EXIM Bank Recruitment 2022, Apply Online for 30 Posts

Recently updated on April 26th, 2022 at 05:10 pm

EXIM Bank Recruitment 2022: भारत के आयात-निर्यात बैंक (EXIM Bank) के द्वारा विभिन्न विभागों में अधिकारियो के खाली पदों को भरने के लिए भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत अधिकारियो के 30 पदों को भरा जायेगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती (EXIM Bank Recruitment 2022) को पाने का सपना काफी समय से देख रहे है, उन सभी उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एक्जिम बैंक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सकते है. एक्जिम बैंक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 अप्रैल से 28 अप्रैल 2022 तक प्रस्तुत किए जांएगे.

एक्जिम बैंक भर्ती 2022 की अधिक जानकारी जैसे पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक तिथि आदि की जानकारी जानने के लिए योग्य उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

EXIM Bank Recruitment 2022 Vacancy Details

Name Of Posts No. Of Posts
OC – Compliance 1
OC – Legal 4
OC – Rajbhasha 2
OC – Information Technology 5
OC – Human Resource 2
OC – Research & Analysis 2
OC – Loan Monitoring 2
OC – Information System Audit 1
OC – Internal Audit 2
OC – Administration 1
OC – Risk Management 2
OC – Special Situation 6
Total 30

EXIM Bank Recruitment 2022 Educational Qualification

एक्जिम बैंक भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गयी है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी योग्य उम्मीदवार नीचे तालिका में देख सकते है. EXIM Bank Recruitment 2022 की अधिक जानकारी जानने के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

Name Of Posts No. Of Posts
OC – Compliance MBA/ PGDBA with specialization in Finance from a recognized University / Institution or Chartered Accountants (CA) from The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI). MBA /PGDBA course should be of a minimum 2-year full-time duration with a specialization in Finance from a recognized University / Institution. In the case of CA, passing the professional examination is sufficient. Minimum 60% aggregate marks Candidates having experience in the BFSI sector with at least 05 years of post-qualification experience.
OC – Legal Bachelor’s Degree in Law recognized by the Bar Council of India for the purpose of enrolment as an Advocate with a minimum of 60% marks and at least 07 years of post-qualification experience.
OC – Rajbhasha Master’s degree from a recognized University in Hindi with English as a compulsory/ elective subject or as a medium of examination at degree level and 05 years of post-qualification experience.
OC – Information Technology Graduation Degree with minimum 60% marks or equivalent grade in B.E./ B. Tech in Computer Science/ Information Technology/ Electronics & Communication or Post-Graduation with minimum 60% marks in M.Sc./ M.Tech. In CS/ IT from recognized university/ institute and at least 05 years of post-qualification experience.
OC – Human Resource MBA/ Post-Graduation Degree with specialization in Human Resource as a full-time course from a recognized Institute/ University with a minimum of 60% marks (or its equivalent) and with at least 5 years of post-qualification experience.

EXIM Bank Recruitment 2022 Application Fee

एक्जिम बैंक भर्ती 2022 के लिए अप्लाई करने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रु निर्धारित किया गया है, इसके अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति/ पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रु निर्धारित किये गये है.

EXIM Bank Recruitment 2022 Age Limit

एक्जिम बैंक भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गयी है, जो इस प्रकार है-

Name Of Posts Age Limit
OC – Compliance, OC – Rajbhasha, OC – Information Technology, OC – Research & Analysis, OC – Loan Monitoring, OC – Internal Audit, OC – Administration, OC – Risk Management 35 Years
OC – Legal, OC – Information System Audit 40 Years
OC – Human Resource 50 Years
OC – Special Situation 62 Years

EXIM Bank Recruitment 2022 Selection Process

एक्जिम बैंक भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा-

  • Screening Test
  • Shortlisted
  • Personal Interview

How to Apply EXIM Bank Recruitment 2022

एक्जिम बैंक भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना होगा. EXIM Bank Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए योग्य उम्मीदवार निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है-

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज पर “EXIM Bank Recruitment 2022” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद “Online Apply” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • उसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.
  • उसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Important Links

Start Date Online Application Form 8 April 2022
Last Date Online Application Form 28 April 2022
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Join Telegram/ WhatsApp Group Click Here

FAQs

प्रश्न: एक्जिम बैंक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

उत्तर: एक्जिम बैंक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 अप्रैल से 28 अप्रैल 2022 तक प्रस्तुत किये जायेगे.

प्रश्न: एक्जिम बैंक भर्ती 2022 के तहत कितने पदों को भरा जायेगा?

उत्तर: एक्जिम बैंक भर्ती 2022 के तहत 19 पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है.

प्रश्न: एक्जिम बैंक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे प्रस्तुत करे?

उत्तर: एक्जिम बैंक भर्ती 2022के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here