How to Score Good Marks In Board Exam: बोर्ड परीक्षाएं बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को अपनी पढ़ाई के लिए अच्छी तैयारी करनी होती है। क्योकिं 9वीं तक तो आपने सिर्फ अपनी कक्षा के सहपाठियों के साथ ही कम्पीटीशन फाइट किया है, लेकिन इस बार आपको पूरे राज्य और देश में लाखों प्रतिभावान छात्रों के साथ एक बड़े कम्पीटीशन का सामना करना पड़ेगा। यहां हम इस पेज पर 9वीं कक्षा पास करने वाले बच्चों को 11 टिप्स प्रदान कर रहे हैं जो उनकी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की अच्छी तैयारी में मदद करेंगी।
How to Score Good Marks In Board Exam 2022
how to score good marks in board exam class 12, how to score good marks in exams without studying, how to score good marks in board exam in 1 month, how to score good marks in board exams class 10, how to score good marks in board exams class 10, how to get 90 percent in board exam in 10 days, how to score good marks in class 10th, 12th CBSE 2022, how to prepare for board exams class 10.
1- Follow your Class Lessons
How to Score Good Marks In Board Exam – आपको अपनी कक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान से व व्यवस्थित रूप से समझना पड़ेगा। प्रत्येक विषय की किताब और उनमे दिया गया पाठ्यक्रम आपके लिए सफलता की कुंजी है, जिसका अध्ययन आपको करना हैं। अपनी कक्षा में हमेशा उपस्थित रहें और कक्षा की पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना हैं।
घर आने के बाद उन टॉपिक्स को रिवाइज करना है, जो आपने क्लास में पढ़े थे। अगर आपको किसी विषय में कोई टॉपिक अच्छे से समझ नही आया है तो, अगले दिन अपने शिक्षक के साथ इन विषयों को अच्छे से समझना होगा।
2- Study Corner at Home
How to Score Good Marks In Board Exam – कक्षा के आलावा आपको अपने घर में अध्ययन करने के लिए घर में सबसे अच्छा स्थान चुने जहाँ कोई भी आपको डिस्टर्ब न कर सके। आपके अध्ययन स्थल के आस-पास टीवी और रेडियो जैसे सभी मनोरंजक गैजेट्स न हो, और न ही इनकी आवाज का शोर हो। और हाँ सबसे जरुरी की घर के जिस कोने में बैठकर आप अध्ययन करें वह स्थान हवादार और प्राकृतिक रौशनी भरपूर हो।
3- Solve Sample Papers
How to Score Good Marks In Board Exam – आप अपनी कक्षा के पाठ्यक्रम की अच्छी तैयारी के लिए किताबों की दुकानों पर से विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर लाकर उनको हल कर सकते हैं। इसके अलावा आपकी पुस्तकों में प्रत्येक पाठ के अंत में दिए गये प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें। इससे आपकी तयारी भी होगी और अपने पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझने में मदद भी मिलेगी।
4- Make Brief Notes
How to Score Good Marks In Board Exam – कक्षा में जब भी कोई पाठ पढ़ाया जाता है तो आपको उस पाठ में दिए गये विषय पर नोट्स बनाने चाहिए। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी और अध्ययन के दौरान छोटे-छोटे नोट्स बनाने से आपको बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में बहुत मिलेगी। अपने नोट्स और किताबों में महत्वपूर्ण शीर्षकों और जानकारियों को अंडरलाइन व हाइलाइट करें क्योंकि जरूरत पड़ने पर आप उन्हें आसानी खोज सकते है। आपकी परीक्षा के लिए जब कम समय रहेगा तो आपके द्वारा बनाये गये नोट्स आपके रिवीजन में बहुत ही मददगार साबित होंगे। इसलिए आपको प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग नोट्स बनाने चाहिए।
5-Don’t Leave for the End
How to Score Good Marks In Board Exam – जैसा की मैंने अपने छात्र जीवन में देखा है की कुछ छात्र कुछ विषयों और टॉपिक्स को बाद के लिए छोड़ देते है क्योकिं उन्हें लगता है की ये तो बहुत सरल है इनको तो एक बार में पढ़कर ही याद कर लेंगे। लेकिन वो ये भूल जाते है की जब एग्जाम का समय नजदीक आता है तो रिविजन के लिए सिलेबस बहुत ज्यादा हो जायेगा और उनकी यही आदत अंत में या रिवीजन के समय उनके लिए मानसिक तनाव का कारण बनती है। ध्यान रखें की परीक्षा शुरू होने के 2 महीने पहले हमेशा सभी विषयों को कवर कर लें। ताकि आपने अपनी तैयारी के दौरान जो कुछ भी पढ़ा है उसके रिवीजन के लिए आपके पास पर्याप्त समय हो।
6- Revision
How to Score Good Marks In Board Exam – ध्यान रहे आपको परीक्षा से ठीक पहले कोई नई किताब नहीं खरीदनी है और नही किसी के द्वारा दिए गये सिलेबस को पढना है। इससे आपके भ्रमित होने का खतरा रहता है। आपने जो कुछ भी पढ़ा है उसके लिए अपने नोट्स बना लिए हैं और अब इनके रिवीजन करने का यह एक अच्छा समय है। एक अच्छा रिवीजन बोर्ड परीक्षाओं में आपका सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना सकता है। आपको अपना ध्यान उन विषयों पर ज्यादा देना चाहिए जिनमें आप दूसरों से कमजोर हैं। रिवीजन से पहले सुनिश्चित करें कि आपने अपना पूरा सिलेबस पूरा कर लिया है।
7- Stay Fit
How to Score Good Marks In Board Exam – कहावत है “भूखे पेट भजन नहीं होते” यहाँ पर इस कहावत का जिक्र इसलिए किया गया है की कुछ बच्चे अपने खाने-पिने पर ध्यान नहीं देते जिससे उनकी सेहत पर और पढाई पर बुरा असर पड़ता है। देखो बच्चों जितना पढना जरुरी है उतना ही जरुरी है अपनी सेहत का खयाल ध्यान रखना और इसके लिए आपको उचित व्यायाम, स्वस्थ आहार और पूर्ण और आरामदायक नींद लेना बहुत जरुरी है। योग, व्यायाम और ध्यान करने से आपको अपनी पढ़ाई में बेहतर ध्यान केंद्रित करने और तनाव से पूरी तरह मुक्त रहने में मदद मिलती है। बाहर का तला-भुना जंक फूड और अधिक मात्र में खाने से बचें, इससे आप सुस्त हो जाएंगे। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, और परीक्षा की अच्छी तैयारी करें।
How to Score Good Marks In Board Exam – 10वीं और 12वीं कक्षा में छात्रों को अपने सिलेबस पर पूरा ध्यान देना चाहिए। आपको अपने अध्यापकों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए व कोई टॉपिक पर समस्या हो तो उनसे पूछना चाहिए। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको पूरे पाठ्यक्रम की अच्छी तैयारी करनी ही होगी।
9- Make a Time-Table
How to Score Good Marks In Board Exam – कोई भी कार्य करने से पहले उसकी योजना बनाना बहुत जरुरी होता है उसी तरह परीक्षा की तैयारी करते समय भी योजना बनाना सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल तैयार करें और प्रत्येक विषय की तयारी के लिए पर्याप्त और निश्चित समय दें। अपने टाइम टेबल में प्रत्येक विषय के लिए समय की सीमा रखें। अध्ययन करते वक्त लंबे घंटों के बीच छोटे ब्रेक शामिल करने का प्रयास करें। इसके अलावा, कुछ समय खेलने के लिए भी निकले जिससे शारीर स्वस्थ रहे।
10- Strength & Weakness
How to Score Good Marks In Board Exam – सबसे पहले आपको अपनी ताकत और कमजोरियों के बारे में पता करना चाहिए। यदि आप किसी विषय में कमजोर महसूस करते है तो उन्हें सुधारने का प्रयास करें। यदि आपको कुछ प्रश्नों को हल करने में कठिनाई आती है तो आप अपने कक्षा के शिक्षकों, सहपाठियों और शिक्षकों की मदद ले सकते हैं।
11-Practice Writing
How to Score Good Marks In Board Exam – आपको अपनी लिखावट और लिखने की गति पर अच्छी प्रेक्टिस करनी चाहिए। आपको परीक्षा के दौरान लेखन की एक समान गति बनाए रखनी होगी। जिससे आप दिए गए समय में परीक्षा को पूरा कर सकते हैं।
तो प्यारे बच्चों आशा है कि आप सभी हमारे द्वारा बताये गये इन 11 तरीकों को अपनाएंगे और बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छा स्कोर प्राप्त करेंगे। अगर हमारा ये ब्लॉग आपको अच्छा लगा है तो हमें कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताये व अपने मित्रों, दोस्तों के साथ शेयर करें।