IBPS Clerk Recruitment 2021 Apply Online

IBPS Clerk Recruitment 2021 Apply Online Now | CRP Exam Pattern Syllabus in Hindi: Revised Notification, Training Centres List, CRP Clerk-XI Vacancies 2021 अभी IBPS अपनी 11वीं क्लर्क परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इस भर्ती में कुल 7855 क्लर्क के पदों पर भर्ती की जाएगी। राजस्थान राज्य में कुल 142 पद आवंटित किए गये हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2021 रखी गई है।

IBPS Clerk परीक्षा के दो चरण होते है, पहला-प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा-मुख्य परीक्षा। छात्रों को इन दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। हमारी इस पोस्ट में आपके लिए IBPS Clerk Recruitment 2021 का आधिकारिक नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, रिक्ति, वेतन, कट-ऑफ़ आदि की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गयी है। सम्पूर्ण जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को पढ़े।

IBPS Clerk Recruitment 2021 Latest News

IBPS Clerk Recruitment 2021 Latest News: आईबीपीएस के द्वारा 6 अक्टूबर 2021 को आईबीपीएस क्लर्क-XI के लिए ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा की तिथियों की घोषणा की है, जिसका आधिकारिक नोटिफिकेशन निचे उपलब्ध करवा दिया गया है। आवेदन करने के लिए लिंक पोस्ट में नीचे दिया गया है। आईबीपीएस द्वारा आज दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को विभिन्न बैंकों में लिपिक पदों की 7855 भर्ती के लिए Revised Notification जारी किया गया है। आईबीपीएस क्लर्क 2021 आधिकारिक नोटिफिकेशन का लिंक आपके लिए निचे उपलब्ध करवा दिया गया है।

IBPS Clerk Recruitment 2021 Revised Notification: आईबीपीएस द्वारा आज दिनांक 7-10-2021 को विभिन्न बैंकों में 7855 लिपिक पदों की भर्ती के लिए Revised Notification जारी किया गया है। आईबीपीएस क्लर्क 2021 आधिकारिक नोटिफिकेशन व आवेदन करने का लिंक निचे उपलब्ध करवा दिया गया है।

IBPS Clerk Recruitment 2021 Exam Date

IBPS Clerk Recruitment 2021 New Exam Date: आईबीपीएस द्वारा IBPS Clerk 2021 की भर्ती के लिए आवेदन करने की नई तिथि 06 अक्टूबर 2021 जारी की गई है। हमने आपके लिए यहाँ पर एक विस्तृत विवरण उपलब्ध करवाया है जिससे आपको आईबीपीएस क्लर्क 2021 परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की सही और सटीक जानकारी मिल पायेगी। आईबीपीएस क्लर्क 2021 परीक्षा का विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है-

IBPS Clerk 2021: Important Dates
Events Dates
IBPS Clerk Recruitment 2021 Notification 6th October 2021
Online Registration Date 07th October 2021
Online Application Last Date 27th October 2021
IBPS Clerk Exam Held On  January 2022
IBPS Clerk Result Announce On April 2022

IBPS Clerk Recruitment 2021 Exam Summary

आईबीपीएस द्वारा IBPS Clerk Recruitment 2021 के लिए विस्तृत विवरण का विज्ञापन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। आईबीपीएस क्लर्क 2021 भर्ती के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है-

Organization IBPS
Post Name Clerk
Vacancy 7855
Participating Banks 11
Application Mode Online
Recruitment Process Prelims and Mains
Education Qualification Graduate
Age Limit 20 years to 28 years

IBPS Clerk Recruitment 2021 Application Fee

आईपीबिएस सीपीआर क्लर्क XI भर्ती 2021 में ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा। आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जायेगा। हमने यहाँ पर IBPS क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का विवरण उपलब्ध करवाया है-

IBPS Clerk Application Fee

Sr. No. Category Application Fee
1 General/OBC Rs. 850/-
2 SC/ST/PWD Rs.175/- 

IBPS Clerk Recruitment 2021 Age Limit

IBPS Clerk Age Limit:  आईबीपीएस क्लर्क 2021 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गयी है। आवेदन के लिए उम्मीदवार का जन्म दिनांक 02-07-1993 से पहले और 01-07-2001 के बाद की नहीं होनी चाहिए। विभिन्न वर्ग व श्रेणी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में दी गयी छुट का विवरण नीचे दिया गया है:

IBPS Clerk Age relaxation:

Sr.No. Category Age relaxation
1 OBC 3years
2 SC / ST 5years
3 PWD  10years
4 Ex-Servicemen 8years 
5 Widows, divorced women 9years
6 Persons affected by 1984 riots 5years
7 Regular employees of the Union Carbide Factory, Bhopal retrenched from service (Applicable to Madhya Pradesh state only) 5 years

 

IBPS Clerk Salary: एक आईबीपीएस क्लर्क का मूल वेतन 19,900 रुपये है परन्तु महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता और परिवहन भत्ता आदि सब को मिलकर कुल 47920 रुपये का मासिक वेतन मिलता है। भर्ती के द्वारा नये आईबीपीएस क्लर्क को शुरुआत में वेतन के रूप में 29453 रुपये मिलते है।

IBPS Clerk Recruitment 2021 Eligibility

IBPS Clerk Education Qualification:

  • आईबीपीएस क्लर्क 2021भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोई भी विषय में स्नातक हो या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास एक वैध मार्क-शीट/डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • IBPS Clerk कंप्यूटर साक्षरता: उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर संचालन/भाषा में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री होनी अनिवार्य है, इसके अलावा हाई स्कूल/कॉलेज/संस्थान में कंप्यूटर विषय का अध्ययन किये जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

  • उम्मीदवार को भारत का मूल नागरिक होना चाहिए।

Important Document For Apply Online:

ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित जरुरी दस्तावेज होने आवश्यक है:

  • ईमेल आईडी, स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर, सभी शैक्षणिक दस्तावेज।

IBPS Clerk Recruitment 2021 Details

आईबीपीएस क्लर्क 2021 परीक्षा के लिए स्टेट वाइज और केटगरी वाइज रिक्तियों का एक विस्तृत विवरण हमने आपके लिए यहाँ निचे उपलब्ध करवाया है। जिससे आपको सुविधा हो जाएगी की कोनसे स्टेट में आवेदन करें।

IBPS Clerk Vacancy State & Category Wise

ANDHRA PRADESH 387
ARUNACHAL PRADESH 13
ASSAM 191
BIHAR 300
CHANDIGARH 33
CHHATTISGARH 111
DADRA/NAGAR HAVELI DAMAN/DIU 03
DELHI (NCR) 318
GOA 59
GUJARAT 395
HARYANA 133
HIMACHAL PRADESH 113
JAMMU & KASHMIR 26
JHARKHAND 111
KARNATAKA 454
KERALA 194
LADAKH 0
LAKSHADWEEP 05
MADHYA PRADESH 389
MAHARASHTRA 882
MANIPUR 06
MEGHALAYA 09
MIZORAM 04
NAGALAND 13
ODISHA 302
PUDUCHERRY 30
PUNJAB 402
RAJASTHAN 142
SIKKIM 28
TAMIL NADU 843
TELANGANA 333
TRIPURA 08
UTTAR PRADESH 1039
UTTRAKHAND 58
WEST BENGAL 516
Total 7855

IBPS Clerk Recruitment 2021 Exam Language

IBPS Clerk Exam Language

IBPS क्लर्क 2021 भर्ती परीक्षा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों ही अंग्रेजी और हिंदी के साथ 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित की जाएगी।

IBPS Clerk Recruitment 2021 Medium of Examination
State Name The version of tests (Medium of examination)
Andaman & Nicobar, Arunachal Pradesh, Bihar, Chandigarh, Chhattisgarh, Delhi, Haryana, Himachal Pradesh, Jharkhand, Ladakh, Madhya Pradesh, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Uttarakhand, Rajasthan, Sikkim,  English and Hindi
Andhra Pradesh English, Hindi, and Telugu
Assam English, Hindi, and Assamese
Dadra & Nagar Haveli, Daman & Diu English. Hindi, Gujarati, Marathi, and Konkani
Goa English, Hindi and Konkani
Gujarat English, Hindi, and Gujarati
Jammu & Kashmir, Uttar Pradesh English, Hindi, and Urdu
Karnataka English, Hindi, Kannada and Konkani
Kerala, Lakshadweep English, Hindi, and Malayalam
Maharashtra English, Hindi, Marathi and Konkani
Manipur English, Hindi, and Manipuri
Odisha English, Hindi, and Odia
Puducherry English, Hindi, Tamil, Telugu, and Malayalam
Punjab English, Hindi, and Punjabi
Tamil Nadu English, Hindi, and Tamil
Telangana English, Hindi, Telugu, and Urdu
Tripura, West Bengal English, Hindi, and Bengali

IBPS Clerk Recruitment 2021 Exam Pattern

IBPS Clerk Exam Pattern in Hindi

प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें परीक्षा का आयोजन दो चरणों में करवाया जायेगा: प्रीलिम्स और मेन्स।

First Step: Prelims Exam

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन करवाया जायेगा। इस परीक्षा के लिये पेपर 100 अंको का होगा। जिसके तिन खंड होंगे, प्रत्येक खंड को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 20 मिनट का ही समय मिलेगा।

IBPS Clerk Prelims Exam Pattern

प्रीलिम्स परीक्षा के चार खंड होंगे जो कि इस प्रकार है- English Language, Numerical Ability, Reasoning Ability.

Name of Tests Questions Max. Marks Duration
English Language 30 30 20 min
Numerical Ability 35 35 20 min
Reasoning Ability 35 35 20 min
Total 100 100 1 Hour

 

Second Step: Mains Exam

IBPS क्लर्क 2021 मैन्स परीक्षा के चार खंड होंगे जिनमे  में कुल 190 प्रश्न दिए जायेंगे, जिनको हल करने के लिए 160 मिनट (दो घंटे चालीस मिनट) का समय दिया जायेगा।

IBPS Clerk 2021 Mains Exam Pattern

मैन्स परीक्षा के चार खंड होंगे जो कि इस प्रकार है- Reasoning Ability/Computer Aptitude, English Language, Quantitative Aptitude, General/Financial Awareness.

Name of Tests Questions  Marks Duration
Reasoning Ability and Computer Aptitude 50 60 45 min
English Language 40 40 35 min
Quantitative Aptitude 50 50 45 min
General and Financial Awareness 50 50 35 min
Total 190 200 160 min

 

Penalty for wrong answers

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों में गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न को दिए गए कुल अंक का 1/4 अंकभार काट लिया जाएगा।

IBPS Clerk Recruitment 2021 Syllabus

IBPS Clerk 2021 New Syllabus For Prelims Exam

IBPS Clerk 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आईबीपीएस क्लर्क पाठ्यक्रम का नीचे विस्तार से विवरण दिया गया है:

Sections
IBPS Clerk Syllabus 
English Language Phrase Replacement, Error Detection, Fill in the blanks, Inference, Connectors, Vocabulary, Word Usage, Reading Comprehension, Cloze Test, Para jumbles, Sentence Completion.
Numerical Ability Data Sufficiency, Speed, Distance and Time, Work, Time and Wages, Probability, Mensuration, Permutation and Combination, Problems on Boats and Stream, Problems on Trains, Mixture, and Allegation, Pipes and Cisterns, Data Interpretation (Bar Graph, Line Chart, Tabular, Pie Chart), Inequalities/ Quadratic Equations, Number Series, Simplification and Approximation, Percentages, Average, Ratio and Proportion, Partnership, Profit and Loss, Simple Interest & Compound Interest, Problem on Ages. 
Reasoning Ability Syllogism, Order and Ranking, Coding-Decoding, Machine Input-Output, Inequalities, Alphabet and Number Series, Advance Puzzles, Seating Arrangements, Distance and Direction, Blood Relations.

 

IBPS Clerk 2021 New Syllabus for Mains Exam:

IBPS Clerk 2021 की मैन्स परीक्षा के लिए आईबीपीएस क्लर्क पाठ्यक्रम का नीचे विस्तार से विवरण दिया गया है:

Sections
IBPS Clerk Syllabus
General/ Financial Awareness Basics of Financial Institutions such as RBI, SEBI, IRDA, World Bank and IMF, their headquarters location, name of their head/chief/chairman, Financial and Banking Abbreviations, Acronyms, terminologies, Government Schemes and Policies, Current Affairs and Static Gk related to banking, economic and financial sector, Latest Reports and Data such as Budget, GDP, Repo rate, Interest rate, tax rate.
General English Formation and Reconstruction, One-word substitution, Para Jumbles, Match-ups, Fill in the blanks, Vocabulary, Reading Comprehension, Cloze Test, Paraphrase, Sentence Improvement. 
Reasoning Ability Alphabet/ Numeric Series, Direction Sense, Figure Series, Input-output, Sitting Arrangement, Analogy, Syllogism, Passage and Conclusions, Statement and Conclusion, Statement and Assumptions, Statement and Arguments, Decision Making, Assertion and Reasoning, Ranking and Sequence, Coding-Decoding, Blood Relations. 
Computer Aptitude Networking, Basics of MS Office: MS-word, MS-Excel, MS-PowerPoint, History of computers, Basics of computer’s hardware and software, Shortcut Keys, Windows operating system, Internet, Database, Hacking, Security Tools, and Viruses.
Quantitative Aptitude Data Interpretation, Pie charts, Bargraphs, Line charts, Tables, Mixture and Allegations, Profit, Loss and Discount, Percentages, Partnership. Ratio and Proportion, Averages, Simple and compound interest, Equations, Time and Work, Speed, Distance and Time, Clocks, Volume and Surface Area, Permutation and combinations, Probability, Trigonometry, and Mensuration

IBPS Clerk Recruitment 2021 Traning Center

नोडल बैंक या सहभागी संगठन भारत सरकार के नियमानुसार अनुसार कुछ केंद्रों पर अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / धार्मिक अल्पसंख्यक श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय संबंधित कॉलम को चुनकर अपने खर्च पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। बैंक द्वारा किसी भी केंद्र को जोड़ा या हटाया जा सकता है।

उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्र चुनने के लिए परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षण का विकल्प चुनने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। प्रशिक्षण केंद्रों की सूचि का एक विस्तृत विवरण निचे उपलब्ध करवाया गया है:

Training Centers List

अगरतला, आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, अमृतसर, औरंगाबाद, बालासोर, बरेली, बेहरामपुर (गंजम), बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, पणजी (गोवा), पटियाला, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुडुचेरी, पुणे, रायपुर, राजकोट, रांची, रोहतक, संबलपुर, शिमला, शिलांग, धनबाद, गोरखपुर, गुलबर्गा, गुवाहाटी, हुबली, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर , जयपुर, जम्मू, जोधपुर, कानपुर, करनाल, कवरत्ती, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, मदुरै, मैंगलोर, मुंबई, मुजफ्फरपुर, मैसूर, नागपुर, नई दिल्ली, सिलीगुड़ी, तिरुचिरापल्ली, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, वडोदरा, वाराणसी, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम।

Exam Centre

उम्मीदवारों को आवेदन करते वक्त अपनी पसंद का केंद्र चुनने का विकल्प दिया जायेगा। आईबीपीएस द्वारा द्वारा अभ्यर्थी को अलोट किया गये परीक्षा केन्द्र पर जाकर ही एग्जाम देना होगा, क्योकिं परीक्षा केंद्र में परिवर्तन के संबंध में किसी भी शिकायत पर विचार नहीं किया जाएगा।

IBPS Clerk Recruitment 2021 Admit Card 

IBPS क्लर्क 2021 भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थियों को अपना हॉल टिकट डाऊनलोड करने के लिए अपना पंजीकरण संख्या/रोल नंबर तथा जन्मतिथि/पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले जारी किये जायेंगे।

हमने इस पेज पर निचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध करवा दिया है। जब एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे तो आप यहाँ से डायरेक्ट लिंक के जरिये अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। IBPS क्लर्क 2021 के लिए हॉल टिकट 2 चरणों में जारी किये जायेंगे:

IBPS Clerk Recruitment 2021 Selection Process

IBPS Clerk Selection Process

IBPS क्लर्क 2021 की भर्ती प्रक्रिया में दो चरण होते है:

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा

उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए छात्रों को इन दोनों परीक्षाओं में पास होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा। मुख्य परीक्षा परिणाम के परिणाम के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

IBPS Clerk Recruitment 2021 Preparation

आईबीपीएस क्लर्क 2021 भर्ती के लिए तैयारी परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के अनुसार अच्छी किताबों का चयन करें क्योकिं आईबीपीएस क्लर्क पाठ्यक्रम विषयों की संख्या बहुत ज्यादा है। उम्मीदवारों पिछले वर्षों के आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के प्रश्न पत्रों का भी अध्ययन करें ताकि उन्हें एक अंदाजा हो सके की परीक्षा में किस प्रकार के सवाल आयेंगे

IBPS Clerk Recruitment 2021 Result

आईबीपीएस के द्वारा IBPS क्लर्क 2021 भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा व ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के पूरा होने के बाद परिणाम घोषित किया जायेगा। राज्य-वार मेरिट सूची और श्रेणी-वार मेरिट सूची में उम्मीदवारों को उनकी ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट निकली जाएगी जो अवरोही क्रम में होगी।

बैंक द्वारा तय की गयी मेरिट सूची में आने वाले उम्मीदवारों को आईबीपीएस के द्वारा बैंकों में क्लर्क के पद पर नियुक्ति किये जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here

IBPS Clerk Recruitment 2021 Apply Online

IBPS Clerk Recruitment 2021 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 07-1- 2021 से लेकर 27-10-2021 तक आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर किये जायेंगे। उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क 2021 भर्ती के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

नोट: जिन उम्मीदवारों ने जुलाई 2021 में आईबीपीएस क्लर्क 2021 भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

   IBPS Clerk Recruitment 2021 Apply Online Link:

IBPS Clerk Recruitment 2021 Online Application 07-10-2021
IBPS Clerk Official Revised Notification pdf CLICK HERE
IBPS Clerk Apply Online👉 CLICK HERE
IBPS Clerk Recruitment 2021 Official Website CLICK HERE
Acchi Taiyari Homepage CLICK HERE

FAQs:

IBPS क्लर्क रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाता है?

IBPS क्लर्क की चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा शामिल है।

 आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में उम्मीदवारों का अंतिम चयन कैसे किया जाता है?

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का अंतिम चयन मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाता है।

आईबीपीएस क्लर्क की भर्ती प्रक्रिया में कितने बैंक भाग ले रहे हैं?

IBPS क्लर्क की भर्ती प्रक्रिया में कुल 10 बैंक भाग ले रहे हैं। 

IBPS Clerk Recruitment 2021 के लिए कितने आईबीपीएस क्लर्क रिक्तियां हैं?

IBPS Clerk Recruitment 2021 के लिए कुल 5830 रिक्तियों की घोषणा की गई ।

वर्ष 2019 में कितनी रिक्तियों की घोषणा की गई थी?

वर्ष 2019 में, IBPS क्लर्क परीक्षा के लिए कुल 12,075 रिक्तियों की घोषणा की गई थी

2020 में कितनी आईबीपीएस क्लर्क रिक्तियों की घोषणा की गई?

 वर्ष 2020 में आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए कुल 11,463 रिक्तियों की घोषणा की गई थी।

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती अंतिम चयन कैसे किया जाता है?

आईबीपीएस क्लर्क का अंतिम चयन योग्यता-वरीयता के आधार पर निर्भर करता है।

क्या प्रारंभिक परीक्षा के अंक आईबीपीएस क्लर्क अंतिम मेरिट सूची के लिए गिने जाते हैं?

नहीं, प्रारंभिक परीक्षा के अंक आईबीपीएस क्लर्क अंतिम मेरिट सूची के लिए नहीं गिने जाते हैं।

आईबीपीएस क्लर्क रिक्तियों की घोषणा कब की जाएगी?

आधिकारिक अधिसूचना द्वारा आईबीपीएस क्लर्क रिक्तियों की घोषणा की जाती है।

वर्ष 2021 में किस राज्य में IBPS Clerk Recruitment 2021 भर्ती में पदों की संख्या सबसे अधिक है?

IBPS Clerk Recruitment 2021 में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र राज्य के लिए कुल 799 रिक्तियों की घोषणा की गई है।

क्या मुझे IBPS Clerk Recruitment 2021 में भाग लेने वाले बैंकों के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने की आवश्यकता है?

हां, सभी उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क के भाग लेने वाले बैंकों की पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here