Delhi Police MTS Recruitment 2022

Delhi Police MTS Recruitment 2022 दिल्ली पुलिस एमटीएस सिविलियन भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन: दिल्ली पुलिस एमटीएस भर्ती 2022 का शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह नोटिफिकेशन कुक, सफाई कर्मचारी, धोबी, माली, नाई, दर्जी, मोची, बढ़ाई, साइकिल मिस्त्री आदि के पदों को भरने के लिए जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस एमटीएस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगें. सम्भावित है की दिल्ली पुलिस एमटीएस सिविलियन भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन इसी सप्ताह में शुरू कर दिए जा सकते है.

दिल्ली पुलिस एमटीएस सिविलियन भर्ती 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे: आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आवश्यक लिंक्स, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी जानने के लिए आवेदक इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

Delhi Police MTS Recruitment 2022 Notification

Organization Name Staff Selection Commission (SSC)
Post Name Multi-Tasking Staff (Civilian)
Vacancies Update Soon
Salary/ Pay Scale Rs. 18000- 56900/- (Level-1) Per Month
Apply Date Update Soon
Mode of Apply Online Mode
Age Limit 18 to 25 Years
Category Govt. Jobs
Job Location New Delhi
Official Website ssc.nic.in

Delhi Police MTS Recruitment 2022 Application Fee

दिल्ली पुलिस एमटीएस भर्ती 2022 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.

Delhi Police MTS Recruitment 2022 Age Limit

दिल्ली पुलिस एमटीएस भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है. इस भर्ती में आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

Delhi Police MTS Recruitment 2022 Educational Qualification

दिल्ली पुलिस एमटीएस भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अतिरिक्त संबंधित क्षेत्र या ट्रेड में आईटीआई या एक्सपीरियंस होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी जानने के लिए आवेदक ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.

Delhi Police MTS Recruitment 2022 Selection Process

दिल्ली पुलिस एमटीएस सिविलियन भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, रिटन एग्जाम, ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.

  • Physical Standards Test and Physical Efficiency Test (PST & PET)- Qualifying
  • Written Exam (50 Marks)
  • Trade Test (20 Marks)- Qualifying
  • Document Verification
  • Medical Examination.

Delhi Police MTS Recruitment 2022 Physical Test

दिल्ली पुलिस एमटीएस सिविलियन भर्ती 2022 में पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम हाइट 157 सेंटीमीटर और महिलाओं की 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए, पुरुष अभ्यर्थियों का सीना 76 सेंटीमीटर (फुलाव के साथ 81 सेंटीमीटर) होना आवश्यक है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करें.

Male Candidates
  • Height: 157 cm
  • Chest: 7681 cm
Female Candidates
  • Height: 152 cm

पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की रेस 9 मिनट में और महिलाओं को 800 मीटर की रेस 5 मिनट में पूरी करनी होगी.

  • Male: 1600 Meter Race in 9 Minutes
  • Female: 800 Meer Race in 5 Minutes.

Delhi Police MTS Recruitment 2022 Exam Pattern

There will be a common test for all the posts under the Delhi Police MTS Recruitment 2022. The exam pattern has been discussed below.  

  • All the questions will be of objective multiple-choice type
  • The exam carries 100 marks.
  • One will get 90 minutes to solve the paper and there will be no sectional timing.
  • All questions carry 1 mark.
  • There will be no negative marking.
  • The paper will be in two languages: English & Hindi.
Part Subjects Marks Ques
Part A General Intelligence and Reasoning 25 25
Part B Numerical Aptitude 25 25
Part C General Awareness and Current Affairs 50 50
Total 100 100
Time: 90 minutes

Delhi Police MTS Recruitment 2022 Syllabus

Delhi Police or Staff Selection Commission will be releasing the detailed syllabus for the written exam and the trade test on its official website along with its notification. The Delhi Police MTS Syllabus 2022 for each subject has been mentioned below. 

General Intelligence and Reasoning (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग)

  • अंतरिक्ष दृश्य
  • दृश्य स्मृति का वर्णन करना और बनाना
  • विश्लेषण और निर्णय
  • रिश्ते की अवधारणा
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • समानताएं और भेद
  • समस्या को सुलझाना
  • चित्र वर्गीकरण

Numerical Aptitude (संख्यात्मक योग्यता)

  • संख्या प्रणाली और पूर्ण संख्याओं की गणना
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत और औसत
  • अनुपात और अनुपात
  • दशमलव और भिन्न
  • क्षेत्रमिति
  • समय और काम
  • ब्याज और छूट
  • लाभ और हानि

General Awareness and Current Affairs (सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स)

  • सामयिकी
  • इतिहास
  • भूगोल
  • संस्कृति
  • खेल
  • अर्थशास्त्र
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • राजनीति और भारतीय संविधान

How to Apply for Delhi Police MTS Recruitment 2022

Delhi Police MTS Recruitment Ke Liye Aavedan Kaise Kare? दिल्ली पुलिस एमटीएस भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन किया जायेगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है: Rajasthan CET Senior Level Notification

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
  • इसके बाद SSC Delhi Police MTS (Civilian) Vacancy 2022 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें.
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
  • अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें.
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Useful Links

Start Delhi Police MTS Recruitment November 2022
Last Date Online Application form Coming Soon
Apply Online Coming Soon
Official Notification Coming Soon
Exam Date Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”Delhi Police MTS Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-0=”दिल्ली पुलिस एमटीएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Delhi Police MTS Recruitment 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगें?” answer-1=”दिल्ली पुलिस एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन नवम्बर 2022 से शुरू किये जा सकते है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here