DRDO CEPTAM Syllabus Exam Pattern 2022

DRDO CEPTAM Syllabus Exam Pattern 2022: Defence Research And Development Organisation (DRDO) Centre for Personnel Talent Management (CEPTAM) Syllabus Exam Pattern डीआरडीओ में सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पदों को भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 3 सितम्बर से 23 सितम्बर 2022 तक किये जायेंगें. डीआरडीओ भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन Wrtten Exam के आधार पर किया जायेगा.

DRDO CEPTAM भर्ती के लिए आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारो को डीआरडीओ भर्ती 2022 के Syllabus & Exam Pattern के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है. आज हम उम्मीदवारों को डीआरडीओ भर्ती 2022 के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तार से बतायेंगें.

DRDO CEPTAM Syllabus Exam Pattern 2022

DRDO CEPTAM Tier-I, TierII Syllabus, DRDO STA B Syllabus 2022, DRDO CEPTAM 10 Exam Pattern, DRDO CEPTAM Technician A Exam Pattern, DRDO CEPTAM Syllabus Download Link डीआरडीओ भर्ती 2022 का आयोजन 1901 पदों को भरने के लिए किया गया है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का Selection लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है.

आज हम इस आर्टिकल में DRDO Syllabus and Exam Pattern के बारे में चर्चा करेंगे. सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य विजिट करें.

DRDO CEPTAM Exam Pattern 2022

डीआरडीओ भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे बताई गयी है.

DRDO CEPTAM STA-B Exam Pattern

  • There Will Be No Negative Marking For Wrong Answers.
  • The Syllabus Of The Examination Will Be Commensurate With The Essential Qualification Required For The Post.
  • The Medium For Examination Will Be Hindi And English
  • The Provisional Selection Will Be Based On The Order Of Merit Obtained In The Tier-II Examination.
Subject No. Of Que. Max. Marks Duration
Tier-I
Quantitative Ability/ Aptitude, General Intelligence & Reasoning Ability, General Awareness, English Language (Basic Knowledge), General Science 120 120 90 Min
Tier-II
Test Specific To Subject Of Post-Code 100 100 90 Min

DRDO CEPTAM Technician Exam Pattern 2022

  • There Will Be No Negative Marking For The Wrong Answers.
  • The Syllabus Of The Examinations Will Be Commensurate To The Essential Qualification Required For The Post
  • The Medium For Examination Will Be Hindi And English
  • The Provisional Selection Will Be Based On The Order Of Merit Obtained In The Tier-I Examination.
Subject No. Of Ques. Max. Marks Duration
Tier-I
Quantitative Ability /Aptitude, General Intelligence & Reasoning Ability, General Awareness, English Language (Basic Knowledge) 40 120 90 Min
Specific To Trade/ Discipline Of Post-Code 80
Tier-II
Specific To Trade/ Discipline Of Post-Code 1 Or 2 Hours

DRDO CEPTAM Syllabus 2022

डीआरडीओ भर्ती 2022 के लिए लिखित परीक्षा के सिलेबस में शामिल होने वाले सभी विषयों की सम्पूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से बताई गयी है. 

DRDO CEPTAM Tier-I Syllabus 2022

In this section, we updated the DRDO CEPTAM Syllabus 2022 subject-wise for Tier-I Exam.

English Language Syllabus (अंग्रेजी भाषा)
  • समानार्थी शब्द
  • व्याकरण
  • समझ
  • शब्दावली
  • विलोम शब्द
  • क्रिया
  • काल
  • कर्ता क्रिया समझौता
  • क्रिया विशेषण
  • सामग्री
  • रिक्त स्थान भरें
  • वाक्य पुनर्व्यवस्था
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • अनदेखी मार्ग
  • त्रुटि सुधार.
General Awareness Syllabus (सामान्य जागरूकता)
  • करेंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)
  • प्रमुख वित्तीय / आर्थिक समाचार
  • बजट और पंचवर्षीय योजनाएं
  • विज्ञान – आविष्कार और खोजें
  • लघुरूप
  • महत्वपूर्ण दिन
  • अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगठन कुछ संबंधित विषय हैं
  • खेल
  • किताबें और लेखक
  • पुरस्कार और सम्मान.
General Intelligence Syllabus (सामान्य बुद्धि)
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • संख्या श्रृंखला
  • निर्णय लेना
  • रक्त संबंध
  • सादृश्य, निर्देश
  • घड़ियां और कैलेंडर
  • एम्बेडेड आंकड़े
  • क्यूब्स और पासा
  • मिरर इमेज आदि
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • अंकगणित तर्क
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • नंबर रैंकिंग.
Mathematics Syllabus (गणित)
  • लाभ और हानि
  • अनुपात और अनुपात
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • एचसीएफ और एलसीएम
  • प्रतिशत
  • मिश्रण और आरोप
  • दशमलव भाग
  • औसत
  • उम्र पर समस्याएं
  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण
  • डेटा व्याख्या.

DRDO CEPTAM Tier-II Syllabus 2022

DRDO भर्ती 2022 के टियर-II एग्जाम के सिलेबस में Chemical, Electrical, Mechanical, Instrumentation आदि विषय शामिल किये जाते है, जिनकी विस्तृत जानकारी नीचे बताई गयी है.

Chemical Syllabus (रासायनिक)

  • प्रक्रिया गणना और ऊष्मप्रवैगिकी
  • द्रव यांत्रिकी और यांत्रिक संचालन
  • केमिकल रिएक्शन इंजीनियरिंग
  • रासायनिक प्रौद्योगिकी
  • हीट ट्रांसफर
  • दूरी बदलना.

Electrical Syllabus (विद्युतीय)

  • विद्युत परिपथ और क्षेत्र
  • सिग्नल और सिस्टम
  • विद्युत मशीनें
  • पावर सिस्टम
  • नियंत्रण प्रणाली
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक
  • माप
  • एनालॉग और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
  • पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइव
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन.

Mechanical Syllabus (यांत्रिक)

  • इंजीनियरिंग यांत्रिकी
  • सामग्री की ताकत
  • मशीनों का सिद्धांत
  • कंपन5. डिजाइन
  • द्रव यांत्रिकी
  • हीट ट्रांसफर
  • उष्मागतिकी
  • इंजीनियरिंग सामग्री
  • धातु कास्टिंग
  • मशीनिंग और मशीन टूल ऑपरेशंस
  • सूची नियंत्रण और संचालन अनुसंधान.

Instrumentation Syllabus (उपकरण)

  • सर्किट और मापन प्रणाली की मूल बातें
  • यांत्रिक मापन
  • औद्योगिक इंस्ट्रुमेंटेशन
  • डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
  • एनालॉग इलेक्ट्रॉनिक्स
  • सिग्नल
  • सिस्टम और संचार
  • विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक मापन
  • नियंत्रण प्रणाली और प्रक्रिया नियंत्रण
  • विश्लेषणात्मक
  • ऑप्टिकल और बायोमेडिकल इंस्ट्रुमेंटेशन

Read Also:

How to Download DRDO CEPTAM Syllabus Exam Pattern 2022

DRDO CEPTAM Syllabus Exam Pattern Kaise Download Kare?डीआरडीओ भर्ती के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद होम पेज पर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • फिर DRDO CEPTAM Syllabus Exam Pattern के लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सिलेबस ओपन हो जायेगा.
  • अब आप सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है.

Some Useful Links

Start Date Online Application Form 3 September 2022
Last Date Online Application Form 25 September 2022
Syllabus & Exam Pattern Download Link Click Here
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”DRDO CEPTAM Syllabus Exam Pattern कैसे डाउनलोड करें?” answer-0=”DRDO CEPTAM सिलेबस एग्जाम पैटर्न 2022 को डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”DRDO CEPTAM की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग कितनी की जाएगी?” answer-1=”DRDO CEPTAM की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही की जाएगी. ” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here