Bank of Baroda Recruitment 2022

Bank of Baroda Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) द्वारा असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, हेड, नेशनल मैनेजर टेलीकॉलिंग, मैनेजर, प्रेसिडेंट एवं डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के पदों को भरने के लिए का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा जॉब को पाने का सपना देख रहे इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है. बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रस्तुत कर दे. बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी से लेकर 1 फरवरी 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे. बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 की अधिक जानकारी के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.

Bank of Baroda Recruitment 2022 Age Limit

Post Name Age Limit
Head Strategy – Receivables Management 30 – 50 Years
National Manager Tele-calling 34 – 50 Years
Head Project & Process – Receivable Management 35 – 50 Years
National Receivables Manager 40 – 55 Years
Zonal Receivables Manager 35 – 55 Years
Vice President – Strategy Manager 35 – 50 Years
Dy. Vice President – Strategy Manager 30 – 45 Years
Vendor Manager 28 – 45 Years
Compliance Manager
Regional Receivables Manager 30 – 50 Years
MIS Manager 25 – 40 Years
Complaint Manager
Process Manager
Asst. Vice President – Strategy Manager 25 – 35 Years
Area Receivables Manager
Asst. Vice President -Acquisition & Relation Ship Management As Per Norms

Bank of Baroda Recruitment 2022 Eligibility Criteria

इस भर्ती के लिए योग्यता और अनुभव की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ निचे दी गयी है-

Cash Management Department 

शैक्षिक योग्यता और अनुभव:-

असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट – अधिग्रहण और संबंध प्रबंधन – स्नातक (किसी भी विषय में) और स्नातकोत्तर डिग्री / प्रबंधन में डिप्लोमा (न्यूनतम 2 वर्ष के पाठ्यक्रमका अनुभव) / सीए. न्यूनतम 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट – प्रोडक्ट मैनेजर – बी.ई. / बी. टेक / एमसीए / सीए / एमबीए / बिजनेस में पीजी डिप्लोमा और न्यूनतम 5 साल के कार्य अनुभव होना चाहिये.

Receivables Management Department

शैक्षिक योग्यता:-

सभी पदों के लिए – बैंक ऑफ बड़ौदा में सभी पदों के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) होनी आवश्यक है. यह भी देखे: BPNL Recruitment 2022: Apply Online Form For 7875 Posts

Bank of Baroda Recruitment 2022 Details

Post No. of vacancy
Assistant Vice President – Acquisition & Relationship Management 50
Assistant Vice President – Product Manager 03
Head Strategy – Receivables Management, Retail, MSME, Agree Loans 01
National Manager Tele-calling 01
Head Project & Process – Receivable Management 01
National Receivables Manager 03
Zonal Receivables Manager 21
Vice President – Strategy Manager 03
Dy. Vice President – Strategy Manager 03
Vendor Manager 03
Compliance Manager 01
MIS Manager 04
Complaint Manager 01
Process Manager 04
Asst. Vice President – Strategy Manager 01
Area Receivables Manager 50
Regional Receivables Manager 48
Total 198

Bank of Baroda Recruitment 2022 Selection Process

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 के चयन के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदनों से साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. इस भर्ती के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार या व्यक्तितत्व परीक्षण के बाद अंतिम सूची बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है. यह भी देखें: Indian Army MTS LDC Recruitment 2022 – Apply For MTS/LDC Posts

 

How to apply online for Bank of Baroda Recruitment 2022

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज की स्क्रीन के शीर्ष पर दिखाई देने वाले “करियर” के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
  • उसके बाद उम्मीदवार इस भर्ती की प्रोसेस पर क्लिक कर दे.
  • उसके बाद उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
  • उसके बाद उम्मीदवार से आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे.
  • अंत में उम्मीदवार इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल ले,कभी भी भविष्य में आवश्यकता होने पर इसका आप उपयोग कर पाएंगे.

Bank of Baroda Recruitment 2022 Application Fees

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ता है. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है-

Category Application Fees
General/EWS and OBC 600/-Rs.
SC/ST/PWD and Female 100/-Rs.

Bank of Baroda Recruitment 2022 Important Links

Start Date Online Application 12 January 2022
Last Date Online Application 1 February 2022
Organization Name Bank of Baroda
Application Mode Online
Official Notification
Notification 1
Notification 2
Official Website Click Here
Join Telegram/ Whatsapp Group Click Here

Bank of Baroda Recruitment 2022 FAQS

प्रश्न: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 के लिए आवेदन 12 जनवरी से 1 फरवरी 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे.

प्रश्न: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 के अनुसार कितने पदों को भरने की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है?

उत्तर: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 के तहत 198 खाली पदों को भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

प्रश्न: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे प्रस्तुत करे?

उत्तर: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.

यह भी देखें: 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here