएम कार्ड के ATM मशीन से पैसे निकालने के फायदें

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने के कई फायदें हो सकते है. आज हम आपको CARD LESS CASH सुविधा का इस्तेमाल करना आपके लिए यह कितना फायदेमंद साबित हो सकता है –

  • सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको कहीं भी बाहर जाना हो तो आपक पास में अपना ATM Card रखने की जरुरत नहीं है.
  • अगर आप अपने पास ATM कार्ड नहीं रखेंगे तब इसके गुम जाने या ख़राब हो जाने जैसे परिस्थिति का डर नहीं रहेगा.
  • एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय होने वाले धोखाधड़ी की सम्भावना भी कम हो जाएगी.
  • अक्सर हम एटीएम कार्ड का 4 अंको का पिन भूल जाते है, इस समस्या से भी निजात पा सकेंगे.
  • आजकल होने वाले एटीएम फ्रॉड जैसे ATM कार्ड से छेड़छाड़ या कार्ड की क्लोनिंग जैसी समस्या से भी बचा जा सकता है.
  • Card less cash withdrawal सुविधा से एटीएम मशीन से आप प्रतिदिन 20,000 रूपए निकाल सकेंगे.

Join On WhatsApp and Telegram – by clicking

Our Homepage – by clicking

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here