HQ Madras Engineer Group Vacancy 2022

Recently updated on April 26th, 2022 at 04:37 pm

HQ Madras Engineer Group Vacancy 2022 सेना के मद्रास इंजीनियर्स ग्रुप में LDC MTS सहित विभिन्न पदों पर 10वीं पास के लिए निकली भर्तियाँ: भारतीय सेना के मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप एवं सेंटर मुख्यालय बेंगलुरु द्वारा विभिन्न पदों को भरने के लिए भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन के तहत एलडीसी, स्टोर कीपर, कुक, एमटीएस, वासर मैन, लश्कर सहित कई पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है. इस नोटिफिकेशन के तहत यह भर्ती 72 पदों को भरने के लिए आयोजित की गयी है.

एचक्यु मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती 2022 को पाने का सपना देख रहे भारत के होनहार उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सकते है. एचक्यु मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन 29 जनवरी से 18 फरवरी 2022 तक प्रस्तुत किये जा सकते है. एचक्यु मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती 2022 की अधिक जानकारी के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.

HQ Madras Engineer Group Vacancy 2022 Post Details

  • Lower Division Clerk (LDC) :- 6 (General – 4, OBC- 2)
  • StoreKeeper Gd-III :- 10 (UR-4, SC-1, ST-1,OBC-4)
  • Civilian Trade Instructor (CTI) :- 7 (UR-5, SC-2)
  • Cook :- 4 (SC-1, OBC-3)
  • Lascar :- 10 (ST-2, OBC-8)
  • MTS (Civ Messenger) : 11 (UR-2, SC-2, ST-2, OBC-5)
  • MTS (Gardener) :- 6 (SC-1, OBC-5)
  • MTS (Watchman) :- 9 (UR-1, SC-2, ST-1, OBC-5)
  • MTS (Safaiwala) :- 2 (ST-1, OBC-1)
  • Washer man :- 5 (UR-1, OBC-4)
  • Barber :- 2 (SC-1, ST-1)

HQ Madras Engineer Group Vacancy 2022 Application Fee

एचक्यु मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती 2022के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क निर्धारित नही किया गया है. इस भर्ती के लिए सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क निर्धारित किया गया है.

HQ Madras Engineer Group Vacancy 2022 Age Limit

एचक्यु मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती 2022में योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है. इस भर्ती के लिए आयु की गणना अंतिम तिथि 18 फरवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी. एचक्यु मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती 2022में आरक्षित वर्गो को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गयी है.

HQ Madras Engineer Group Vacancy 2022 Education Qualifications

एचक्यु मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिये अलग-अलग निर्धारित की गयी है. इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है-

  • Lower Division Clerk (LDC):- लोअर डिवीजन क्लर्क पदों के लिए योग्य उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उतीर्ण एवं इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 35 वर्ड प्रति मिनट और हिंदी में 30 मिनट प्रति मिनट के अनुसार होनी चाहिए.
  • StoreKeeper :- स्कोरकीपर पदों के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा सम्बन्धित क्षेत्र में सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
  • Civilian Trade Instructor :- सिविलियन ट्रेड इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास और सम्बन्धित क्षेत्र में आईटीआई होना आवश्यक है.
  • Cook :- कुक के पदों के लिए योग्य उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास और कुकिंग का अच्छा नॉलेज होना चाहिए.
  • Lascar :- लश्कर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उतीर्ण और एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  • Multi-Tasking Staff: मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए योग्य उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास और सम्बन्धित क्षेत्र में एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  • Barber: बारबर के पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास और सम्बन्धित क्षेत्र में 1 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.

How to Apply HQ Madras Engineer Group Vacancy 2022

एचक्यु मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करना होगा. उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को कैपिटल अक्षरों में सही-सही भरना होगा. उसके आवेदन फॉर्म के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजो की फोटोकॉपी लगानी है. यदि आवेदन फॉर्म में कोई कमी पायी जाती है, तो विभाग द्वारा आवेदन फॉर्म को निरस्त कर दिए जायेगा, इसलिए उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को भरने के बाद एक बार उसकी फिर से जाँच अवश्य कर ले. उसके बाद उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म को उपयुक्त आकार के लिफाफे में डाल कर नोटिफिकेशन में दिए गये पत्ते पर निर्धारित तिथि तक भेजना है.

  • Write on the Envelope Containing the Application Form “FOR THE POST OF …….. UNDER CIVILIAN DIRECT RECRUITMENT” Send the Application Form to the “The Civilian Establishment Officer, Civilian Recruitment Cell, HQ MEG & Centre, Sivan Chetty Garden Post, Bangalore – 560 042” through Registered Post.
  • BSF Constable Recruitment 2022
  • Indian Army MTS LDC Recruitment 2022

HQ Madras Engineer Group Vacancy 2022 Important Links

Start HQ Madras Engineer Group Application Form 29 January 2022
Last Date Offline Application Form 18 February 2022
Download Application Form Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram/ Whatsapp Group Click Here

FAQS

एचक्यु मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन कब से प्रस्तुत कर सकते है?

एचक्यु मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन 29 जनवरी से लेकर 18 फरवरी 2022 तक प्रस्तुत कर सकते है.

एचक्यु मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे प्रस्तुत करे?

एचक्यु मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.

एचक्यु मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती 2022 में कितने पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है?

एचक्यु मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती 2022 में 72 पदों को भरने के लिए भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here