ECIL Apprentice Recruitment 2022

Recently updated on August 21st, 2022 at 09:53 pm

ECIL Apprentice Recruitment 2022: Electronics Corporation of India Limited (ECIL) Vacancy 2022, ECIL Recruitment 2022 ITI Trade Apprentice Notification, ECIL Jobs 2022 ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 का आयोजन अपरेंटिस के 284 पदों को भरने के लिए किया गया है. उम्मीदवार जो बहुत समय से अपरेंटिस के पदों को पाने का सपना देख रहे है, उनका सपना अब पूरा होने वाला है. अपरेंटिस के पदों पर उम्मीदवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑफलाइन मोड़ में आवेदन करना होगा. इसके लिए आवेदन 8 अगस्त से 12 सितम्बर 2022 तक मांगे गये है. ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 से सम्बन्धित आवश्यक लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिए गये है.

ECIL Apprentice Recruitment 2022 Notification

Electronics Corporation of India Limited has released a notification for the posts of Graduate Apprentice. ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 का आयोजन अपरेंटिस के 284 पदों को भरने के लिए किया गया है. इसके लिए आवेदन 8 अगस्त से 12 सितम्बर 2022 तक मांगे गये है. ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी यहाँ पर अपडेट की गयी है.

ECIL Apprentice Recruitment 2022 Overview

Recruitment OrganizationELECTRONICS CORPORATION OF INDIA LIMITED
UnitHyderabad
Type of JobsApprenticeship
Educational QualificationITI Relevant Trades
Application TypeDirection Interview and Submit the form
Selection ProcessMerit Basis
Stipend / SalaryRs. 8050/Rs 7700
Duration of Apprenticeship1 Year

ECIL Apprentice Recruitment 2022 Vacancy Details

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इलेक्ट्रीशियन, फिटर, एमएमवी, टर्नर और 12 अन्य ट्रेडों के 284 पदों के लिए आईटीआई ट्रेड अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए नवीनतम नोटिस जारी किया गया है.

S. NoName of the Trade Total Seats
1ELECTRICIAN50
2ELECTRONIC MECHANIC100
3FITTER50
4R&AC10
5MMV1
6TURNER10
7MACHINIST10
8MACHINIST(G)3
9MM TOOL MAINT2
10CARPENTER5
11COPA20
12DIESEL MECH3
13PLUMBER1
14SMW1
15WELDER15
16PAINTER3
Total284

ECIL Apprentice Recruitment 2022 Reservation Detail

Name of the TradeUREWSOBCSCST
ELECTRICIAN2431484
ELECTRONIC MECHANIC51527157
FITTER2331494
R&AC5311
MMV1000
TURNER41321
MACHINIST51221
MACHINIST(G)2100
MM TOOL MAINT1100
CARPENTER3110
COPA101532
DIESEL MECH2100
PLUMBER1000
SMW1000
WELDER81421
PAINTER2100
Total14315774321

ECIL Apprentice Recruitment 2022 Important Dates

ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के अनुसार आवश्यक तिथियों को घोषित कर दिया गया है.

  • Applications submission date(s) 08.08.2022 or 12.09.2022
  • Venue to submit Application forms: Govt. ITI Musheerabad on 08.08.2022 Or Govt. QQS ITI-Girls Santoshnagar Saidabad (Mdl) Hyderabad on 12.09.2022
  • Results declaration on ECIL Website. On or before 20.09.2022
  • Completion of Joining formalities On or before 17.10.2022
  • Apprenticeship training will start from 18.10.2022

ECIL Apprentice Recruitment 2022 Age Limit

ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए 14.10.2022 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है. राहत की बात है की आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

Age Relaxation:

  • OBC: 3 Years
  • PWD: 10 Years
  • SC / ST / domiciled in the State of Jammu & Kashmir: 5 Years

ECIL Apprentice Recruitment 2022 Application Fee

ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क नही रखा गया है. इसमें आवेदन निशुल्क है.

  • Application Fees: 0/-

ECIL Apprentice Recruitment 2022 Educational Qualification

ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारो के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट यानी एनसीवीटी सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.

ECIL Apprentice Recruitment 2022 Selection Process

ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन आईटीआई अंकों की योग्यता के आधार पर किया जाएगा. 70% सीटें सरकारी आईटीआई छात्रों और शेष सीटों पर निजी आईटीआई छात्रों के लिए होंगी. चयन सूची 20.09.2022 को या उससे पहले ईसीआईएल की वेबसाइट पर होस्ट की जाएगी. शिक्षुता प्रशिक्षण 18.10.2022 से शुरू होगा.

इसे भी देखें:

How to Apply ECIL Apprentice Recruitment 2022

ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है-

  • चरण: 1 इच्छुक उम्मीदवार जिनके पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता है कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) की वेबसाइट यानी www.apprenticeshipindia.gov.in पर खुद को पंजीकृत करना होगा.
  • चरण: 2 ऊपर उल्लिखित पोर्टल में पंजीकरण के बाद, इच्छुक पात्र उम्मीदवार ईसीआईएल काउंटर-गवर्नमेंट में आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ भौतिक आवेदन पत्र 12 सितम्बर 2022 से पहले जमा जमा करेंगे. आवेदन पत्र जमा करवाने का पता है:- Govt. QQS ITI-Girls, Santoshnagar, Saidabad (Mandal) -Hyderabad.

Some Useful Important Links

Start Date Application Form8 August 2022
Last Date Application Form12 September 2022
Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram / WhatsApp GroupClick Here

FAQs

ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?

ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर बताई गयी है.

ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदकों की आयु सीमा कितनी रखी गयी है?

ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गयी है.

ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन 8 अगस्त 2022 से शुरू होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here