Indian Army TES 47 Recruitment 2022 Apply Online for TES (10+2) Entry- 47 July 2022

Indian Army TES 47 Recruitment 2022 Apply Online for TES (10+2) Entry- 47 July 2022 Course: भारतीय थल सेना ने तकनीकी कौर के पदों को भरने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. केवल 12वीं पास इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ही सेना द्वारा जारी की गयी आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते है.यह भर्ती (भारतीय थल सेना) 90 पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी. इंडियन आर्मी टीईएस 47 कोर्स के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है.

इंडियन आर्मी टीईएस 47 कोर्स के 4 साल के सफल समापन के बाद योग्य उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट के पद पर सेना में स्थायी कमीशन के रूप में नौकरी मिल जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी टीईएस 47 कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी से 23 फरवरी 2022 तक प्रस्तुत कर सकते है. इस भर्ती (इंडियन आर्मी टीईएस) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने से पहले उम्मीदवार एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य विजिट कर ले.

Indian Army TES 47 Recruitment 2022

Job Summary
Notification Indian Army 10+2 TES 47 Recruitment 2022: Apply Online @joinindianarmy.nic.in From 24 Jan
Notification Date 21 Jan, 2022
Last Date of Submission 23 Feb, 2022
City New Delhi
State Delhi
Country India
Organization Indian Army Navy Air Force
Education Qual Senior Secondary
Functional Engineering

Indian Army TES 47 Recruitment 2022 Age Limit

इंडियन आर्मी टीईएस 47 कोर्स 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष और अधिकतम आयु 19.5 वर्ष निर्धारित की गयी है. इस भर्ती (इंडियन आर्मी टीईएस) की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते है.

Indian Army TES 47 Recruitment Educational Qualification

इंडियन आर्मी टीईएस 47 कोर्स 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, कमेस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों में न्यूनतम 60% अंको के साथ 12वीं कक्षा उतीर्ण होना चाहिए. इस भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है.

  • JEE Mains 2021 has been made Mandatory from the Indian Army TES 47 Course.
  • Passed 10+2 Intermediate With at Least Minimum 60% Aggregate Marks in Physics, Chemistry, Maths PCM Stream.

Indian Army TES 47 Recruitment 2022 Application Fees

इंडियन आर्मी टीईएस 47 कोर्स 2022 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क निर्धारित नही किया गया है.

Indian Army TES 47 Recruitment 2022 Selection Process

Shortlisted Applicants Will be Called For:

  • SSB Interview – It is a two-stage Selection Process. Those who Clear Stage 1st will go to Stage 2nd.
  • Medical Exam – It will be conducted for those who clear Stage.

How to Apply Indian Army TES 47 Recruitment 2022

Indian Army TES 47 Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे प्रस्तुत करे: The candidate needs to apply ‘online’ on www.joinindianarmy.nic.in from 24 January to 23 February 2022. 10+2 Technical Entry Scheme Course TES 47 Recruitment 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन इंडियन आर्मी की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से करना होगा.इस भर्ती के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवार को ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है और ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढना है.
  • उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर जाकर पहले उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करे और उसके बाद लॉग इन करे.
  • उम्मीदवार द्वारा आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही- सही भरना है.
  • उम्मीदवार आवेदन प्रस्तुत करते समय सभी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, पता विवरण आदि की जांच अवश्य कर ले.
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित अपने पास रख ले.

Important Links

Start 10+2 Technical Entry Scheme Course TES 47 Form 24 January 2022
Last Date Online Application Form 23 February 2022
Apply Online Click Here
Short Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram/ WhatsApp Group Click Here

FAQ-

Indian Army TES 47 Recruitment 2022  के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि क्या है?

इंडियन आर्मी टीईएस 47 कोर्स 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी से 23 फरवरी 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे.

Indian Army TES 47 Recruitment 2022  के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

इंडियन आर्मी टीईएस 47 कोर्स 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.

What is the Indian Army TES Age Limit ?

16½ Years To 19½ Years 

Is JEE Main Mandatory for Indian Army TES 2022 ?

Yes

What is the Indian Army TES Application Form Last Date ?

23 Feb 2022

What is the Indian Army TES 47 Registration Starting Date ?

24 Jan 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here