DCE Rajasthan Government College Admission 2022: Rajasthan Govt & Private College Admission Online Form 2022-23– dceapp.rajasthan.gov.in Students can apply online Admission Forms for UG (BA, BSC, BCOM) & PG (MA, MSC, MCOM) in Government official website i.e. dce.rajasthan.gov.in राजस्थान के सभी सरकारी कॉलेज में स्नातक पार्ट फर्स्ट में ऑनलाइन आवेदन से यानि 27 जून से 25 जुलाई तक किये गए थे. इसके पश्चात प्रथम सूची का प्रकाशन 3 अगस्त 2022 को किया गया है. इसकी विस्तृत जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
DCE Rajasthan Government College Admission 2022 Important Dates
राजस्थान के सभी गवर्नमेंट कॉलेज में स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2022 से शुरू हुए हैं. वहीँ स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2022 है. DCE Rajasthan Government College Admission 2022 की पूरी प्रक्रिया इस बार ऑनलाइन होगी. ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रवेश ऑनलाइन हो रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को विजिट करें.
- Form Start Date – 27 June 2022
- Form Last Date – 25 July 2022
- First Merit List Release Date – 3 August 2022
- Online Fee Pay Last Date – 10 August 2022
- Teaching Work Start – Notified Soon
DCE Rajasthan Government College Admission 2022
Rajasthan Government College Admission 2022 To Go Online This Time: अबकी बार से राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में एडमिशन (DCE Rajasthan Government College Admission 2022) की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने जा रही है. ऐसा पहली बार होगा. यही नहीं राजस्थान हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (Rajasthan Higher Education Department) ने नई एडमिशन पॉलिसी भी जारी कि है. इस बार एडमिशन इस पॉलिसी (DCE Rajasthan Government College Admission 2022 Admission Policy) के नियमों के आधार पर होंगे. इस पॉलिसी में दी जानकारी के मुताबिक इस बार एडमिशन परर्सेंटेज के आधार पर दिया जाएगा.
इतनी सीटों पर इस तारीख से होगा एडमिशन –
बता दें की राजस्थान के 450 सरकारी कॉलेजों (Rajasthan Government College Admission 2022) में करीब 5 लाख 80 हजार सीटों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. राजस्थान हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने एडमिशन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. राजस्थान के सभी गवर्नमेंट कॉलेज में स्नातकपार्ट प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2022 से शुरू हो रहे हैं. वहीँ स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2022 है.
इस फॉर्मूले पर होगा एडमिशन –
कोविड काल की ही तरह इस साल भी परसनटेज के आधार पर ही कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाएगा. चूंकि इस बार कोई बोर्ड के नतीजे देरी से घोषित हुए हैं और कई बोर्ड जैसे सेंट्रल बोर्ड के नतीजे अभी जारी नहीं हुए. ऐसे छात्र बाद में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
पहले होता था इस आधार पर एडमिशन –
पहले परसेनटेज की जगह पर्सेनटाइल के आधार पर एडमिशन दिया जाता था. लेकिन इससे सीबीएसई के छात्रों को सरकारी स्कूल में एडमिशन लेने में समस्या आती थी. इसलिए इस बार परसनटेज के आधार पर एडमिशन होंगे.
DCE Rajasthan Government College Admission 2022 Application Fee
Application Fee: हम अनुशंसा करते हैं कि आवेदक आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट देखें. आधिकारिक अधिकारी आवेदकों के संदर्भ के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर DCE Rajasthan Government College Admission 2022 Application Fees बारे में सभी जानकारी को अपडेट करने के लिए जिम्मेदार होंगे.
DCE Rajasthan Government College Admission 2022 Document
आवेदन करने से पूर्व ध्यान रहे आप निम्न डॉक्यूमेंट रेडी रखे. आवदेन करने के लिए आप मूल निवास एवं फ़ोटोस्टेट प्रतियाँ लेकर आवेदित महाविद्यालय में मूल प्रमाण पत्रों की जांच हेतु निर्धारित तिथियो में उपस्थित हों. मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन/ जांच के बाद ही ई-मित्र पर निर्धारित तिथियो में शुल्क जमा हो सकेगा. बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा नही करवाने पर आपका प्रवेश अवसर स्वत: समाप्त हो जायेगा.
- (अ) निम्नांकित प्रमाणपत्र आपको अनिवार्यत: प्रस्तुत करने है
टी.सी. (स्थानान्तरण प्रमाण पत्र) (मूल कॉपी)
अर्हकारी परीक्षा (12 वीं /समकक्ष कक्षा) की मूल अंक तालिका 2. सी.सी. (मूल चरित्र प्रमाण-पत्र)
10 वीं परीक्षा की अंक तालिका / प्रमाणपत्र (जन्मतिथि प्रमाणन हेतु) - (ब) निम्नांकित प्रमाण पत्रों में से जो आप पर लागू होते हों, प्रस्तुत करने हैं-
आरक्षण का लाभ लेने के लिए मूल जाति प्रमाणपत्र (एस.सी./एस.टी./
सहरिया/ ओ.बी.सी./एस.बी.सी. (नॉन क्रीमी लेयर))।
मूल निवास प्रमाण पत्र ( केवल राजस्थान राज्य के बाहर स्थानों से
अहर्कारी परीक्षा उत्तीर्ण राजस्थान के निवासी के लिए लागू )
निःशक्तजन (दिव्यांग) (PH) होने का प्रमाण पत्र11. कश्मीरी विस्थापित प्रमाण पत्र - अभिभावक के राज्य / कॉलेज शिक्षा/ मृत राज्य कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र
- अन्य प्रमाण पत्र जो आप पर लागू हों.
- बोनस लाभ का विकल्प भरा हो तो उसका मूल प्रमाण पत्र
- अंतराल प्रमाण पत्र (यदि आप पुरुष हैं तथा XII कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात एक या दो का अंतराल रहा हो
- अभिभावक के रक्षा कार्मिक होने का प्रमाण पत्र (यदि आपने आवेदन के समय इस विकल्प को चुना है तो लागू)
- आय सम्बंधित प्रमाण पत्र
- बी. पी. एल. प्रमाण पत्र
नोट: यदि ओ.बी.सी. एवं एस.बी.सी. वर्ग के अभ्यर्थियों के नॉन क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र एक वर्ष से अधिक पुराने हैं तो वे वेबसाइट से अनुछेद “जी” (Annexure ‘G’) डाउनलोड कर उसे भरकर प्रस्तुत करें. स्मरण रहे कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के परिपत्र के अनुसार नॉन क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र एक वर्ष हेतु तथा शपथपत्र के साथ तीन वर्ष तक मान्य है.
इसे भी देखें:
- BSIP Recruitment 2022
- ITBP Constable Pioneer Recruitment
- Rajasthan CET Syllabus 2022
- SAIL Recruitment 2022
- PDIL Recruitment 2022
- ATM Card Bina Paise Kaise Nikale
- Rajasthan Sarkari Yojana List 2022
- WEST Central Railway Recruitment 2022
- RPSC PTI 3rd Grade Bharti 2022
- Special BSTC Syllabus 2022
- Indian Army Agniveer Syllabus
- Indian Navy Agniveer Syllabus
DCE Rajasthan Government College Admission 2022 BA, BSc, B.com First Year
राजस्थान सरकारी कॉलेज एडमिशन 2022 में प्रवेश के लिए आप BA, BSc, B.com First Year Admission 2022 तीनो के लिए प्रवेश ले सकते है. राजस्थान गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन करना होगा. आप निम्न निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है-
- पासपोर्ट साइज़ फोटो जो पुरानी नही होनी चाहिए.
- काले रंग के बाल पेन से सफेद कागज पर किये गये आवेदक के पूर्ण हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करने है.
- स्नातक पात्रता हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यदि प्रवेश नीति में उल्लेखित नियमो के बोनस अंक प्राप्त करना चाहते है, तो प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करे.
- आवेदन करने से पहले ऊपर बताये गये आवश्यक डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है.
DCE Rajasthan Government College Admission 2022 Online Form Step By Step
आवेदनकर्ता अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना आवेदन कर सकता है. DCE Rajasthan Government College Admission 2022 Online Apply करने का पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है अभ्यर्थी ध्यानपूर्वक मांगी गयी जानकारी भरके अपना आवेदन कर सकता है–
- सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करे.
- प्रवेश हेतु एडमिशन पर क्लिक करे जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन में अंडर ग्रेजुएशन एडमिशन पर क्लिक करें.
- एसएसओ लॉगइन पेज खुलेगा जिस पर एसएसओ आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड डालने के बाद लॉगिन करें.
- एसएसओ आईडी में सिटिजन एप पर क्लिक करें.
- इस पर बने आइकन में से DCE App पर क्लिक करें.
- वेब पेज के दाहिने और ऑनलाइन ऐडमिशन इन यूजी कोर्स के बिंदु संख्या तीन पर क्लिक करें.
- जिस महाविद्यालय में आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उस जिले का नाम चुने व बाद में महाविद्यालय का चयन करे.
- अपनी सामान्य जानकारी के साथ 10वीं और 12वीं के अंक वह मार्कशीट के नंबर दर्ज करे.
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देवे.
DCE Rajasthan Government College Admission 2022 Merit List
राजस्थान गवर्नमेंट कॉलेज और यूनिवर्सिटी फॉर्म 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट उनके कॉलेज के नाम के अनुसार 3 अगस्त 2022 को जारी की गयी है. इच्छित अभ्यर्थी तय समय के अंदर अपने सम्बंधित महाविद्यालय में अपने डॉक्यूमेंट सत्यापन करवा देवे व तय समय में अपनी फीस का भी भुगतान कर लेवे, ताकि आपको DCE Rajasthan Government College Admission 2022 Process में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ सके.
मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए निम्न स्टेपस का पालन करें:
राजस्थान के राजकीय महाविद्यालयो में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अपना एडमिशन स्टेटस देखने के लिए Department ऑफ़ College Education की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखना होगा. एडमिशन स्टेटस देखने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो निम्न है.
- सबसे पहले छात्रों को DCE की ऑफिसियल वेबसाइट https://dceapp.rajasthan.gov.in/ को ओपन करना होगा.
- और इस साइट के होम पेज पर जाकर आपको अपने एप्लीकेशन नंबर से अपने एडमिशन स्टेटस का पता कर सकते है.
- यदि आपका फॉर्म खो गया है और एप्लीकेशन नंबर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन नंबर प्राप्त कर सकते है.
- आपका एडमिशन पहली लिस्ट में हो जाता है तो आप 10 अगस्त 2022 तक ईमित्र कीओस्क पर जमा करवा सकते है.
- निर्धारित तिथि में फीस जमा नहीं करवाने पर आपका एडमिशन निरस्त हो सकता है.
Useful Important Links
Merit List Check | Click Here |
Date Extended Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Notification in Hindi with full details | Click Here |
Join Telegram / WhatsApp Group | Click Here |
FAQs
DCE Rajasthan Government College Admission 2022 कब तक कर सकते हैं?
राजस्थान के सभी गवर्नमेंट कॉलेज में स्नातकपार्ट प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन 27 जून से 25 जुलाई 2022 तक किये गए.
डीसीई राजस्थान सरकारी कॉलेज प्रवेश मेरिट सूची की तिथि क्या है?
डीसीई राजस्थान गवर्नमेंट कॉलेज प्रवेश 2022 मेरिट सूची की तिथि 3 अगस्त 2022 है.
DCE Rajasthan Government College Admission 2022 दस्तावेज सत्यापन की तिथि क्या है?
राजस्थान सरकार कॉलेज प्रवेश दस्तावेज सत्यापन की तिथि घोषित की जाएगी.
DCE Rajasthan Government College Admission 2022 के लिए पात्रता क्या है?
डीसीई राजस्थान सरकारी कॉलेज प्रवेश पात्रता 12 वीं उत्तीर्ण है.