How to Apply For MSME Loan- MSME लोन कैसे मिलेगा ? : आज भी बहुत से लोग ऐसे है जिनको एम्एसएम्ई लोन के बारे में पता भी नही है। उनको लगता है MSME लोन लेने के लिए बहुत ज्यादा जत्तोजाहत करनी पडती है। लेकिन हम आपको यहाँ पर बतायेंगे की किस तरह आप अपना कोई भी नया काम (छोटा या बड़ा) शुरू करने जा रहे हो तो, उसके लिए किस तरह MSME लोन आपको बैंक से मिल सकता है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग को प्रदान किया जाने वाले लोन को एमएसएमई लोन कहते हैं। यह भी पढ़े:-अटल पेंशन योजना: 5000 रुपये मासिक पेंशन पाने के लिए APY में प्रति दिन 7 रुपये का निवेश करें।
How To Apply For MSME Loan- How To Apply For MSME Loan? : It’s also the same about today’s loans for MSMEs are huge. Similarly, the way it will be as it is (small or new as it is) the way MSMEs are getting loans. Apply For MSME Loan
How to Apply For MSME Loan- MSME लोन कैसे मिलेगा ?
MSME लोन का मतलब क्या होता है?
Apply For MSME Loan:- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) सेक्टर के व्यापार का संचालन सही तरीके व आसानी से हो सके, इसके लिए केन्द्र सरकार प्रयासरत है। इसमें एमएसएमई कारोबारियों को आसां तरीके से लोन मुहैया करवाया जाता है। एमएसएमई लोन देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंको के साथ ही गैर बैंकिंग संस्थान (NBFC) कंपनी से मिलता है। यह भी पढ़े:-Rajasthan School PEON Bharti 2021 राजस्थान में सरकारी स्कूलों में चपरासी के 18381 पदों पर भर्ती
एमएसएमई लोन के लिए आवश्यक कागजी दस्तावेज:-
- आयु प्रमाण
- पैन कार्ड
- पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- सरकार द्वारा जारी कोई एक पहचान प्रमाण पत्र
- सरकार द्वारा जारी कोई एक निवास पहचान प्रमाण पत्र
- अगर बिजनेस पहले से चल रहा है तो पिछले 2 वर्षों की प्रॉफिट एंड लॉस की बैलेंस शीट कॉपी
- जीएसटी सर्टिफिकेट
- नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC)
MSME लोन किस तरह मिलता है?
जिस प्रकार से अन्य लोन मिलता है ठीक उसी प्रकार से एमएसएमई लोन मिलता है। लघु उद्योग लोन के लिए भी एक तय प्रक्रिया का पालन करके उचित माध्यम से आवेदन करना होता है। लोन के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता की जांच करना और आवश्यक कागजात एकत्र करना जरुरी होता है। Apply For MSME Loan
जब पात्रता की जांच कर लेते हैं और MSME लोन के लिए आवश्यक कागजातों को इकठ्ठा कर लेते हैं तो एमएसएमई लोन के लिए आवेदन कर देना होता है। एमएसएमई लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जाता है। यह भी पढ़े:-EPFO Recruitment 2021 Apply For Post 98 – कर्मचारी भविष्य – निधि संगठन
MSME लोन किसे मिलेगा – इसके लिए कोन पात्र है?
एमएसएमई लोन के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले पात्रता की जांच कर लेना जरुरी और सही है। क्योंकि यह पता चल जाता है कि लोन मिलेगा या नहीं मिलेगा। MSME लोन के लिए सभी बैंको द्वारा अलग – अलग पात्रता मापदंडो का पालन किया जाता है। हालांकि पात्रता में बहुत अंतर नहीं होता है। आवेदन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है :
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष – 75 वर्ष के बीच हो
- बिज़नेस न्यूनतम 3 साल से पुराना हो
- CA प्रमाणित / ऑडिटेड बैलेंस शीट होना चाहिए
- जिस बिजनेस के लिए लोन आवेदन किया जा रहा हो उस बिजनेस की प्रकृति प्रोपराइटरशिप / पार्टनरशिप / प्राइवेट लिमिटेड कंपनी / लिमिटेड कंपनी / LL की हो।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here
Online Apply करने के कुछ बैंक लिंक यहाँ निचे दिए गये है:-
- SBI Bank Of India – Click Here
- Union Bank Of India – Click Here
- PNB Bank Of India – Click Here
Visit Also:- Acchi Taiyari Learn and Grow