How to Earn Money Online From Home

How to Earn Money Online: Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye, Bina Paise Kharch Kiye Kam Kaise Shuru Kare, Online Paise Kaise Kamaye, Online Kam Kaise Kare, How to Make Money Online Research ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2022 कोरोना वायरस में कई लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी. कई लोगों का बिजनेस ठप हो गया. लेकिन ऐसे में लोगों ने हार नहीं मानी. घर बैठे ही कुछ लोगों ने पैसा कमाना (Work From Home) शुरू कर दिया. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए आज लोग अच्छा खासा Amount Per Month कमा रहे हैं. इससे कहीं भटकने की और कहीं जाकर नौकरी ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ रही. 

साफ़ अल्फाजों में कहें तो घर बैठे-बैठे कमाई करने की कोई लिमिट नहीं है. कई गाँव के लोग आराम से 20-40 हज़ार रूपये कमा लेते हैं. ब्लॉग्गिंग और एफिलिएट फील्ड में तो आप 5-लाख से ज्यादा भी घर बैठे हुए कमा सकते हैं. अगर आपने भी घर बैठे पैसा कमाने का सोच ही लिया है, तो हम आपको उस जरिए तक ले चलते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने घर में इंटरनेट और थोड़े Skills की जरूरत है. आइए आज हम बताते हैं की घर बैठे कैसे करें ऑनलाइन कमाई. How to Earn Money Online With Work From Home के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.

How to Earn Money Online Sitting at Home

Online Work From Home: कोरोना महामारी के बाद लगभग लोग अपने घर पर रहकर पैसे कमाना चाहते है. घर पर रहकर अच्छी कमाई करनी है, तो इस आर्टिकल को आप अंत तक जरुर पढ़ें. यहाँ हम घर बैठे पैसे कमाने के बारे में बतायेंगें, जिसमे Investment नही होगा और आपकी अच्छी कमाई होगी. ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत से कम है, जिन्हें आप आसानी से घर बैठे कर सकते है. आइये उन पर आज विचार करते है.

Mobile se Paise Kaise Kamaye

घर बैठे मोबाइल से पैसा कैसे कमाए आसान तरीके: इन्टरनेट के दौर में ऑनलाइन घर में बैठकर पैसे कमाने के कई साधन हैं, लेकिन यहाँ पर हम आपको केवल वो ही तरीके बता रहे हैं जिसपर मै खुद विश्वास करता हूँ. इन तरीकों से कोई भी स्टूडेंट, पुरुष और महिलाये घर बैठ-बैठे अपना काम शुरू कर सकते है और हर महीने पैसे कमा सकते है. घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप निम्न कार्य कर सकते है-
  • YouTube से करें कमाई हाल के कुछ वर्षों में वीडियो कंटेंट काफी ज्यादा बढ़ा है.
  • Instagram से पैसे कमाए.
  • Facebook से पैसे कमाए.
  • ब्लॉग्गिंग से करें कमाई.
  • Content Writting करके पैसा कमाए.
  • गेम खेलकर करें कमाई.
  • ऑनलाइन सर्वे करके करें कमाई.
  • Refer करके पैसे कमायें.
  • फ्रीलांस काम से घर बैठकर ऑनलाइन कमाई करे.
  • गूगल ऐडसेंस के द्वारा घर से ढेरों रुपये कमाए.
  • अपना सामान Online बेचकर कमाने का उपाय.

Blog Type कर पैसे कमायें

How to earn money online by blogging type: Blog लिखना आजकल आम बात हो गई है. हमारे देश में ब्लॉग के बारे में लगभग सभी को पता ही होगा. अब आप अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करके ब्लॉग लिख और शेयर कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको होस्टिंग, थीम और डोमेन पर्चेज करना होगा. लेकिन जरूरी नहीं कि इसके लिए आप अपनी सेविंग्स उड़ा दें. बिना पैसा खर्च किए भी ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. (How to earn money at home) इसके लिए सबसे पहले आप मीडियम पर लिखना शुरू करें, उसके बाद Medium Partner प्रोग्राम को मोनिटाइज करना शुरू करें.

Blogger या WordPress पर फ्री में ब्लॉग लिख सकते हैं. जैसा ट्रैफिक होगा उसी हिसाब से ब्लॉगिंग में पैसा आना शुरू होगा. अगर आप किसी प्रोडक्ट को ब्लॉग के जरिए सेल करते हैं तो आप इससे भी पैसा कमा सकते हैं. ऑनलाइन पैसा कमाना का ये बेहद आसान तरीका है और इससे आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है.

Affiliate Marketing से ऐसे कमायें पैसा

How to Earn Money Online With Affiliate Marketing: एफिलिएट मार्केटिंग से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि के एफिलिएट बनकर और फिर अपनी एफिलिएट लिंक को फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, आदि पर शेयर करके लाखों रुपए कमा सकते हैं और इस तरीके में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. यह marketing का एक ऐसा तरीका है, जिसे हम Retail Shop का नाम दें सकते हैं.

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले अपनी पसंदीदा Books की लिस्ट बनाएं, जिसके बाद उसे Flipkart या Amazon से लिंक कर दें. ऐसे में लिस्ट को देख लोग अपनी पसंद से बुक्स पर्चेज कर पाएंगे. इससे आपको कमीशन मिलेगा और आप आसानी से पैसे कमा पाएंगे.

Facebook और Instagram भी है कमाई का जरिया

How to Earn Money Online With Facebook & Instagram: आज के युग में Facebook और Instagram तो हर कोई चलाता ही है. आपको बता दें आप सभी लोग Facebook & Instagram से भी पैसे कमा सकते है. घर बैठे लोगों के लिए सोशल मीडिया बहुत बड़ा सहारा बन चुका है. रोजाना लोगों की Twitter, Instagram और Facebook जैसे कई ऐप्स को चलाने की भी आदत है. अब ये आदत आपको पैसे कमाने में मदद करेगी. इसके जरिए आप घर बैठे हज़ारों कमा सकते हैं, वहीं आप फेसबुक पर ट्वीट या पोस्ट के माद्यम से भी 10 हजार से 20 हजार रुपये कमा सकते हैं.

इसके लिए आपका पैसा सोशल मीडिया पर फैन बेस होना चाहिए. ऐसे में इस डोमेन से जुड़े लोग सोशल मीडिया ऐप पर अपने पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं.

YouTube पर चैनल से पैसे कमायें

How to Earn Money Online With YouTube: कोरोनोकाल में सबसे ज्यादा जो लोग कमाई कर रहे हैं, वो है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube इसके माध्यम से लोग हर महीने लाखों, अर्बो कमा रहे हैं. यूट्यूब पर लोगों ने कई तरह से चैनल बना रखे हैं. जैसे- फिटनेस, कुकिंग, गेमिंग, टेक, डांसिंग, सिंगिंग, कॉमेडी, एंटरटेनमेंट के तमाम ऐसे चेनल्स हैं, जिनसे आज लोग लाखों कमा रहे हैं. ये इतना आसान नहीं है, लेकिन उतना मुश्किल भी नहीं. आप भी अच्छा और फ्रेश कंटेंट ढूंढ़ कर यहां वीडियों बनाकर अपलोड करें. जो लोग घर बैठे हैं, वो इसी को अपनी कमाई का जरिया बना सकते हैं.

सबसे पहले आपको यूट्यूब channel की setting में जाकर अपने यूट्यूब channel को monetization enable करना है. इसके बाद आपको gmail का इस्तेमाल करके google adsense में account बनाना है. जब आपका channel monetization ON हो जायेगा तब आपकी video पर विज्ञापन आते है जिससे आपको पैसे मिलते है.

Content Writing है कमाई अच्छा जरिया

How to Earn Money Online Content Writing: Content Writing कहाँ करे और पैसे कैसे कमाए? अगर आपको स्टोरी, खबर, कविता लिखने का शौक है, तो इस टेलेंट से आप लाखों कमा सकते हैं. इसके लिए आपकी भाषा, व्याकरण पर समझ अच्छी होनी चाहिए. तभी आप Content Writing कर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं. हिंदी या इंग्लिश दोनों भाषाओं में Freelance का काम ढूंढ़ सकते हैं. Content Writing से पैसे कमाने के लिए फ्रेश और अच्छा कंटेंट लिखे. यह थोड़ा समय लेगा, लेकिन आपको फायदा देगा. इसके लिए Investment की भी कोई जरूरत नहीं है.

मार्केट में आपको कई कंपनियां मिल जाएंगी जो कि ऑनलाइन फ्रीलांसर हायर करती हैं, जिन्हें आप सैंपल लेख भेजकर काम शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप पैसा देने वाली वेबसाइट के लिए भी लिखना शुरू कर सकते हैं.

Content Writing से पैसे कैसे कमाए

  • अपने लिए कंटेंट लिख कर पैसे कमाए.
  • कंटेंट राइटिंग की एजेंसी खोलकर पैसे कमाए.
  • फ्रीलांस राइटर के रूप में पैसे कमाए.
  • न्यूज़ वेबसाइट राइटर बनके पैसे कमाए.
  • सोशल मीडिया राइटर बनकर पैसे कमाए.
  • दूसरे के ब्लॉग पर लिखकर पैसा कमाए.
  • गेस्ट पोस्ट करके पैसा कमाए.
  • UC News लेख कर पैसा कमाए.

Freelancing se Paise Kaise Kamaye

How to Earn Money Online With Freelancing: यदि आपके पास कोई बढ़िया कला या कौशल है तो उसका Freelancing में उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. फ्रीलांसर ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाले को कहा जाता है. उदाहरण के रुप में आपको अच्छी फोटो एडिटिंग आती है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए फोटो एडिटिंग करते हैं और इसके बदले वह आपको कुछ पैसे देता है. फ्रीलांसिंग एक जॉब नहीं है बल्कि इसे आप अपनी मर्ज़ी से कर सकते हैं. ऐसी बहुत सारी वेबसाइटें इंटरनेट पर मौजूद हैं, जो India में फ्रीलांसर के लिए कार्य प्रदान करती हैं. इसकी टॉप सूचि निम्नलिखित है:

आपको इन फ्रीलांसिंग साईट पर जाकर सबसे पहले अपना एक अकाउंट बनाना है. उसके बाद आपको जिस चीज का ज्ञान है या आप जो सर्विस देना चाहते हैं उसके बारें में एक बढ़िया गिग लिखिए. यदि क्लाइंट को आपका काम पसंद आएगा तो वो आपकी सर्विस आर्डर करेंगें.

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?

  • Copywriting.
  • Virtual assistant – The best job for beginners.
  • Taking Online surveys.
  • Social media Manager.
  • E-commerce Business.
  • Affiliate marketing.
  • Translations.
  • Tour guide.

गूगल AdSense के द्वारा घर में रहकर काम करिए

How to Earn Money Online With Google AdSense: Google AdSense की मदद से, पब्लिशर अपने ऑनलाइन कॉन्टेंट से पैसे कमा सकते हैं. आपने लगभग सारे वेबसाइट और ब्लॉग पर अलग-अलग प्रकार के Advertisement ज़रूर देखे होंगे. आपको बता दें की ये सारे प्रचार/पोस्टर गूगल ऐडसेंस के ही होते हैं. ऐसे में जब आप ही के जैसे Readers उस बैनर/प्रचार पर क्लिक करते हैं तो उस वेबसाइट के मालिक को गूगल ऐडसेंस पैसा देता है. ऐडसेंस को गूगल कंपनी ने आप और हमारे जैसे लोगों के लिए घर बैठकर पैसा कमाने का जरिया बनाया है.

आप इसके द्वारा अपने ऑनलाइन काम को मोनेटाइज कर सकते हैं. यहाँ तक की बड़े-बड़े न्यूज़ साईट पर भी AdSense के ही विज्ञापन चलते हैं जिससे उनकी Home से ही मोटी कमाई होती है.

Google Ads se paise kaise Kamaye in Hindi

अगर आप Google AdSense से ज़्यादा मुनाफ़ा कमाना चाहते हैं, तो कमाई करने के AdSense के इन तरीकों पर ज़रूर नज़र डालें-
  • Google AdSense के लिए सही तरह की वेबसाइट बनाएं.
  • अलग-अलग तरह की विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल करें.
  • AdSense कस्टम खोज विज्ञापन का इस्तेमाल करें.
  • YouTube पर Google AdSense की मदद से कमाई करें.

डिजिटल Marketing से घर पर रहकर करे कमाई

How to Earn Money Online With Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा हम अपने उत्पादों की जानकारी सीधा उनके पास पहुंचा सकते हैं. इसके लिए फेसबुक, गूगल और यूट्यूब आदि का सहारा लिया जाता है. इससे आपके समय की भी बचत होती है और अच्छी इनकम भी होती है. पहले के समय में उत्पादों की मार्केटिंग घर-घर जाकर की जाती थी. लेकिन डिजिटल क्रांति आने पर अब मार्केटिंग भी ऑनलाइन की जाती है, जिसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है. डिजिटल मार्केटिंग से हमारे समय की बचत होती है.

Refer एंड Earn प्रोग्राम से घर बैठे Income करिए

Refer एंड Earn प्रोग्राम से घर बैठे Income करिए: आपने अक्सर देखा होगा कि आपके दोस्त Facebook, WhatsApp और दूसरे सोशल मीडिया पर कोई न कोई लिंक शेयर करते रहते है, जिसमें लिखा होता है इस लिंक पर क्लिक करके 50 रूपये कमाओ या इस लिंक पर क्लिक करके Sign Up करो 100 रूपये कमाओ. अपने एप्स और वेबसाइट पर यूज़र्स बढ़ाने के लिए बहुत सारे एप्स अपना Refer and Earn प्रोग्राम चलाते हैं, जिसके तहत आपको अपने दोस्त या किसी यूज़र को अपने रेफ़रल लिंक से उस एप/वेबसाइट को ज्वाइन करवाना होता है और बदले में वेलोग आपको कुछ पैसे कमीशन के रूप में देते हैं. इन पैसों को आप कभी भी Withdraw कर सकते हैं.

अगर आपके पास व्हाट्सप्प, फेसबुक और टेलीग्राम आदि पर ग्रुप हैं, जिसमें बहुत सारे मेंबर्स हैं तो Refer एंड Earn के इस प्रोग्राम से आप बढ़िया पैसे कमा सकते हैं. इंडिया में सबसे मशहूर रेफ़रल प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आप इन Trusted वेबसाइटें और एप्स पर अपना अकाउंट खोलकर घर बैठे Earning कर सकते हैं:

EBook बनाकर फ्री में घर बैठे रूपया कमाए

How to Earn Money Online With EBook: EBook बनाकर फ्री में घर बैठे रूपया कमाए. फिजिकल बुक को अगर डिजिटल फॉर्मेट दे दिया जाए तो उसे E-Book कहा जाता है. अगर आप किसी ख़ास विषय में जानकारी रखते हैं तो ई-बुक को लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं. इसमें सबसे पहले आपको ई-बुक तैयार कर लेनी है और फिर उसे पब्लिश कर सकते हैं. हमने नीचे सबसे पोपुलर ऑनलाइन ई-बुक बेचने वाले प्लेटफार्म का नाम दिया है.

सबसे पहले आपको इन जगहों पर अपने EBook को पब्लिश करके सोशल मीडिया, ग्रुप, विडियो इत्यादि के माध्यम से Promote करना है. अगर आपकी ई-बुक मशहूर हो जाती है तो आप अपना Publication भी लांच कर सकते हैं. इसमें बहुत सारे माध्यमों से ई-बुक से पैसे कमा सकते हैं. आप अपनी ई-बुक निम्नलिखित प्लेटफॉर्म्स पर भी बेच सकते हैं:

कैप्चा सोल्व करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए

वर्तमान समय में लगभग हर वेबसाइट पर Captcha का इस्तेमाल किया जाता है ताकि वेबसाइट पर रोबोट्स ना आ सकें. क्या आपको पता है की ऑनलाइन Captcha को सॉल्व करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइटें मौजूद हैं. इस कार्य में हमें कैप्चा दिया जाता है, जिसे हमें सॉल्व करना होता है. प्रति Captcha सोल्वे करने पर हमें कुछ पैसे दिए जाते हैं जिसे हम Withdraw भी कर सकते हैं. ऑनलाइन Captcha सॉल्विंग के लिए कुछ बेहतरीन वेबसाइटें है, जिसके नाम नीचे दिए गये है-

घर बैठकर कमाने के लिए क्या होना जरुरी हैं?

How Earn Money With Work From Home: हर काम शुरू करने के लिए हमारे पास कुछ-न-कुछ होना ज़रूरी होता है. घर बैठकर काम करने के लिए आपके पास निम्न चीजे होनी आवश्यक है-

  • एक स्मार्टफोन मोबाइल (अगर लैपटॉप है तो और बेहतर है)
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • बैंक/UPI/पेटीएम खाता (आपके घर के किसी भी सदस्य का)
  • कोई एक स्किल (शुरुआत में ज़रूरी नहीं है).

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

Women Earn Money By Work From Home: अब पहले वाला जमाना नहीं रहा, अब तो बिना घर से बाहर निकले लेडीज और हाउसवाइफ भी घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकती हैं. महिलाओ के लिए हम यहाँ पर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से वर्क फॉर्म होम काम बताने जा रहे हैं, जो निम्न है-

  • घर पर ट्यूशन पढ़ा सकती हैं
  • ब्यूटी पार्लर शुरू कर करने कमा सकती हैं
  • सिलाई का काम करके अच्छे पैसे अर्न कर सकती हैं
  • घर पर ही कंप्यूटर क्लास दे सकती हैं
  • लेडीज बेकरी शॉप खोलकर अच्छी कमाई कर सकती हैं
  • मीशो जैसी ऐप द्वारा रीसेल कर सकती हैं
  • शार्ट विडियो में ब्यूटी या अन्य पसंदीदा टिप्स शेयर कर सकती हैं
  • कंटेंट राइटिंग का काम कर सकती हैं
  • Instagram पेज बनाकर पैसे कमा जा सकती है
  • महिलाएं भी ब्लॉगिंग करके खूब पैसे कमा सकती हैं
  • पैकिंग का काम भी ठीक है
  • सबसे टॉप पेटीएम कैश कमाने वाले गेम के ज़रिये.

इसे भी देखें:

स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

Students Earn Money By Work From Home: स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के साथ घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं और अपना खर्च निकाल सकते हैं. नीचे हम आपको बिना नौकरी के स्टूडेंट के लिए घर बैठे पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.

  • पार्ट टाइम ब्लॉगिंग
  • इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो डालकर
  • मसाई स्कूल ज्वाइन करके
  • कंटेंट राइटिंग का काम करके
  • अपना यूट्यूब चैनल खोलकर
  • एक टेलीग्राम चैनल बनाकर
  • फेसबुक पेज और ग्रुप के माध्यम से
  • मोबाइल ऐप और गेम को रेफर करके
  • ऑनलाइन फेंटेसी टीम बनाकर
  • फ्रीलांसिंग वर्क करके
  • एलआईसी एजेंट बन
  • अपने क्लास से नीचे के बच्चों को ट्यूशन देकर
  • ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट की मदद से
  • डाटा एंट्री जॉब का काम करके
  • सरकारी भर्तियाँ यहाँ पर देखें

ऑनलाइन घर बैठे-बैठे कमाई करने के फायदे

How to Earn Money Online by Internet With Work From Home: इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने के बाद आपको इनके फायदों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए ताकि आप अपनी कार्य के प्रति उत्साहित हो सकें और जल्द से जल्द घर से पैसे कमा पाएं. घर बैठे पैसे कमाने से आपको निम्न लाभ होते है-

  • एक्स्ट्रा टाइम: घर बैठे काम करने से आपको कहीं जाना नहीं होता और आपका बस किराया, ट्रेन, रूम-रेंट और लंच आदि के पैसे बचते हैं.
  • बॉस फ्री लाइफ: आप कहीं पर भी और कभी भी अपना काम कर सकते हैं, जिससे आप दूसरे महत्त्वपूर्ण काम भी जल्दी निपटा पाते हैं.
  • कोई इन्वेस्टमेंट नहीं: ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसा कमाना शुरू करने के लिए कोई खर्च नहीं करना होता हैं यानि आप बिना पैसा लगाए कमा सकते हैं.
  • संतुष्टि और आराम: आप अपने खुद के घर में काम कर पाते हैं जिससे काम के समय में आप कभी बोर नहीं फील करेंगे.
  • आपकी आजादी: किसी भी समय आप ब्रेक ले सकते हैं और वापिस काम करने के लिए ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं.
  • समय की बचत: घर बैठे काम करने से आपका बहुत सारा समय बचता है जिसे आप अपने परिवार वालों और नज़दीकियों के साथ बिता सकते हैं.
  • नई सरकारी भर्तियों की जानकारी यहाँ से देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here