Bina internet paise transfer krne ka trika

Bina internet paise transfer krne ka trika अब बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे पैसे ट्रांसफर: हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही अच्छी सर्विस लेके आये है. अब आप बिना इंटरनेट के भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है. जी हां आपको बता दे की अब पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यता नही पड़ेगी. आपका नेट बंद हो जाता है, तो भी आप पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते है. बिना इंटनेट के पैसे ट्रांसफर करने के तकनीक जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े.

Bina internet paise transfer krne ka trika

आज के युग में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) से तो हर कोई वाकिफ होगा. आजकल आपके पास बिना कैश भी खरीदारी करने की सुविधा मौजूद है. अधिकतर लोग आज ऑनलाइन पेमेंट को ही ज्यादा पसंद करते हैं. ये ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका है, जिसके माध्यम से आप बड़ी से बड़ी रकम का भी भुगतान कर सकते हैं. इस बात की तो आप को जानकारी होगी ही की इंटरनेट बैंकिंग या अन्य ऑनलाइन एप्प के माध्यम से होने वाली पेमेंट आप इंटरनेट की मदद से ही कर सकते हैं.

अगर किसी कारण से आपका इंटरनेट बंद हो जाये, तो आपका काम अटक जाता है, जिन जगहों पर इंटरनेट नहीं होता वहां आप को बिना इंटरनेट पैसे ट्रांसफर/ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने में दिक्कत हो सकती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए इस नई सुविधा की शुरुआत की गयी है, जिसके माध्यम से आप अब बिना इंटरनेट के भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

बिना इंटरनेट पैसे ट्रांसफर करने का तारिका

Bina internet paise transfer krne ka trika अब बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे पैसे ट्रांसफर

बिना इंटनेट के पैसे भेजने के लिए आप निम्न निर्देशों का पालन करे-

  • सबसे पहले आप अपने फोन के डायलर को ओपन करें.
  • अब उसमें *99# डायल करें और कोल के बटन पर टैप करें.
  • इसके बाद आपके सामने कई सारे विकल्प के साथ Menu दिखाई देगा.
  • इसमें आपको Send Money का विकल्प दिखाई देगा. इस पर टैप करने के लिए आप 1 को प्रेस करें और Send कर दें.
  • अब कई विकल्प आएँगे इसमें आपको उन विकल्प को चुनना है, जिससे आप पैसा भेजना चाहते है (उदाहरण के लिए जैसे आपके पास पैसे भेजने वाले के मोबाइल नम्बर है तो आप 1 को सलेक्ट करें).
  • फिर यह आपको उसके Mobile Number डालने है.
  • इसके बाद जितने पैसे भेजने है उसे लिखें और “Send” पर टैप कर दें.
  • फिर पेमेंट को लेकर कोई Remark लिखना है.
  • इसके बाद Transaction को कम्प्लीट करने के लिए अपना UPI PIN डालें.
  • अब बिना इंटरनेट के ही पैसे भेज दिए जाएँगे.

बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करते समय इन बातों का रखें ध्यान-

इस बात का ध्यान रखें की आप को बिना इंटरनेट पैसे ट्रांसफर करने के लिए अपना वही पंजीकृत नंबर का इस्तेमाल करना होगा, जो आप के यूपीआई आईडी से जुड़ा हुआ है. इसके साथ ही जो नंबर आप के बैंक खाते में भी पंजीकृत हो. अन्यथा आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते.

ऐसी ही और भी सरकारी व गैर-सरकारी योजनाओं की सुचना पाने के लिए हमारी वेबसाइट को acchitaiyari.com बुकमार्क और Telegram पर ज्वाइन जरूर करें.

UPI को Disable कैसे करें?

आप *99# का इस्तेमाल करके भी अपने UPI को डिसेबल कर सकते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here