Gram panchayat work Details ग्राम पंचायत में हुए कार्यों का विवरण ऑनलाइन कैसे देखें – In Hindi: Gram panchayat work Details भारत एक ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्र है, और आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा गाँवो में बस्ता है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार हर साल गाँवो के लिए बजट की घोषणा करती है. विकास कार्यों के लिए करोड़ों रूपये ग्राम पंचायतों को दिए जाते है, जिन्हें गाँवों के विकास कार्यों में लगाया जाता है. आपके गाँव में कितना विकास कार्य हुआ सड़क निर्माण, नरेगा, शौचालय निर्माण, स्कूल भवन निर्माण आदि सभी विकास कार्यों में कितना पैसा खर्च हुआ है.
अगर आप भी Gram panchayat work Details के बारे में जानना चाहते है, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें यहाँ पर हम ग्राम पंचायत के कार्यो के बारे में विस्तार से बतायेंगें.
Gram panchayat work Latest News
Gram Panchayat Vikas Karyo Ki Jankari: भारत सरकार ने आपकी ग्राम पंचायत में किस चीज के निर्माण के लिए कितना बजट दिया है और कितना पास किया है. इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत में किस चीज पर कितना खर्च हुआ है. सरकार द्वारा आपके क्षेत्र में कितना कार्य करवाया जा रहा है, आपकी ग्राम पंचायत या क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की सम्पूर्ण जानकारी अब आप ऑनलाइन माध्यम के द्वारा देख सकते है.
ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्य निर्माण कार्य की जानकारी अब आप अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकते है. आप सभी को यह जानकारी होनी आवश्यक है की आपकी ग्राम पंचायत या क्षेत्र में कितना कार्य हुआ है. Gram panchayat work Details के बारे में जानने के लिए आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.
See Also: Rajasthan Tarbandi Yojana 2023
Gram Panchayat Work Details
अपने मोबाइल में सरकार द्वारा करवाए गये विकास कार्यों की लिस्ट कैसे देखें Gram panchayat work Details:-
- राजस्थान जन सुचना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके उसमे 3 नम्बर ऑप्शन “Know about Work and Progress in your Area” पर क्लिक करना है.
- अब अपने जिले, तहसील,और ग्राम पंचायत का चयन करना है फिर अपने गाँव के नाम पर क्लिक करके ओपन करना है.
- अब “Get More” के ऑप्शन पर क्लिक करना है, आपके गाँव में सरकार द्वारा कोन-कोनसे विकास के कार्य करवाए गये हैं उनकी लिस्ट खुल जाएगी.
केंद्र या राज्य सरकार के द्वारा आपकी पंचायत को कितना बजट जारी किया गया है उसकी जानकारी कैसे देखें:
- राजस्थान जन सुचना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके उसमे 5 नम्बर ऑप्शन E-Panchayat know about Panchayat Budget पर क्लिक करना है.
- अब अपने जिले, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत और वित्तीय वर्ष को चुनना है, फिर “खोजें” बटन पर क्लिक करना है। इससे आप किसी भी ग्राम पंचायत का कोई भी वर्ष का बजट देख सकते हैं.
How to Check Gram Panchayat Progress Report
Gram panchayat work Details: ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यो की जानकारी अपने मोबाइल में चेक करने के लिए आप निम्न आसान बिन्दुओ का पालन कर सकते है-
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करना है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है.
- उसके बाद होम पेज पर आपको Planning ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन ओपन हो जायेंगें.
- इसमें आपको Planning पर क्लिक करना है.
- आपको यहाँ पर सभी Planning Reports दिखायो देगी. इसमें आपको Approved Action Plan Report के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको अपना फाइनेंसियल ईयर सेलेक्ट करना है और कैप्चा कोड दर्ज करके Get Report पर क्लिक करें.
- इसमें अपना स्टेट सेलेक्ट करें और उसके सामने Village Panchayat लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना जिला और फिर पंचायत सेलेक्ट करनी है. इसके सामने View टैब पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने 5 सेक्शन के अंदर रिपोर्ट ओपन हो जाएगी. इसमें पहले 4 सेक्शन में आप रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकते है और अंतिम 5वें सेक्शन में आप रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते है.
- इस पीडीऍफ़ फाइल में आपकी ग्राम पंचायत में हुए सभी कार्यो की जानकारी विस्तृत डिटेल्स के साथ आपको दिखाई देगी.
अन्य जानकारियां:-
1.) MGNREGA (मनरेगा) 2.) Know about your SBM (Sanitation Beneficiaries) Area-wise (स्वछता लाभार्थी) 3.) Know about Work and Progress in your area (Gram panchayat work Ki Puri Jankari) 4.) Know about your Work and Progress(e-Panchayat) 5.) e-Panchayat-Know about Panchayat budget (आपकी पंचायत को कितना बजट जारी किया गया है) 6.) Know about your RTI application status 7.) Know about RTI application in your Panchayat/Ward 10.) Know about your Ration card (राशन कार्ड की जानकारी)
Some Useful Links
Join Telegram | Click Here |
Gram panchayat work Details Check Link | egramswaraj.gov.in |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Acchi Taiyari Home Page | Click Here |
Gram Panchayat Vikas Karyo Ki Jankari कैसे प्राप्त करें?
Gram Panchayat Vikas Karyo Ki Jankari प्राप्त करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.