HSSC TGT Recruitment 2022

HSSC TGT Recruitment 2022: Teacher Recruitment 2022, Haryana TGT Recruitment 2022, HSSB TGT Bharti 2022, Haryana Staff Selection Commission Recruitment 2022 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों (HSSC TGT Vacancy 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

इस भर्ती का आयोजन 7471 पदों को भरने के लिए जायेगा. एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2022 तक आवेदन किये जायेंगें. एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

HSSC TGT Recruitment 2022 Notification

Haryana Staff Selection Commission (HSSC) has recently published an advertisement for 7471 vacancies for Trained Graduate Teachers (TGT). हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के 7471 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2022 नोटिस के अनुसार ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2022 तक आवेदन किये जायेंगें. हरियाणा राज्य के जो भी उम्मीदवार Haryana TGT Recruitment 2022 के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार खत्म हो चूका है.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 27 सितंबर 2022 को ऑफिशल वेबसाइट पर एचएसएससी टीजीटी नोटिफिकेशन 2022 जारी कर दिया है. एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे: पदों की संख्या, नोटिफिकेशन, आवश्यक तिथि, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, आवश्यक लिंक्स आदि की जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस लेख को अंत क्त आवश्यक पढ़ें. इसके अतिरिक्त दिए गये नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते है.

HSSC TGT Recruitment 2022 Overview

Recruiting Authority Haryana Staff Selection Commission (HSSC)
Advt. No. Advertisement Number: 02/2022 
Pay Scale ₹9,300 – ₹34,800
Grade pay ₹4600
Total vacancies 7471
Apply Mode Online Mode
Application window availability 5 Oct 22 to 26 Oct 2022
Last date of paying the application fee 28 Oct 2022

HSSC TGT Recruitment 2022 Vacancy Details

Name Of Post No. Of Vacancy
TGT English 1751
TGT Home Science 79
TGT Music 11
TGT Physical Education 1067
TGT Arts 1703
TGT Sanskrit 926
TGT Science 1531
TGT Urdu 121
TGT Hindi 106
TGT Maths 93
TGT Social Studies 83
Total 7,471

HSSC TGT Recruitment 2022 Important Dates

  • Application Begin: 5 Oct 2022
  • Last Date for Apply Online: 26 Oct 2022
  • Last Date Fee Payment: 28 Oct 2022
  • Exam Date: As per Schedule
  • Admit Card Available: Before Exam

HSSC TGT Recruitment 2022 Educational Qualification

एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2022 के लिए आवेदन के वाले उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही 2 साल का प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा/D.El.Ed/B.Ed होना चाहिए. उम्मीदवारों के पास मैट्रिक या उच्चतर में एक विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत होना चाहिए. इसके अलावा उनके पास हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) / स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) संबंधित विषय का प्रमाण पत्र होना चाहिए, जो स्कूल शिक्षा बोर्ड हरियाणा, भिवानी द्वारा आयोजित किया गया हो.

Post Name HSSC TGT Eligibility 2022
TGT English
  • Bachelor’s Degree with English Subject Minimum 50% Marks and B.Ed / DELEd / BTC / JBT / D.Ed.
  • HTET Certificate in English Subject.
  • Hindi / Sanskrit Subject in Matric Level.
TGT Home Science
  • Bachelor Degree with Home Science Subject Minimum 50% Marks and B.Ed and HTET Certificate in Related Subject.
  • Hindi / Sanskrit Subject in Matric Level.
TGT Music
  • BA and 2 Year Diploma in Music OR
  • BA with 50% Marks and B.Ed / B.Ed Spl OR
  • BA with 45% Marks and B.Ed as per NCTE Norms OR
  • 10+2 with 50% and Integrated Bachelor+B.Ed Degree
  • HTET / STET Exam Passed
  • For More Eligibility Details Read Notification.
TGT Physical Education
  • Bachelor / Diploma in Physical Education B.P.Ed / D.P.Ed.
  • HTET / STET Certificate in Related Subject.
  • Hindi / Sanskrit Subject in 10+2 / BA / MA Level.
TGT Art
  • B.F.A / B.A and 2 Year Diploma OR
  • B.F.A / BA with 50% Marks and B.Ed / B.Ed Spl OR
  •   BFA / BA with 45% Marks and BEd as per NCTE Norms OR
  • 10+2 Senior Secondary 50% Marks and 4 Year Bachelor Degree in Elementary Education / BA Ed./
  • BA Arts with 50% Marks in Fine Arts.
  • B.Ed Fine Arts as a Teaching Subject
  • HTET / STET Exam Passed
  • Hindi / Sanskrit Subject in 10+2 / BA / MA Level.
TGT Sanskrit
  • Bachelor Degree with Sanskrit Subject 50% Marks and 2 Year Diploma / B.Ed OR Shastri with 50% Marks OR Senior Secondary with 50% Marks and 4 Year Bachelor in Elementary Education / BA Ed HTET / STET Exam Passed· Hindi / Sanskrit Subject in 10+2 / BA / MA Level.
TGT Science
  • Bachelor’s Degree B.Sc and Diploma in Elementary Education OR
  • Bachelor Degree B.Sc with 50% Marks and B.Ed Degree / B.Ed Special Degree OR
  • B.Sc Degree 45% Marks and B.Ed Degree as per NCTE Norms OR
  • Senior Secondary 50% Marks and Bachelor in Elementary Education (B. EI. Ed.) / B.Sc ED OR
  • HTET Certificate in English Subject.
  • Hindi / Sanskrit Subject in 10+2 / BA / MA Level.
TGT Urdu
  • Bachelor’s Degree with Urdu Subject Minimum 50% Marks and B.Ed / DELEd
  • HTET Certificate in Urdu Subject.
  • Hindi / Sanskrit Subject in 10+2 / BA / MA Level.

HSSC TGT Recruitment 2022 Age Limit

हरियाणा टीचर भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष है. आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

HSSC TGT Recruitment 2022 Application Fee

एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2022 में कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा कराना होगा. इस भर्ती में जनरल वर्ग के लिए ₹150 आवेदन शुल्क, जबकि हरियाणा निवास की महिला उम्मीदवारों को ₹75, हरियाणा राज्य के पुरुष एससी बीसी ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ₹35 और एससी बीसी ईडब्ल्यूएस महिला उम्मीदवारों को ₹18 आवेदन शुल्क जमा कराना है. इसके अतिरिक्त दिव्यांग उम्मीदवारों को और हरियाणा के भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है.

Male Candidates

  • General / EWS / Other State: 150/-
  • Haryana Reserve Category: 35/-

Female Candidates

  • General / EWS (Haryana): 75/-
  • Haryana Reserve Category: 18/-
  • Payment Mode: Pay the Exam Fees Through Online / Offline Mode Only.

HSSC TGT Recruitment 2022 Salary

एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2022 के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से हर महीने पदों के अनुसार ₹9300 से लेकर ₹34800 तक सैलरी दी जाएगी इसके साथ ही ग्रेड पे ₹4600 अलग से दिए जाएंगे.

इसे भी देंखें:

How to Apply HSSC TGT Recruitment 2022

HSSC TGT Recruitment Ke Liye Aavedan Kaise Kare? एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2022 के लिए आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले HSSC की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
  • फिर होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज पर क्लिक करना है.
  • फिर आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना है और उसके बाद लॉगइन करें.
  • फिर HSSC TGT Recruitment 2022 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरे.
  • फिर आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें.
  • फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Some Important Links

Apply Start Date 5 October 2022
Apply Last Date 26 October 2022
Apply Online Link Activate 5 Oct 2022
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Page Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”HSSC TGT Recruitment 2022 का आयोजन कितने पदो को भरने के लिए किया गया है?” answer-0=”एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2022 का आयोजन 7471 पदों को भरने के लिए किया गया है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”HSSC TGT Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?” answer-1=”एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऊपर विस्तार से बताई गयी है.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”HSSC TGT Recruitment 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?” answer-2=”एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2022 के लिए आवेदन 5 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2022 तक किये जायेंगें.” image-2=”” count=”3″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here