BSF Water Wing Recruitment 2022

BSF Water Wing Recruitment 2022 बीएसएफ वाटर विंग भर्ती दसवीं बारहवीं पास ऐसे करें आवेदन: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने SI (Master, Engine Driver, Workshop), HC (Master, Engine Driver, Workshop), Constable (Crew) के कुल 281 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 30 मई से ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन कर सकते है. बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जून 2022 तक जारी रहेंगे. इस भर्ती से सम्बन्धित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

BSF Water Wing Recruitment 2022 Vacancy Details

Post Name Details  No. Of Posts
SI (Master) 8
SI (Engine Driver) 6
SI (Workshop) 2
HC (Master) 52
HC (Engine Driver) 64
HC (Workshop) 19
Constable (Crew) 130
Total 281

BSF Water Wing Recruitment 2022 Educational Qualification

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न के आधार पर निर्धारित की गयी है-

Post Name Education Qualification
SI (Master) 12th Pass + Master Certificate
SI (Engine Driver) 12th Pass + Engine Driver Certificate (1st Class)
SI (Workshop) Diploma/ Degree in Mechanical Engineer
HC (Master) 10th Pass + Serang Certificate
HC (Engine Driver) 10th Pass + Engine Driver Certificate (2nd Class)
HC (Workshop) ITI in the Related Field
Constable (Crew) 10th Pass + 1 Yrs Exp of Boat + Swimming

BSF Water Wing Recruitment 2022 Age Limit

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गयी है, जो इस प्रकार है-

Post Name Age Limit
SI (Master) 22 to 28 Years
SI (Engine Driver) 22 to 28 Years
SI (Workshop) 20 to 25 Years
HC (Master) 20 to 25 Years
HC (Engine Driver) 20 to 25 Years
HC (Workshop) 20 to 25 Years
Constable (Crew) 20 to 25 Years

BSF Water Wing Recruitment 2022 Application Fee

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 में जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस (ग्रुप बी पोस्ट) के वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रु, जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस (ग्रुप सी पोस्ट) के पदों के लिए 100 रु एससी/ एसटी/ ईएसएम/ बीएसएफ कर्मचारी के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा किया जाना चाहिए.

BSF Water Wing Recruitment 2022 Selection Process

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा-

  • Written Exam
  • Skill Test
  • Physical Efficiency and Measurement Test (PE&MT)
  • Document Verification
  • Medical Examination

BSF Water Wing Recruitment 2022 Syllabus & Exam Pattern

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 की लिखित परीक्षा के लिए सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से दी गयी है. उम्मीदवार सिलेबस को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है

General Hindi/English (सामान्य हिंदी /अंग्रेजी)

  • सही अंग्रेजी समझने की क्षमता
  • वर्तनी
  • व्याकरण
  • वाक्य की बनावट
  • समानार्थी शब्द
  • बुनियादी समझ और लिखने की क्षमता
  • त्रुटि पहचान
  • रिक्त स्थान भरें
  • विलोम शब्द
  • वाक्य पूरा करना
  • वाक्यांश और शब्दों के मुहावरेदार प्रयोग
  • शब्दावली

General Awareness/ General Knowledge (सामान्य जागरूकता / सामान्य ज्ञान)

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं का ज्ञान
  • उनके वैज्ञानिक पहलुओं में अनुभव
  • इतिहास
  • भूगोल
  • हिमाचल प्रदेश का सामाजिक-आर्थिक विकास
  • भारत का आधुनिक इतिहास (1857 के बाद से), भारतीय संस्कृति, भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत का भूगोल

Elementary Mathematics (प्राथमिक गणित)

  • संख्या प्रणाली
  • अनुपात और अनुपात
  • प्रतिशत
  • सरलीकरण
  • दशमलव
  • भिन्न
  • एल.सी.एम., एच.सी.
  • औसत
  • कार्य समय
  • समय और दूरी
  • टेबल और ग्राफ
  • लाभ हानि
  • छूट
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • क्षेत्रमिति

Aptitude (कौशल)

  • संबंध अवधारणा
  • अंकगणितीय गणना
  • विश्लेषणात्मक कार्य
  • उपमा
  • समानताएं और भेद
  • समस्या को सुलझाना
  • वेन डायग्राम

BSF Water Wing Recruitment 2022 Exam Pattern

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 की लिखित परीक्षा 100 अंको की होती है, जिसमे प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है. इस परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको 1 घंटा 20 मिनट का समय दिया जाता है.

Topic Total Marks Total Ques Time Duration
Reasoning  25 25 120 min
Numerical Aptitude 25 25
General Awareness 25 25
Hindi/ English Language 25 25
TOTAL 100 100

BSF Water Wing Recruitment 2022 Notification

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के लिए आवेदन 30 मई से 28 जून 2022 तक जमा किये जायेंगे. यह भर्ती 281 पदों को भरने के लिए आयोजित की गयी है. इस भर्ती से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी उम्मीदवार शॉर्ट नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते है, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

How to Apply Online for BSF Water Wing Recruitment 2022

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन प्रस्तुत करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है –

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज पर BSF Water Wing Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Online Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • उसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवश्यक आवेदन शुल्क (यदि हो तो) का भुगतान करना होगा.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

BSF Water Wing Important Links

Start Date BSF Water Wing Recruitment: 30 May 2022
Last Date Online Application Form: 28 June 2022
BSF Water Wing Official Notification
BSF Water Wing Apply Online
BSF Water Wing Official Website
BSF Water Wing Short Notification
Join WhatsApp Group
BSF Water Wing Important Links

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here