HPSC Recruitment 2022

HPSC Recruitment 2022: Haryana Public Service Commission (HPSC) Food Safety Officer (FSO) Recruitment, HPSC FSO Vacancy, HPSC FSO Recruitment, HPSC Food Safety Officer Recruitment 2022 हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा सरकार में 41 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों (FSO) की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है. योग्य उम्मीदवार जो एचपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2022 को पाने का सपना काफी समय से देख रहे है, उन सभी के लिए यह सुनहरा अवसर है. एचपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.hpsc.gov.in के माध्यम से 7 सितंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एचपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2022 से संबंधित अधिक जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

HPSC Recruitment 2022 Overview

Recruitment Organization Haryana Public Service Commission (HPSC)
Post Name Food Safety Officer (FSO)
Advt. No. 24/2022
No. of Vacancies 41 Posts
Salary/ Pay Scale Rs. 9300 – 35400/- (4200 Grade Pay)
Job Location Haryana
Last Date to Apply 7 September to 27 September 2022
Mode of Apply Online Mode
Category Govt Jobs

HPSC Recruitment 2022 Important Date

  • FSO Online Apply Start Date: 7 September 2022
  • Last Date to Online Apply: 27 September 2022
  • FSO Exam Date: Notify Later

HPSC Recruitment 2022 FSO Vacancy Details

एचपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2022 का आयोजन 41 पदों को भरने के लिए किया गया है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी कैटेगरी वाइज निम्न है-

  • UR: 26
  • SC: 8
  • BCA: 4
  • BCB: 1
  • EWS: 2

Total: 41 Posts

HPSC Recruitment 2022 FSO Age Limit

एचपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गयी है. इसमें आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2022 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

HPSC Recruitment 2022 Application Fee

एचपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जो कैटेगरी वाइज निर्धारित किया गया है.

  • Gen (Male)/ Other State (Male): ₹ 1000/-
  • Gen (Female)/ Other State (Female)/ SC/ BCA/ BCB/ ESM/ EWS: ₹ 250/-
  • PH/PWD (HR): ₹ 0/-
  • Payment Mode: Online

HPSC Recruitment 2022 FSO Educational Qualification

HPSC FSO Recruitment 2022 for the Group B post of Food Safety Officer in Food Department Eligibility details. एचपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास A degree in Food Technology or Dairy Technology or Biotechnology or Oil Technology or Agricultural Science or Veterinary Sciences or Biochemistry or Microbiology or Master’s Degree in Chemistry or degree in Medicine from a recognized university; में डिग्री होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है.

  • Degree in Food/ Bio/ Oil Technology or Agriculture/ Veterinary Sciences or Biochemistry/ Microbiology or Medicine or M.Sc. in Chemistry.

HPSC Recruitment 2022 FSO Salary

एचपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2022 के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35,400 रूपये सैलरी दी जाएगी. The pay scale for the post is Rs 35,400. Here’s HPSC Food Safety Officer (Group-B) recruitment 2022 notification 24/2022. इसके अतिरिक्त वेतन और भत्ते की अधिक जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते है.

HPSC Recruitment 2022 FSO Selection Process

एचपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न दर्शित प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा-

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

इसे भी देखें:

How to Apply for HPSC Recruitment 2022

HPSC Recruitment Ke Liye Aavedan Kaise Kare? एचपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड़ में आवेदन करना होगा. HPSC Bharti Ke Liye Aavedan Kaise Kiya Jayega? आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है-

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • फिर होम पेज पर रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद HPSC Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Online Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
  • उसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें और अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Somr Important Links

Notification Release Date 3 Sep 2022
Start Date Online Application Form 7 Sep 2022
Last Date Online Application Form 27 Sep 2022
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”HPSC Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-0=”एचपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर बताई गयी है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”HPSC Vacancy 2022 के लिए आवेदन कब किए जायेंगे?” answer-1=”एचपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन 7 सितम्बर से 27 सितम्बर तक किये जायेंगें.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”HPSC FSO Recruitment 2022 के लिए आवेदकों की आयु सीमा कितनी रखी गयी है?” answer-2=”एचपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गयी है.” image-2=”” count=”3″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here