CISF CONSTABLE GD RECRUITMENT 2022: CISF Head Constable Recruitment 2022 PDF, CISF Bharti 2022 Check Last Date, CISF Sports Quota Recruitment 2022, CISF Jobs Qualifications नई दिल्ली में केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल जेनरल ड्यूटी (जीडी) के खाली पदों को भरने के लिए इन पदों की भर्ती से जुडा एक नोटिफिकेशन जारी किया है. CISE के द्वारा जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार 249 हेड कांस्टेबल जीडी (HEAD CONSTABLE GD) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गये है. इन पदों के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, जिन्होंने 12वीं कक्षा पास की है. इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी आप यहाँ पर पढ़ सकते हैं.
Table of Contents
CISF CONSTABLE GD RECRUITMENT 2022 DETAILS
सभी भारतवासी युवा जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहे है वो इस सुनहरे अवसर को जाने न दे और समय रहते आवेदन पत्र को भर दे. ये भर्तिया खेल कोटे (SPORTS QUOTA JOBS) के तहत की जाएगी. नई दिल्ली में CISF की ओर से निकाली गयी जीडी हेड कांस्टेबल वैकेंसी 2021 (CONSTABLE GD RECRUITMENT) के लिए सभी उम्मीदवारो को सूचित किया जाता है की इस भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022, शाम 5 बजे तक की है.
CISF CONSTABLE APPLICATION FEES
|
|
CISF CONSTABLE IMPORTANT DATES
|
|
CISF CONSTABLE AGE LIMIT
|
|
CISF CONSTABLE PHYSICAL CRITERIAHeight (for All Candidates):
Chest (For All Candidates):
Height (for ST Candidates):
Chest (for ST Candidates):
Weight:
WHO CAN APPLY FOR CISF CONSTABLE JOB 2022इस भर्ती के लिए आवेदन वही कर सकता है जो मान्यता प्राप्त 12वीं कक्षा की परीक्षा कर चुके युवा व जिस खेल के तहत आवेदन किया हो वो स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर खेला गया हो. इस भर्ती हेतु आवेदकों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए. HOW TO APPLY CISF CONSTABLE RECRUITMENT 2022HEAD CONSTABLE GD खाली पदों की भर्ती से जुड़े नोटिफिकेशन को आप CISF की वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर पढ़ सकते है. इस भर्ती के नोटिफिकेशन के नीचे ही एप्लीकेशन फॉर्म भी दिया होगा. जिसे इच्छुक उम्मीदवारों को भरना होगा. उम्मीदवार फॉर्म भरने के बाद 100 रुपए के पोस्टल ऑर्डर या एसबीआई डीडी को 100 रुपए नोटिफिकेशन पर दिए पत्ते पर भेज दे. एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नही देना पड़ेगा. CISF CONSTABLE SELECTION PROCESSइस भर्ती के लिए उम्मीदवारों द्वारा भरे गये फॉर्म के आधार पर आवेदकों को शोर्टलिस्ट किया जाएगा. उम्मीदवारों को फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जाएगा. जो भी उम्मीदवार PST टेस्ट को पास करेंगे, उन्ही के डॉक्यूमेंट की जाँच होगी. इसके बाद ट्रायल टेस्ट और प्रोफीशिएन्सी टेस्ट का आयोजन होगा और फ़ाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी. इस फाइनल मेरिट लिस्ट में जिनका नाम होगा उनका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें- Click Here JOB PROFILE OF CISF CONSTABLE GDकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CISF) में कांस्टेबल की भूमिका, CISF में कांस्टेबल की जॉब प्रोफाइल में शामिल हैं:
|
CISF CONSTABLE VACANCIES |
|
Post Name | Total |
Head Constable (General Duty) | 249 |
CISF CONSTABLE GD RECRUITMENT 2022 IMPORTANT LINKS
FAQs
CISF Constable GD Vacancy 2022 आवेदन करने की अन्तिम तिथि क्या है?
31.3.2022