HP High Court Recruitment 2022

Recently updated on September 27th, 2022 at 11:04 am

HP High Court Recruitment 2022: Himachal Pradesh High Court Recruitment 2022, Online Application for Shimla High Court Vacancy 2022 will be done through official website from 14 Sept to 14 Oct 2022, HP High Court Clerk, Stenographer, Peon & Other Recruitment 2022 शिमला में हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय ने प्रोटोकॉल अधिकारी, क्लर्क, कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी), प्रक्रिया सर्वर, चपरासी, अर्दली, चौकीदार सह सफाई कर्मचारी सहित विभिन्न पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के माध्यम से 444 पदों को भरा जायेगा.

एचपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार Official Website www.hphighcourt.nic.in के माध्यम से 14 सितंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती 2022 से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गयी है.

HP High Court Recruitment 2022 Notification

The High Court of Himachal Pradesh has released the recruitment for many different posts. This recruitment has been released for 444 posts of Clerk, Peon, JOT, Steno and other. एचपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन 444 पदों को भरने के लिए जारी किया गया है. एचपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 सितम्बर से 14 अक्टूबर 2022 तक किये जायेंगें.

एचपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे: पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक तिथि, लिंक्स, चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

  • Recruitment Organization: High Court of Himachal Pradesh at Shimla
  • Post Name: Various Posts
  • Vacancies: 444
  • Job Location: Himachal Pradesh (HP)

HP High Court Recruitment 2022 Vacancy Details

Post NameVacancy
Protocol Officer4
Clerk169
Junior Office Assistant (IT)3
Process Server77
Peon/ Orderly/ Chowkidar cum Safaikaramchari94
Mali3
Stenographer Gr.-III90
Driver4
Total444 Posts

HP High Court Recruitment 2022

एचपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 के लिए आवश्यक तिथियों को जारी कर दिया गया है.

  • Apply Start Date: 14 September 2022
  • Last Date to Apply: 14 October 2022
  • Exam Date: Notify Later 

HP High Court Recruitment 2022 Educational Qualification

एचपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योगता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गयी है, जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे तालिका में दी गयी है:

Post NameEducational Qualification
ClerkGraduate
Junior Office Assistant (IT)Degree/ Diploma in Computer Science/ IT
Process Server12th Pass
Peon/ Orderly/ Chowkidar cum Safaikaramchari10th Pass
Mali10th Pass
Stenographer Gr.-IIIGraduate + Steno + Typing
Driver10th Pass + Driving License

HP High Court Recruitment 2022 Application Fees

एचपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

  • Gen: ₹ 340/-
  • Others: ₹ 190/-
  • Payment Mode: Online

HP High Court Recruitment 2022 Age Limit

एचपी उच्च न्यायालय भर्ती 2022 के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसमें आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी. इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

Age Limit (as of 01/01/2022)

  • Minimum Age Limit: 18 Years
  • Maximum Age Limit: 45 Years
  • Age Relaxation is applicable as per rules.

HP High Court Recruitment 2022 Selection Process

  • Written Exam
  • Skill Test (as per post requirement)
  • Document Verification
  • Medical Examination

यह भी देखें:

How to Apply HP High Court Recruitment 2022

HP High Court Recruitment Ke Liye Aavedan Kaise Kare? एचपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है.
  • इसके बाद HP High Court Recruitment 2022 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है.
  • इसके बाद Apply Link पर क्लिक करना है.
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है. अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं.
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Some Useful Links

Start Date Online Application Form14 Sep 2022
Last Date Online Application Form14 Oct 2022
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram / WhatsApp GroupClick Here
Our Home PageClick Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”HP High Court Vacancy 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-0=”एचपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”HP High Court Recruitment 2022 के लिए आवेदन कब तक किये जायेंगें?” answer-1=”एचपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 के लिए आवेदन 14 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक किये जायेंगें.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”HP High Court Recruitment 2022 के लिए आवेदकों की आयु सीमा कितनी रखी गयी है?” answer-2=”एचपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गयी है.” image-2=”” count=”3″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here