Haryana Police Recruitment 2022: Haryana Police SPO Recruitment 2022, Haryana Police is soon going to fill 2000 vacancies for the post of Special Police Officer (SPO) हरियाणा सरकार ने एक वर्ष के अनुबंध के आधार पर हरियाणा पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की भर्ती को मंजूरी दी है. हरियाणा राज्य में 2000 एसपीओ के खाली पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्ती का आयोजन किया जायेगा. इस भर्ती में सेना केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के भूतपूर्व सैनिकों, हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के निरस्त जवानों को HAP बटालियन के पूर्व सिपाहियों को वरीयता दी जाएगी.
हरियाणा पुलिस एसपीओ भर्ती 2022 से सम्बन्धित जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार इस पेज को बुकमार्क कर सकते है. इसके अतिरिक्त ऑफिशियल वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहे, जिसका सीधा लिंक आपको नीचे मिलेगा.
Haryana Police Recruitment 2022 Notification
Haryana Government has approved the recruitment of a Special Police Officer (SPO) in Haryana Police on a contract basis. The online link for 2000 Special Police Officer job vacancies will be applicable soon on the official website @ haryanapolice.gov.in. हरियाणा पुलिस एसपीओ भर्ती 2022 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. इसके तहत स्पेशियल ऑफिसर के 2000 पदों पर आवेदन मांगे जायेंगे.
हरियाणा राज्य के होनहार अभ्यर्थी जो हरियाणा पुलिस एसपीओ भर्ती 2022 को पाने का सपना बहुत समय से देख रहे है, उनका सपना अब जल्द ही पूरा होने वाला है. हरियाणा पुलिस एसपीओ भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन विभाग द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा.
Haryana Police Recruitment 2022 Vacancy Details
Total Post: 2000 Posts
- GGM: 133 Posts
- FBD: 141 Posts
- PKL: 75 Posts
- AMB: 86 Posts
- YNR: 113 Posts
- KKR: 85 Posts
- KNL: 99 Posts
- KTL: 44 Posts
- NUH: 118 Posts
- PWL: 109 Posts
- RWR: 70 Posts
- NNI: 97 Posts
- RTK: 133 Posts
- SPT: 141 Posts
- PPT: 65 Posts
- JJR: 77 Posts
- HSR: 53 Posts
- FTB: 41 Posts
- SRS: 79 Posts
- BWN: 52 Posts
- DDR: 44 Posts
- HNS: 65 Posts
- JND: 80 Posts
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली मीटिंग में हुआ फैसला –
राज्य सरकार का यह फैसला मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद आया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 11,664 पदों पर रिक्तियों के बीच इन एसपीओ की भर्ती राज्य पुलिस बल को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. बयान में आगे कहा गया है कि एसपीओ को एक साल के लिए या नियमित आधार पर लोगों की नियुक्ति की तारीख तक, जो भी पहले हो, अप्वॉइंट किया जाएगा.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए मिनिमम क्वालीफिकेशन 10 + 2 पास है. इनका सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होगा और चयनित होने पर इनको महाने के 18 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी. यही नहीं पुलिस विभाग को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती द्वारा पुरुष कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के 5,000 पदों को भरने की परमीशन भी मिली है और ये प्रक्रिया अंडर प्रॉसेस है.
Haryana Police Recruitment 2022 Vacancy Details
हरियाणा पुलिस एसपीओ भर्ती 2022 का आयोजन 2000 पदों को भरने के लिए किया जायेगा. इसमें स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे.
- Special Police Officer (SPO): 2000 Posts
Haryana Police Recruitment 2022 Important Dates
हरियाणा पुलिस एसपीओ भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के साथ सभी आवश्यक तिथियों को भी घोषित कर दिया जायेगा. तिथियाँ जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने आवेदन का समय निर्धारित कर पाएंगे.
- Application Start: Update Soon
- Reg. Last Date: Update Soon
- Exam Held On: Available Soon
- Admit Card Release: Available Soon
Haryana Police Recruitment 2022 Age Limit
हरियाणा पुलिस एसपीओ भर्ती 2022 के लिए Apply करने वाले आवेदकों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए. राहत की बात है की आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अनुसार छुट दी जाएगी.
Haryana Police Recruitment 2022 Application Fee
हरियाणा पुलिस एसपीओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
- General / OBC / EWS: Update Soon/-
- SC/ ST/ Female: Update Soon/-
- Exam Fee Through: Online Mode
Haryana Police Recruitment 2022 Educational Qualification
हरियाणा पुलिस मे विशेष पुलिस अधिकारी की भर्ती की जाएगी, जिसके लिए उम्मीदवारो की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रहेगी. स्पेशल पुलिस ऑफिसर का चयन साक्षात्कार के माध्यम से बोर्ड द्वारा किया जाएगा. इसकी विस्तृत जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी.
Haryana Police SPO Recruitment 2022 Selection Process
हरियाणा पुलिस एसपीओ भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन निम्न दर्शित प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा:-
- Written Exam/ Skill Test
- PMT / PST
- Documents Verification
- Medical Examination
Haryana Police SPO Recruitment 2022 Terms and Conditions
नियम व शर्तें: इस भर्ती प्रक्रिया में मुख्य रूप से आर्मी एक्स सर्विसमैन, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस से रिटायर्ड कैंडिडेट, और एच एस आई एस एफ के महिला व पुलिस एवं 2004 में एच ए पी में सिपाही के पदों पर चुने गए 819 बर्खास्त कैंडिडेट को वरीयता दी जाएगी.
सेवानिवृत्ति के समय लिया गया मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्रथम श्रेणी का होना आवश्यक है. वह अनुशासनहीनता, कदाचार, चिकित्सा व्यवस्था के कारणों से नहीं हटाया गया हो. यह आवेदन करने के पात्र होंगे.
इसे भी देखें:
- RPSC 1st Grade Teacher Exam Date
- RPSC 2nd Grade Teacher Exam Date
- SSC Exam Date 2022
- Income Tax Recruitment 2022
- India Post Office Recruitment
- Special BSTC Syllabus
Haryana Police SPO Recruitment 2022 Required Documents
- फोटो और हस्ताक्षर (लाइट कलर फोटो)
- शिक्षा प्रमाणपत्र (10 वीं पास, अन्य)
- अधिवास प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड और आधार कार्ड
How to Apply Haryana Police Recruitment 2022
Haryana Police Recruitment Ke Liye Online Aavedan Kaise Kare?हरियाणा पुलिस एसपीओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए आप निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है-
- हरियाणा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट haryanapolice.gov.in पर जाएं.
- रिक्रूटमेंट टैब ऑप्शन पर क्लिक करें.
- दिए गए पदों के लिए चल रही रिक्तियां खोंजे.
- Online Apply पर क्लिक करें.
- New User पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें.
- अपने दस्तावेज़ों के अनुसार सभी आवश्यक विवरण भरें.
- फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें.
- अब फाइनल सबमिट पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य ले लें.
Some Useful Important Links
Apply Mode | Online |
Exam Mode | Offline |
Online form start from | Update Soon |
Official Notification | Update Soon |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Our Home Page | Click Here |
FAQs
[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”हरियाणा पुलिस भर्ती 2022 कितने पदों के लिए आयोजित की जाएगी?” answer-0=”हरियाणा पुलिस भर्ती 2022 एसपीओ के 2000 पदों के लिए आयोजित की जाएगी.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”हरियाणा पुलिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन किस मोड़ में किये जायेंगें?” answer-1=”हरियाणा पुलिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड़ में किये जायेंगें.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]