Government Give 5 Led Bulbs On One Ration Card सरकार देगी 5 LED बल्ब मुफ्त में

Government Give 5 Led Bulbs On One Ration Card: भारत में इन दिनों मार्केट में LED बल्ब की जबरदस्त डिमांड चल रही है. LED की डिमांड ज्यादा होने के कारण LED का एक 12 वॉट वाला बल्ब 50 रुपए से 100 रुपए में बिक रहा है. परन्तु अब आप एक 12 वॉट वाला एलईडी बल्ब आप सिर्फ 10 रुपए में खरीद सकते हैं. इस LED बल्ब पर भी आपको तीन साल की गारंटी दी जाएगी. शायद आप इस बात पर विश्वास नहीं करेंगे, परन्तु सरकारी कंपनी कन्वर्जन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) की ओर से प्रत्येक परिवार राशन कार्ड पर 5 LED बल्ब 10 रुपए प्रति बल्ब की दर से दिए जा रहे हैं.

Government Give 5 Led Bulbs On One Ration Card, LED Bulb Bitran Yojana में राशन कार्ड पर 5 LED बल्ब का लाभ केवल वही व्यक्ति उठा सकते है, जिनके पास राशन कार्ड है. आप बिना राशन कार्ड के इन बल्बों को नही खरीद सकते है.

Government Give 5 Led Bulbs On One Ration Card

Government Give 5 Led Bulbs On One Ration Card सरकार देगी 5 LED बल्ब मुफ्त में

Government Give 5 Led Bulbs On One Ration Card, Gram Ujala Yojana 2022: सरकार ने 5 LED बल्ब की स्कीम का आयोजन किया है. पुराने बल्बों में लाइट का ज्यादा खर्चा होता है और वे बल्ब जल्दी फ्यूज भी होते हैं. ऐसे में सरकार ने इलेक्ट्रिसिटी को बचाने के लिए नई योजना का शुभारंभ किया है. PM LED Bulb Yojana के तहत पुराने बल्ब हटा कर नये LED बल्ब लगाए जा रहे हैं. इन LED बल्बों से बिजली की खपत कम होगी और देश में लाइट बनाने पर होने वाली कोयला और गैस की खपत भी कम होगी. इसी क्रम में CESL ने सस्ती कीमत पर LED बल्ब बेचना शुरु किया है.

सीईएसएल ने इस वर्ष राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर एक ही दिन में 10 लाख LED बल्ब बेचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. आज तक इतने बल्ब कभी नही बेचे गये है.

Government Give 5 Led Bulbs On One Ration Card

CESL की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी राशनकार्ड धारक परिवारों को 5 LED बल्ब प्रति परिवार के हिसाब से सस्ते दामों में LED बल्ब उपलब्ध कराए गए थे. इसके बाद पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सभी आम जनता को LED बल्ब का आबंटन किया गया था. अब इस योजना को आम जनता के लिए भी ओपन कर दिया गया है. अब आप सरकारी वेबसाइट पर जाकर 10 रुपए प्रति बल्ब के हिसाब से एक निश्चित संख्या में LED बल्ब खरीद सकते है. राशन कार्ड पर 5 LED बल्ब, सरकार देगी 5 LED बल्ब मुफ्त में का लाभ उठाने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना आवश्यक है.

Government Give 5 Led Bulbs On One Ration Card How to Get

PM LED Bulb Yojana: LED बल्ब लगाने से बहुत लाभ होता है. यहाँ पर हम आपको मात्र 10 रुपये में एलईडी बल्ब दे रही सरकार प्रधानमंत्री एलईडी योजना के बारे में बताया गया है. इस योजना से क्या लाभ मिलेंगे क्या आप जानते है. इस योजना से मिलने वाले लाभ ये है –

  • आपको बता दें अन्य बल्बों की तुलना में एलईडी बल्बों से कम बिजली खर्च होगी या यूँ कह सकते है- बिजली की बचत होगी.
  • एलईडी बल्ब ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को वितरित किये जायेंगे.
  • 5 LED बल्ब की योजना के अंतर्गत 7 वाट वाले 30 लाख एलईडी बल्ब और 12 वाट वाले 70 लाख एलईडी बल्ब खरीदे जायेंगे.
  • 5 LED बल्ब इस योजना के अंतर्गत बेहद सस्ते एलईडी बल्ब आपको उपलब्ध कराये जा रहें है.

Government Give 5 Led Bulbs On One Ration Card Documents Need

5 LED बल्ब को प्राप्त करने के लिए आपके पास राशन कार्ड आवश्यक रूप से होना आवश्यक है, बिना राशन कार्ड के आपको इस योजना का लाभ नही मिलेगा. 5 LED बल्ब को प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पते का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Important Links

Government Give 5 Led Bulbs On One Ration Card Official Website
Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

FAQs

राशन कार्ड पर 5 LED बल्ब की योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

राशन कार्ड पर 5 LED बल्ब की योजना का लाभ वे व्यक्ति उठा सकते है, जिनके पास राशन कार्ड हो.

LED बल्ब बाजार में कितने रूपये में मिलता है?

LED बल्ब बाजार में 50 से 100 रु तक मिलता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here