GPSSB Gram Sevak Syllabus 2022 & Exam Pattern PDF Download

Recently updated on April 26th, 2022 at 05:04 pm

GPSSB Gram Sevak Syllabus 2022: जीपीएसएसबी ग्राम सेवक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मार्च से 15 अप्रैल 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे. यह भर्ती (GPSSB Gram Sevak Bharti 2022) 1796 पदों को भरने के लिए आयोजित की गयी है. आज हम इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को जीपीएसएसबी ग्राम सेवक भर्ती 2022 के सिलेबस के बारे में बतायेंगे. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार सिलेबस की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ रहे, इसके अतिरिक्त नीचे दिए गये डायरेक्ट लिंक की सहायता से सिलेबस को डाउनलोड भी कर सकते है.

GPSSB Gram Sevak Exam Pattern 202

जीपीएसएसबी ग्राम सेवक भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. यह लिखित परीक्षा कुल 150 अंक की आयोजित की जाती है. इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार के होते है. इस परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को एक घंटे का समय दिया जाता है. इस परीक्षा में प्रत्येक अनुत्तरित और गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाती है.

Subject Name Exam Medium Marks
Awareness and General Knowledge Gujarati 20 marks
Language and Grammar Gujarati 15 marks
Language and Grammar English 15 marks
Assessing the Requisite Knowledge for the job and Technical Knowledge with Regard to the Educational Qualification Gujarati 50 marks
Total 100 Marks

GPSSB Gram Sevak Syllabus 2022

General Awareness and General Knowledge (सामान्य जागरूकता और सामान्य ज्ञान)

  • General Mental Ability and General Intelligence (सामान्य मानसिक क्षमता और सामान्य बुद्धि)
  • History of India and History of Gujarat (भारत का इतिहास और गुजरात का इतिहास)
  • The Cultural Heritage of India and Gujarat (भारत और गुजरात की सांस्कृतिक विरासत)
  • Geography of India and Geography of Gujarat (भारत का भूगोल और गुजरात का भूगोल)
  • Sports (खेल)
  • Indian Polity and the Constitution of India (भारतीय राजनीति और भारत का संविधान)
  • Panchayati Raj (पंचायती राज)
  • Welfare Schemes of Gujarat State and Union Government (गुजरात राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं)
  • Indian Economy and Planning (भारतीय अर्थव्यवस्था और योजना)
  • General Science, Environment and Information & Communication Technology (सामान्य विज्ञान, पर्यावरण और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी)
  • Current affairs of Regional, National, and International Importance (क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के करेंट अफेयर्स)

Gujarati Language and Grammar (गुजराती भाषा और व्याकरण)

  • Alphabets (अक्षर)
  • Synonyms (समानार्थी शब्द)
  • Grammar (व्याकरण)
  • Antonyms (विलोम शब्द)
  • Translation of Sentences (वाक्यों का अनुवाद)
  • Fill in the Blanks (रिक्त स्थान भरें)
  • Error Detection (गलती पहचानना)
  • Comprehension Passage (कॉम्प्रिहेंशन पैसेज)
  • Vocabulary (शब्दावली)

English Language and Grammar (अंग्रेजी भाषा और व्याकरण)

  • Nouns (संज्ञाओं)
  • Adjectives (विशेषण)
  • Adverbs (क्रिया विशेषण)
  • Determiners (निर्धारक)
  • Verbs & verb tenses (क्रिया और क्रिया काल)
  • Speech (भाषण)
  • Punctuation (विराम चिह्न)
  • Relative Clauses (रिश्तेदार खंड)
  • Grammar Test (व्याकरण परीक्षण)

How to Download GPSSB Gram Sevak Syllabus 2022

जीपीएसएसबी ग्राम सेवक भर्ती 2022 के लिए सिलेबस को डाउनलोड करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को निम्न स्टेपो का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद “GPSSB Gram Sevak Syllabus 2022” के लिंक पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको एक नये पेज पर भेज दिया जायेगा.
  • उसके बाद आपसे पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है.
  • फिर सबमिट कर दे.
  • सबमिट करते ही आपका सिलेबस आपकी स्क्रीन के सामने खुल जायेगा.
  • अब आप सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है या इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.

Important Links

Start Date Online Application Form  30 March 2022
Last Date Online Application Form 15 April 2022
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Official Notification Download Click Here
Join Telegram/ WhastApp Group Click Here

FAQs

प्रश्न: जीपीएसएसबी ग्राम सेवक भर्ती 2022 के लिए सिलेबस को कैसे डाउनलोड करे?

उत्तर: जीपीएसएसबी ग्राम सेवक भर्ती 2022 के लिए सिलेबस को डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.

प्रश्न: जीपीएसएसबी ग्राम सेवक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

उत्तर: जीपीएसएसबी ग्राम सेवक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मार्च से 15 अप्रैल 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here