Coal India Limited Recruitment 2022 Apply Online

Coal India Limited Recruitment 2022 (CIL Job Drive): Detailed Advertisement for Recruitment of Management Trainees through Computer Based Test (CBT) – 2022 कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 8 जुलाई से 7 अगस्त 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट Coalindia.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि रिक्तियों के लिए पंजीकरण / आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2022 है. इस भर्ती अभियान में कुल 481 रिक्त पदों को भरा जायेगा. इस भर्ती की सभी जानकारियां यहाँ पर बताई गयी है:

Coal India Limited Recruitment 2022 Online Form Details

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 की सभी जानकारियां यहाँ पर मिलेगी जैसे की – CIL Recruitment 2022 Notification Out, Overview, Vacancy Details, Important Dates, Educational Qualification, Application Fee, Age Limit, Salary, Selection Process, Exam Pattern,  Syllabus, How to Apply For Coal India Limited Bharti 2022, Important Links, FAQs आदि. इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाऊनलोड करने का सीधा लिंक नीचे उपलब्ध करवाया गया है.

Coal India Limited Recruitment 2022 Notification Out

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवारों का इन्तजार अब खत्म हो चूका है. कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है. इस भर्ती में मैनजमेंट ट्रेनी के 481 पदों पर भर्ती का आयोजन किया गया है. इस भर्ती के सभी चरणों की जानकारी अब यहाँ पर उपलब्ध करवा दी गयी है. अभ्यर्थी अब कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं. अच्छा तो इससे अधिक जानकारी यहाँ नीचे दी गयी है नीचे जायें.

Coal India MT Notification 2022 Application Fees

Gen/OBC रु 1000/- plus applicable GST – रु 180/- totaling रु 1180/- (Rupees One Thousand One Hundred Eighty only). तथा SC/ST PWD/ESM उम्मीदवारों / कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

Coal India Limited Recruitment 2022 Age Limit

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसमें आयु सीमा की गणना 31 मई 2022 को आधार मानकर की जाएगी. इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट दी गयी है.

Coal India Limited Vacancy Salary

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए चुने गये अभ्यर्थियों को प्रतिमाह सैलरी 50000 रु से 160000 रु दी जाएगी. इस सरकारी भर्ती के लिए सैलरी की अधिक जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.

Coal India Management Trainee Recruitment 2022 Overview

Name of the Organization Coal India Limited (CIL)
Conducting Board CIL Careers Org
Name of the Posts CIL Management Trainee
Total No. of Posts 481
Apply Mode Online
Exam Name CIL MT Jobs Notification 2022 Pdf
Job Location Anywhere in India
Post Category Govt Jobs
Official Website www.coalindia.in

Coal India Limited Recruitment 2022 Vacancy Details

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 में 481 पदों पर भर्ती का आयोजन किया गया है.

Name Of The Discipline UR EWS SC ST OBC Total Vacancy
Personnel & HR 60 14 20 8 36 138
Environment 30 7 10 5 16 68
Materials
Management
53 11 14 8 29 115
Marketing &
Sales
10 2 2 3 17
Community
Development
33 8 11 6 21 79
Legal 21 5 8 6 14 54
Public Relations 3 1 2 6
Company
Secretary
3 1 4
Total 213 47 65 34 122 481

Coal India Limited Recruitment 2022 Important Dates

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियों को जारी कर दिया गया है. सभी उम्मीदवार कोल इंडिया लिमिटेड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म तिथियों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन का समय तय कर सकते हैं –

  • CIL Recruitment 2022 Notification: 1 July 2022
  • CIL Apply Online Start Date: 8 July 2022
  • CIL Apply Online Last Date: 7 August 2022

Coal India Limited Jobs 2022 Educational Qualification

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता निम्न होनी आवश्यक है:

Name Of The Discipline Educational Qualification
Personnel & HR Graduates with minimum 60% marks
Environment Degree in Environmental Engineering with a minimum of 60% marks
Materials Management Engineering Degree in Electrical or Mechanical Engineering with 2 years, with a minimum of 60% marks.
Marketing & Sales Recognized Degree with 2 years with minimum 60% marks.
Community Development Minimum 2 years full-time Post Graduate Degree or Post-Graduate Diploma with minimum 60% marks.
Legal Graduate in Law of 3 years / 5 years duration from recognized University/Institute with minimum 60% marks. 
Public Relations Post Graduate Degree/ Post-Graduate Diploma (Full time courses) in Journalism/ Mass Communication/ Public Relations from a recognized University with a minimum of 60% marks
Company Secretary Graduate in any discipline from a recognized University/Institute having acquired Company Secretary Qualification with Associate/Fellow membership of ICSI

Coal India Limited Recruitment 2022 Selection Process

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन पत्र की जांच के बाद संगठन उम्मीदवारों को उनके ‘गेट परीक्षा 2022’ में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर पद के लिए शॉर्टलिस्ट करेगा. GATE 2022 परीक्षा के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए 1:3 के अनुपात में विषयवार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

Coal India Limited Recruitment 2022 Exam Pattern

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 में अभ्यर्थियों के लिए गेट परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. यह परीक्षा 100 अंको की होती है. इसे पूरा करने के लिए आपको 180 मिनट यानि 3 घंटे दिए जाते है. इसकी विस्तृत जानकारी नीचे तालिका में दी गयी है.

S. No Subject No. of Question Marks
Paper 1 General Knowledge/Awareness 25 25
Reasoning 25 25
Numerical Ability 25 25
General English 25 25
Paper 2 Professional Knowledge (Discipline related) 100 100

इसे भी देखें:

Coal India Limited Recruitment 2022 Syllabus

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 की परीक्षा में शामिल किये गये सभी विषयों की विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है. सिलेबस को जानने के लिए अभ्यर्थी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

Civil Syllabus (नागरिक)

  • सिविल इंजीनियरिंग सामग्री
  • संरचना का डिजाइन
  • ब्रिज इंजीनियरिंग
  • परिवहन इंजीनियरिंग
  • ब्रिज आर्किटेक्चर
  • जल विज्ञान
  • यंत्र विज्ञान अभियांत्रिकी
  • संरचनात्मक विश्लेषण के तत्व
  • सामग्री की ताकत
  • सर्वेक्षण
  • भू-तकनीकी इंजीनियरिंग के तत्व
  • प्रबलित कंक्रीट संरचनाएं
  • पुल अधिरचना
  • तरल यांत्रिकी
  • इस्पात संरचनाएं

Electronics & Telecommunication Syllabus (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार)

  • विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक माप
  • विश्लेषणात्मक, ऑप्टिकल इंस्ट्रुमेंटेशन
  • सिग्नल, सिस्टम और संचार
  • डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
  • नियंत्रण प्रणाली और प्रक्रिया नियंत्रण
  • सर्किट और मापन प्रणाली की मूल बातें
  • एनालॉग इलेक्ट्रॉनिक्स
  • ट्रांसड्यूसर, मैकेनिकल मापन और औद्योगिक इंस्ट्रुमेंटेशन
  • इसे भी देखें: RRB Group D Syllabus

Computer Science Syllabus (कंप्यूटर विज्ञान)

  • प्रोग्रामिंग और डेटा संरचनाएं
  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • कंप्यूटर संगठन और वास्तुकला
  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • वेब टेक्नोलॉजीज
  • एल्गोरिदम
  • डेटाबेस
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • डिजिटल तर्क
  • सूचना प्रणाली और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि
  • इसे भी देखें: MPSC Syllabus

Information Technology Syllabus (सूचान प्रौद्योगिकी)

  • कंप्यूटर बुनियादी बातों और प्रोग्रामिंग
  • रिलेश्नल डाटाबेस मेनेजमेन्ट सिस्टम
  • डेटा संचार और नेटवर्क
  • सूचना और नेटवर्क सुरक्षा
  • लिनक्स सिस्टम प्रशासन
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • भारत में साइबर कानून

Coal India Ltd Electrical Syllabus (विद्युतीय)

  • नियंत्रण प्रणाली
  • विद्युत ऊर्जा का उपयोग
  • पावर सिस्टम सुरक्षा
  • नेटवर्क विश्लेषण
  • विद्युत चुम्बकीय सिद्धांत
  • एनालॉग और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
  • विद्युत उपकरण
  • विद्युत मशीनें
  • स्विच गियर और सुरक्षा
  • पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइव
  • शक्ति तंत्र
  • पावर सिस्टम विश्लेषण और नियंत्रण
  • इसे भी देखें: Special BSTC Syllabus

General Awareness Syllabus (सामान्य जागरूकता)

  • इतिहास
  • भूगोल
  • महत्वपूर्ण वित्तीय और आर्थिक समाचार
  • अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • समसामयिक घटनाओं का ज्ञान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • संस्कृति
  • खेल
  • सामान्य राजनीति
  • देश और राजधानियाँ
  • करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त
  • बजट और पंचवर्षीय योजनाएं
  • विज्ञान – आविष्कार और खोज

Quantitative Aptitude Syllabus (मात्रात्मक रूझान)

  • सरलीकरण
  • लाभ और हानि
  • समय और दूरी
  • कार्य समय
  • पाइप और सिस्टर्न
  • उम्र पर समस्याएं
  • औसत
  • नावें और धाराएँ
  • रुचि
  • प्रतिशत
  • डेटा इंटरप्रिटेशन आदि

Coal India Limited Reasoning Syllabus (विचार)

  • चित्रा वर्गीकरण
  • संबंध अवधारणाएं
  • प्रलय
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • समस्या को सुलझाना
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • विश्लेषण
  • दृश्य स्मृति
  • निर्णय लेना
  • समानताएं और भेद
  • इसे भी देखें: Indian Army Agniveer Syllabus

Personnel and HR Syllabus (कार्मिक और मानव संसाधन)

  • भर्ती और चयन
  • पुरस्कार और मान्यता
  • औद्योगिक संबंध
  • मानव संसाधन विकास: रणनीतियाँ और प्रणालियाँ
  • व्यापार नीति और रणनीतिक विश्लेषण
  • अंतरराष्ट्रीय विश्लेषण
  • व्यापार नीति और रणनीतिक विश्लेषण
  • शिकायत और संघर्ष प्रबंधन
  • प्रदर्शन प्रबंधन और मूल्यांकन

Mechanical Syllabus (यांत्रिक)

  • उद्योग सुरक्षा
  • ऊर्जा सरंक्षण
  • यंत्र विज्ञान अभियांत्रिकी
  • प्रबंधन सूचना प्रणाली
  • धातू कि ढलाई
  • सूची नियंत्रण
  • उत्पादन योजना और नियंत्रण
  • कंप्यूटर एकीकृत विनिर्माण डिजाइन
  • अभियांत्रिकी सामग्रियाँ
  • सामग्री की ताकत
  • इसे भी देखें: History Question and Answer in Hindi

Mining Syllabus (खुदाई)

  • भूमि की नाप
  • चित्रकला
  • इंजीनियरिंग ग्राफिक्स
  • खनन का परिचय
  • खनन अभ्यास
  • बुनियादी कंप्यूटर कौशल
  • यू / जी धातुई खनन
  • भूतल खनन
  • व्यावहारिक विज्ञान
  • व्यावहारिक गणित
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की मूल बातें (खुदाई)
  • खनन भूविज्ञान
  • यांत्रिक प्रौद्योगिकी (खनन)
  • भूमिगत खानों में औद्योगिक प्रशिक्षण (मॉड्यूल I)
  • खान पर्यावरण अभियांत्रिकी
  • कोयला खनन
  • खानों में ब्लास्टिंग तकनीक
  • खान सर्वेक्षण अभ्यास
  • खनन में कंप्यूटर अनुप्रयोग
  • CASP
  • खान विधान और सामान्य सुरक्षा
  • रॉक मैकेनिक्स और ग्राउंड कंट्रोल
  • बुनियादी प्रबंधन कौशल और भारतीय संविधान
  • खनिज वसूली
  • मेरा मशीनरी
  • इसे भी देखें: Most Important GK One Line Questions

Finance & Accounts Syllabus (वित्त और लेखा)

  • वित्तीय लेखांकन
  • लेखा परीक्षा
  • लागत और प्रबंधन लेखांकन
  • वित्तीय प्रबंधन
  • व्यापार और कॉर्पोरेट कानून
  • अप्रत्यक्ष कर कानून
  • आयकर कानून
  • व्यापार सांख्यिकी और डाटा प्रोसेसिंग
  • बैंकिंग और वित्तीय संस्थान

इसे भी देखे:

How to Apply for Coal India Limited Recruitment 2022

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के आवेदन पत्र को ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करवाना होगा. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ई-मित्र, या घरेलू कंप्यूटर का सहारा ले सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके लिए यहाँ निचे चरणों में बताया गया है –

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है.
  • इसके बाद आपको रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करना होगा.
  • यहां आपको Coal India Limited Recruitment 2022 Apply Online लिंक दिखाई देगा.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा.
  • इसमें आपको मांगी गयी महत्वपूर्ण जानकारी सही से भरनी होगी. इसके साथ ही निर्धारित आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
  • आवेदन पत्र भरने और सबमिट करने के बाद आपको आवेदन शुल्क (यदि है तो) का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
  • अंत में आप अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

Important Links

Start Date  Online Application Form 8 July 2022
Last Date Online Application Form 7 August 2022
Apply Online Click Here
CIL Official Notification Click Here
CIL Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here

FAQs

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2022 है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here