Daily Current Affairs in Hindi 20 December 2021
(1) अंतरास्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया गया है ?
A) 17 दिसंबर
B) 16 दिसंबर
C) 18 दिसंबर
D) 19 दिसंबर
Ans :- 18 दिसंबर
व्याख्या : अंतरास्ट्रीय प्रवासी दिवस 18 दिसंबर को मनाया गया है ।
(2) किसने चार धाम परियोजना के लिए सड़कों को डबल लेन चौड़ा करने की मंजूरी दी है ?
A) लोक सभा
B) सुप्रीम कोर्ट
C) राज्य सभा
D) नीति आयोग
Ans : सुप्रीम कोर्ट Join Telegram
व्याख्या : सुप्रीम कोर्ट ने चार धाम परियोजना के लिए सड़कों को डबल लेन चौड़ा करने की मंजूरी दी है ।
(3) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने युवा खेल प्रतिभाओ को पोषित करने के उद्देश्य से सहाय योजना शुरू की है ?
A) कर्नाटक
B) असम
C) झारखंड
D) बिहार
Ans :- झारखंड
व्याख्या : झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री ने युवा खेल प्रतिभाओ को पोषित करने के उद्देश्य से सहाय योजना शुरू की है ।
(4) किस बैंक ने ET BFSI एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021 में 02 पुरस्कार जीते है ?
A) यस बैंक
B) केनरा बैंक
C) DSB बैंक
D) HDFC बैंक
Ans :- DSB बैंक
व्याख्या : DSB बैंक ने ET BFSI एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021 में 02 पुरस्कार जीते है ।
(5) RBI ने किस बैंक पर 1.8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
A) BOB
B) PNB
C) SBI
D) DSB
Ans :- PNB
व्याख्या : RBI ने PNB बैंक पर 1.8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ।
Daily Current Affairs in Hindi 20 December 2021
(6) किस देश ने जबरन धर्म रोकथाम अधिनियम पारित किया है ?
A) अमेरिका
B) भारत
C) पाकिस्तान
D) अफ़ग़ानिस्तान
Ans :- अमेरिका
व्याख्या : अमेरिका देश ने जबरन धर्म रोकथाम अधिनियम पारित किया है ।
(7) NGT के निर्देशों का पालन करने के लिए किस प्रदेश सरकार ने 10 साल पुराने सभी डिजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया है ?
A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) दिल्ली
D) उत्तराखंड
Ans :- दिल्ली
व्याख्या : NGT के निर्देशों का पालन करने के लिए दिल्ली प्रदेश सरकार ने 10 साल पुराने सभी डिजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया है । Daily Current Affairs in Hindi 20 December 2021
(8) भारत ने 2024 ओलंपिक के लिए टॉप एथेलीट की सुचि में कितने एथेलीट को शामिल किया है ?
A) 252
B) 148
C) 174
D) 145
Ans :- 148
व्याख्या : भारत ने 2024 ओलंपिक के लिए टॉप एथेलीट की सुचि में 148 एथेलीट को शामिल किया है ।
(9) किसे फ्रेंच सिनेमा का सीजर डी होनुर सम्मान मिलेगा ?
A) सुनसा ली
B) केट ब्लेचमेंट
C) सिमोन बिलेस
D) सीट कुमर
Ans :- केट ब्लेचमेंट
व्याख्या : केट ब्लेचमेंट फ्रेंच सिनेमा का सीजर डी होनुर सम्मान मिलेगा ।
(10) वीएम सॉफ्टवेयर के नए CEO कौन बने है ?
A) आशीष कोटेचा
B) आनंद ईश्वरन
C) अरविंद कुमार
D) पुष्कर राज
Ans :- आनंद ईश्वरन
व्याख्या : वीएम सॉफ्टवेयर के नए CEO आनंद ईश्वरन बने है ।
Daily Current Affairs in Hindi 20 December 2021
(11) RBI ने किस बैंक को अप्रत्यक्ष कर एकत्र करने के लिए अधिकृत किया है ?
A) BOB
B) यश बैंक
C) RBL बैंक
D) SBI बैंक
Ans :- RBL बैंक
व्याख्या : RBI ने RBL बैंक को अप्रत्यक्ष कर एकत्र करने के लिए अधिकृत किया है ।
(12) पैराओलंपिक अवार्ड 2021 में बेस्ट फीमेल डेब्यू का खिताब किसने जीता है ?
A) प्रतिस्ठा शर्मा
B) अवनि लेखरा
C) श्रेया कादम्बनी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अवनि लेखरा
व्याख्या : पैराओलंपिक अवार्ड 2021 में बेस्ट फीमेल डेब्यू का खिताब अवनि लेखरा ने जीता है । Daily Current Affairs in Hindi 20 December 2021
(13) किसने NCC कैडेटों द्वारा रचित राष्ट्रीय एकता गीत लॉन्च किया है ?
A) अमित शाह
B) नरेंद्र मोदी
C) राजनाथ सिंह
D) अनुराग ठाकुर
Ans :- राजनाथ सिंह
व्याख्या : राजनाथ सिंह ने NCC कैडेटों द्वारा रचित राष्ट्रीय एकता गीत लॉन्च किया है ।
(14) किस राज्य सरकार ने थाई वजथु को अपना राजकीय गीत घोषित किया है ?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) कर्नाटक
D) असम
Ans :- तमिलनाडु
व्याख्या : तमिलनाडु राज्य सरकार ने थाई वजथु को अपना राजकीय गीत घोषित किया है ।
(15) किसने 2021 ITF विश्व चैंपियन का ख़िताब जीता है ?
A) रोजर फेडरर
B) राफेल नडाल
C) नोवाक जोकोविच
D) इनमे से कोई नही
Ans :- नोवाक जोकोविच
व्याख्या : नोवाक जोकोविच ने 2021 ITF विश्व चैंपियन का ख़िताब जीता है ।
Daily Current Affairs in Hindi 20 December 2021
(1) भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस राजा से है ?
(A) महाराणा प्रताप
(B) चन्द्रगुप्त मौर्या
(C) भरत चक्रवर्ती
(D) अशोका मौर्या
Ans :- भरत चक्रवर्ती
(2) भारत का सबसे बड़ा शहर कौनसा है ?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) मद्रास
Ans :- मुंबई
(3) भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल के अनुसार कौनसा है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश
Ans :- राजस्थान
(4) भारत में वर्तमान में कुल कितने राज्य है ?
(A) 28
(B) 29
(C) 36
(D) 15
Ans :- 28
(5) भारत की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ?
(A) गण्डकी
(B) कोसी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा
Ans :- गंगा
Daily Current Affairs in Hindi 20 December 2021
(6) भारत की सबसे चौड़ी नदी कौनसी है ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गोमती
(C) गंगा
(D) चम्बल
Ans :- ब्रह्मपुत्र
(7) भारत की सबसे ऊँची मीनार कौनसी है ?
(A) चारमीनार
(B) कुतुब मीनार
(C) झूलता मीनारा
(D) शहीद मीनार
Ans :- कुतुब मीनार
(8) भारत का सबसे लम्बा बाँध कौनसा है ?
(A) भाखड़ा बांध
(B) इंदिरा सागर बांध
(C) हीराकुण्ड बाँध
(D) नागार्जुन सागर बाँध
Ans :- हीराकुंड बांध
(9) भारत की सबसे लम्बी सुरंग कोनसी है ?
(A) चेनानी – नैशरी सुरंग
(B) जवाहर सुरंग
(C) मलीगुड़ा सुरंग
(D) कामशेट सुरंग
Ans :- चेनानी – नैशरी सुरंग
(10) भारत की सबसे ऊँची मूर्ति कोनसी है ?
(A) स्टेचू ऑफ यूनिटी
(B) हाम्पी
(C) नालंदा
(D) गोमतेश्वर
Ans :- स्टेचू ऑफ यूनिटी