Indian Coast Guard Navik Recruitment 2023
Indian Coast Guard Navik Recruitment 2023 Notification Release

Indian Coast Guard Navik Recruitment 2023 इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जनरल ड्यूटी और डॉमेस्टिक ब्रांच भर्ती का नोटिफिकेशन जारी: Indian Coast Guard Navik General duty Recruitment 2023, Indian Coast Guard Navik domestic branch Recruitment 2023, इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जनरल ड्यूटी और डॉमेस्टिक ब्रांच भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह नोटिफिकेशन कुल 255 पदों को भरने के लिए जारी किया गया है. इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी से 16 फरवरी 2023 तक किये जायेंगें.

Indian Coast Guard Navik Recruitment 2023 Notification

Indian Coast Guard Navik Online Form 2023, ICG Recruitment 2023 Navik DB/GD, इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती का नोटिफिकेशन नाविक जनरल ड्यूटी के 225 पद और नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच के 30 पदों को भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. इस प्रकार इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती 2023 कुल 255 पदों को भरने के लिए निकाली गयी है.

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती को पाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है. अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए Official Website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी से 16 फरवरी 2023 को शाम 5:30 बजे तक किये जायेंगें. ICG भर्ती से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है.

Indian Coast Guard Navik Recruitment 2023 Overview

Organization Name Join Indian Coast Guard
Post Name Navik General Duty and Navik Domestic Branch
Batch 02/2023
Total Posts 255 Posts
Qualification 10th and 12th Pass
Job Location All India
Salary Rs. 21700/-
Application Form Start 6 Feb to 16 Feb 2023
Apply Mode Online Mode
Official Website joinindiancoastguard.cdac.in

Indian Coast Guard Navik Recruitment 2023 Vacancy Details

Category Navik GD Navik DB No. of Post
UR 88 12 100
EWS 22 2 24
OBC 61 10 71
ST 22 2 24
SC 32 4 36
Total 225 30 255 Posts

Indian Coast Guard Navik Recruitment 2023 Application Fee

आईसीजी नविक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क निर्धारित किया गया है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा जमा करवा सकते है.

Indian Coast Guard Navik Recruitment 2023 Age Limit

आईसीजी नविक भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 सितंबर 2001 से 31 अगस्त 2005 के मध्य हुआ होना आवश्यक है, जबकि दोनों तिथि भी सम्मिलित की गई है. इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती 2023 में ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 5 वर्ष की छूट सरकारी नियमानुसार दी गयी है.

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 22 Years
  • Born between 01 Sep 2001 to 31 Aug2005 (both dates inclusive)
  • Upper age relaxation of 5 years for SC/ST and 3 years for OBC (non-creamy) candidates is applicable only if posts are reserved for them.

Indian Coast Guard Navik Recruitment 2023 Educational Qualification

आईसीजी नविक भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं 12वीं पास रखी गयी है.

  • Navik (General Duty): 10+2 passed with Maths and Physics from an education board recognized by the Council of Boards for School Education (COBSE).
  • Navik (Domestic Branch): 10th class passes from any Board of Education recognized by the Council of School Education (COBSE).

Indian Coast Guard Navik Recruitment 2023 Selection Process

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.

  • Written Exam
  • Physical Fitness Test and Document Verification
  • Medical Examination
  • Original Document Verification.

See Also:

How to Apply For Indian Coast Guard Navik Recruitment 2023

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें, आईसीजी नविक भर्ती 2023 के लिए आवेदन किस मोड़ में किये जायेंगें, आईसीजी नविक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की प्रोसेस क्या है, इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन मोड़ में आवेदन किये जायेंगें. आवेदन करने के लिए योग्य अभ्यर्थी निम्न स्टेप्स का पालन कर सकते है:

  • सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है.
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • फिर आपको Indian Coast Guard Navik Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद भर्ती के Official Notification को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें.
  • इसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • फिर अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना है.
  • फिर अपने आवश्यक सभी डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें.
  • फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • अंत में भविष्य के सन्दर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Indian Coast Guard Navik Recruitment Useful Links

Start ICG Recruitment 2023 6 February 2023
Last Date Online Application form 16 February 2023
ICG Recruitment Apply Online Click Here
ICG Recruitment Official Notification Click Here
ICG Recruitment Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h2″ question-0=”Indian Coast Guard Navik Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब तक किये जायेंगें?” answer-0=”इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती 2023 के लिए आवेदन 6 फरवरी से 16 फरवरी 2023 तक किये जायेंगें.” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”Indian Coast Guard Navik Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-1=”इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस और लिंक ऊपर दिया गया है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here