Courses after 12th

Courses after 12th for Science, Commerce and Arts 2022-23: 12th पास के लिए विभिन्न कोर्स एवं सरकारी नौकरी, स्टूडेंट्स जो 12th पास कर चुके है, उनका अब सपना है कि वे कोई कोर्स या जॉब या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करे. आइये दोस्तों आज हम आपको बताते है की 12th के बाद विद्यार्थी को क्या करना है.

जब स्टूडेंट्स 12th पास करते है तब उनके जहन में बहुत सारे प्रश्न होते है. करियर सम्बंधित कि ऐसा कौन-सा कोर्स करे, जिससे बेहतर करियर तैयार हो. अगर देखा जाए तो यह समस्या उतनी मुश्किल नहीं है, जितना हम सोचते है. क्योकि कोर्स सिलेक्शन एक ऐसा पहलू है, जिसके आधार पर हम आगे का सफर तय करते है.

इसलिए यह निर्णय विचार करके लेना अनिवार्य है कि 12th के बाद क्या करना है. इस बदलती दुनिया में सबकुछ पहले जैसा नहीं रहा. हाँ कुछ चीजे अभी भी स्थिर है, पर कुछ चीजे तेजी से बदल रही है और हमें इस बदलती दुनियां के साथ ही चलना है. इसलिए जरुरी है कि कोर्स सेलक्शन, इस बदलती दुनिया के अनुरूप ही हो. ताकि हम सफलता के नई नीव तैयार कर सके.

कहा जाता है कि सफलता केवल कड़ी मेहनत से ही नहीं मिलती है, बल्कि उचित टाइम पर सही डिसीजन लेने से भी मिलती है. ठीक वैसे ही आपके पास भी Correct Time है. एक उचित Dicision लेने का जो आपके फ्यूचर की नई मंजिल को तैयार करेगा. इसलिए आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान पाएंगे की आपके Future के लिए क्या सही है.

Courses after 12th for Science, Commerce and Arts 2022-23

12वीं के बाद क्या करें: 12वीं पास करने के बाद साइंस (PCM) के विद्यार्थी B. Tech, B.Sc. और PCB के विद्यार्थी MBBS, BDS आदि कर सकते है. कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए B.Com, CA आदि करना ठीक रहेगा तो वहीं आर्ट्स के विद्यार्थीयों के लिए BA, BJMS आदि करना उचित रहेगा. आइये विस्तार से जानते है की किस Subject का विद्यार्थी 12वीं के बाद करे, जिससे उसका Future अच्छा बन जाये.

What to do science student after 12th (12वीं के बाद साइंस का स्टूडेंट क्या करें)

12वीं पास के बाद साइंस स्टूडेंट के पास कई सारे अच्छे कोर्स को करने का विकल्प होता है. जैसे MBBS, BDS, B.Sc., B. Tech, B. Arch आदि.

12th Science stream is divided into two parts:

  • PCM: Physics, Chemistry & Mathematics
  • PCB: Physics, Chemistry & Biology

What to do after 12th PCM (12वीं पीसीएम के बाद क्या करें?)

ज्यादातर 12th PCM के स्टूडेंट इंजीनियरिंग की ओर जाते हैं. जो छात्र प्रोफेसर बनना चाहते हैं या रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, वे B.Sc. करते हैं. इसके अलावा PCM के विद्यार्थी कॉमर्स और आर्ट्स के भी लगभग सभी कोर्स कर सकते हैं.

12th PCM के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं:
  • बैचलर इन टेक्नोलॉजी ( Tech)
  • बैचलर ऑफ साइंस (Sc.)
  • NDA
  • बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर ( Arch)
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
  • मर्चेंट नेवी (Sc. Nautical Science)
  • Pilot (इंडियन फ्लाइंग स्कूल्स 2-3 साल का CPL प्रोग्राम करवाती हैं)
  • Railway Apprentice Exam (चयन के बाद 4 साल का प्रशिक्षण)

आप को भी अगर 12वीं (PCM) के बाद इंजीनियरिंग करने का इरादा है तो आपको अभी से ही JEE Main की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि सभी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में जेईई मेन के स्कोर के आधार पर ही B. Tech में एडमिशन मिलता है.

आप अगर IIT में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको जेईई मेन के साथ-साथ जेईई एडवांस भी निकालना होगा. इसे भी देखें: Rajasthan Ration Card List 2022: राशन कार्ड सूची राजस्थान, New APL BPL AAY Ration Card List Online Application Status

What to do After 12th PCB (12वीं पीसीबी के बाद क्या करें?)

ज्यादातर वही विद्यार्थी 12वीं PCB से करते हैं, जो डॉक्टर या फार्मासिस्ट बनना चाहते हैं. डॉक्टर बनने के लिए आप MBBS, BDS आदि कर सकते हैं.

इसके अलावा आप बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कर सकते हैं. ये Trending Careers में से एक है और इसमें कॉम्पीटिशन भी ज्यादा नहीं है.

12वीं पीसीबी के बाद कई प्रतिष्ठित (reputed) करियर मिलते हैं. इसके बाद आपको अस्पताल, साइंस लैब, रिसर्च इंस्टीट्यूट आदि में नौकरी मिल सकती हैं या आप अपना क्लीनिक खोलकर भी प्रैक्टिस कर सकते हैं.

12th PCB के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं:
  • बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
  • बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
  • बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
  • बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
  • बैचलर ऑफ साइंस (Sc.)
  • बीएससी इन एग्रीकल्चर
  • बी. फार्मा
  • बायोटेक्नोलॉजी
  • Bioinformatics
  • बैचलर ऑफफिजियोथरेपी (BPT)
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • जेनेटिक्स
  • एनवायरनमेंटल साइंस
  • Forensic Science
  • नर्सिंग
  • बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (V.SC. & AH)
12th PCB के बाद प्रमुख पैरामेडिकल (Paramedical) कोर्स निम्नलिखित हैं:
  • बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
  • Sc. OTT (Operation Theatre Technology)
  • बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन MLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
  • बीएससी इन रेडियोग्राफी
  • बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
  • Bachelor of Science in Audiology and Speech-Language Pathology(BSALP)
  • बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी
  • बीएससी इन ऑप्टोमेट्री
  • बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी

What to do after 12th Commerce (12वीं कॉमर्स के बाद क्या करें)

12वीं कॉमर्स के बाद आप फाइनेंस, मैनेजमेंट, लॉ आदि से जुड़े हुए कई कोर्स कर सकते हैं. ज्यादातर विद्यार्थी 12वीं कॉमर्स के बाद B.Com करते हैं. कुछ विद्यार्थी 12वीं कॉमर्स के बाद ज्यादा कोर्स के बारे में पता न होने के कारण वे बीकॉम करते हैं. B.com वास्तव में एक अच्छा कोर्स है, लेकिन इसके अलावा भी कई सारे कोर्सेज है. आइये इनके बारे में जानते है.

12th कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं:

  • Com (General)
  • Com (Hons.)
  • बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
  • बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
  • बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (Com LLB)
  • चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
  • कंपनी सेक्रेटरी (CS)
  • सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
  • कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)

इसमें से B.Com LLB में एडमिशन लेने के लिए आपको CLAT Exam पास करना होगा.

UG Courses for Arts Students (12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें)

12th के बाद आर्ट्स स्टूडेंट निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं:

  • BBA- Bachelor of Business Administration
  • BMS- Bachelor of Management Science
  • BFA- Bachelor of Fine Arts
  • BEM- Bachelor of Event Management
  • Integrated Law Course- BA + LL.B
  • BJMC- Bachelor of Journalism and Mass Communication
  • BFD- Bachelor of Fashion Designing
  • BSW- Bachelor of Social Work
  • BBS- Bachelor of Business Studies
  • BTTM- Bachelor of Travel and Tourism Management
  • Aviation Courses
  • Sc- Interior Design
  • Sc.- Hospitality and Hotel Administration
  • Bachelor of Design (B. Design)
  • Bachelor of Performing Arts
  • BA in History
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BA LLB)
  • बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
  • बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (El.Ed.)
  • बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW)
  • बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)
  • बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)

Diploma Course After 12th (12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स)

12वीं के बाद अगर आप जल्दी नौकरी पाना चाहते है, तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. ये जॉब ओरिएंटेड 1 से 3 साल तक का कोर्स होता है. यह भी देखें: इस प्रकार की जानकारियों को मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े- यहाँ पर

12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स After 12th Diploma Courses

  • डिप्लोमा इन नर्सिंग
  • डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
  • डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स

12वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

  • डिप्लोमा इन फाइनेंशियल
  • डिप्लोमा इन अकाउंटिंग
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस

12वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

  • डिप्लोमा इन 3D एनिमेशन
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
  • डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग
  • डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन साउंड रिकार्डिंग
  • डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म

इसके अलावा भी कुछ कोर्स है जिसे आप कम फीस में कर सकते है

  • रेडियोग्राफी में डिप्लोमा
  • ऑपरेशन थिएटर तकनीक में डिप्लोमा
  • एक्स-रे प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
  • प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा
  • आयुर्वेदिक फार्मेसी में डिप्लोमा
  • एनिमेशन और मल्टीमीडिया में डिप्लोमा
  • प्रिंट मीडिया पत्रकारिता और संचार में डिप्लोमा
  • फिल्म निर्माण और डिजिटल वीडियो निर्माण में डिप्लोमा

12th Ke Baad Govt Job List

  • इंडियन आर्मी ऑफिसर
  • इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर
  • एयरमैन
  • इंडियन नेवी ऑफिसर
  • कांस्टेबल
  • राज्य (state) पुलिस
  • लोअर डिविजनल क्लर्क
  • जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट
  • पोस्टल असिस्टेंट
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D
  • शॉर्टिंग असिस्टेंट
  • कोर्ट क्लर्क
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • जूनियर टाइम कीपर
  • ट्रेनिंग क्लर्क
  • असिस्टेंट लोको पायलट

Some Useful Links

Join Telegram Click Here
WhatsApp Group Click Here
Home Page Click Here
Latest Govt Jobs Check Here Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h2″ question-0=”12वीं के बाद कौनसा कोर्स करे?” answer-0=”12वीं के बाद आप BBA, BCA की तरह अन्य कई अंडरग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं. अगर आप जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं तो फिर आप डिप्लोमा या कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं.” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?” answer-1=”PCM वालों के लिए B. Tech, B.E और B.Sc. सबसे अच्छा कोर्स माना जाता हैं, वहीं PCB वालों के लिए MBBS, BDS और फार्मेसी आर्ट्स वालों के लिए BA, BFA एवं BA LLB सबसे अच्छा कोर्स है तथा कॉमर्स वालों के लिए BBA, B.Com और CA बहुत अच्छा कोर्स है.” image-1=”” headline-2=”h2″ question-2=”12वीं के बाद किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एडमिशन कब से शुरु होंगे?” answer-2=”12वीं की परीक्षा के रिजल्ट आने के तुरंत बाद से एडमिशन शुरू हो जाता है और ये एडमिशन जुलाई/अगस्त 2023 तक होंगे.” image-2=”” count=”3″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here