BECIL Recruitment Online Form 2022, Apply Online for 86 Posts

Recently updated on April 26th, 2022 at 05:04 pm

BECIL Recruitment Online Form 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने विभिन्न पदों को भरने के लिए भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत 86 पदों को भरा जायेगा. बेसिल भर्ती 2022 को पाने का सपना देख रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. बेसिल भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन प्रस्तुत करना होगा. बेसिल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल से 21 अप्रैल 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे.

बेसिल भर्ती 2022 की अधिक जानकारी जैसे – पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, आवश्यक तिथि आदि की जानकारी जानने के लिए योग्य उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है.

BECIL Recruitment Online Form 2022 Details

Name Of Posts No. OF Vacancy
MTR (Medical Record Technician) 34 Posts
Cashier 6 Posts
Senior Mechanic 1 Post
Technical Assistant / Technician 41 Posts
Radiographic Technician Gr. II 1 Post
Lab Attendant Gr. II 3 Posts
Total Posts 86 Posts

BECIL Recruitment Online Form 2022 Educational Qualifications

बेसिल भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गयी है, जो इस प्रकार है –

Lab Attendant: योग्य उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/ डिप्लोमा पास होना चाहिए.

Cashier: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में डिग्री होनी चाहिए.

Senior Mechanic: योग्य उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 10 वीं / आईटीआई / डिप्लोमा होना चाहिए.

Other Posts: योग्य उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से बीएससी / कक्षा 12 वीं / डिप्लोमा होना चाहिए.

BECIL Recruitment Online Form 2022 Age Limit

बेसिल भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रस्तुत करने वाले योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गयी है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे तालिका में दी गयी है-

Post Name Age Limit
MTR (Medical Record Technician) Between 18 to 30 Years
Technical Assistant/Technician (Anesthesia/Operation Theatre) Between 25 to 35 Years
Lab Attendant Gr-II Between 18 to 27 Years
Cashier Between 21 to 30 years
Radiographic Technician Grade-1 Between 21 to 35 Years
Senior Mechanic (A/C&R) Between 18 to 40 years

BECIL Recruitment Online Form 2022 Salary

बेसिल भर्ती 2022 के लिए चयनित योग्य उम्मीदवारों को निम्न के आधार पर प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा-

Post Name Salary
MTR (Medical Record Technician) Rs.23,550 Per Month
Technical Assistant/Technician (Anesthesia/Operation Theatre) Rs.33,450 Per Month

 

Lab Attendant Gr-II Rs 19,900 Per Month
Cashier Rs.23,550 Per Month
Radiographic Technician Grade-1 Rs 33,450 Per Month
Senior Mechanic (A/C&R) Rs.23,550 Per Month

BECIL Recruitment Online Form 2022 Application Fees

बेसिल भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती (BECIL Recruitment Online Form 2022) के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है-

Category Application Fee
General Rs.750/- (Extra Rs.500/- for each Additional Post)
OBC Rs.750/- (Extra Rs.500/- for each Additional Post)
SC/ST Rs.450/- (Extra Rs.300/- for each Additional Post)
Ex-Servicemen Rs.750/- (Extra Rs.500/- for each Additional Post)
Female Rs.750/- (Extra Rs.500/- for each Additional Post)
EWS/PH Rs.450/- (Extra Rs.300/- for each Additional Post)

How to Apply BECIL Recruitment Online Form 2022

बेसिल भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार निम्न स्टेपो का पालन करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है –

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज पर “BECIL Recruitment Online Form 2022” के लिंक पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद “Online Apply” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है.
  • उसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दे.
  • उसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क (यदि हो तो) का भुगतान करना है.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे.
  • अंत में भविष्य के सन्दर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Important Links

Start Date Online Application Form 2 April 2022
Last Date Online Application Form 21 April 2022
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Join Telegram/ WhatsApp Group Click Here

FAQs

प्रश्न: बेसिल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे प्रस्तुत करे?

उत्तर: बेसिल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.

प्रश्न: बेसिल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

उत्तर: बेसिल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल से 21 अप्रैल 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे.

प्रश्न: बेसिल भर्ती 2022 के तहत कितने पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है?

उत्तर: बेसिल भर्ती 2022 के लिए 86 पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here