Indian Navy Agniveer Recruitment 2022

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 Apply Online For 2800 SSR Posts: भारतीय नौसेना ने 15 जुलाई 2022 से 24 जुलाई 2022 (बढाई गयी तिथि) तक joinindiannavy.gov.in पर पंजीकरण के साथ 01/2022 बैच के लिए एसएसआर (Senior Secondary Recruit) के तहत पुरुष और महिला उम्मीदवारों को अग्निवीर के रूप में सूचीबद्ध करने के लिए एक नोटीफिकेशन जारी किया है. भारतीय नौसेना एसएसआर कोर्स नवंबर 2022 में शुरू होगा. अग्निवीर पदों के लिए कुल 2800 लोगों को नियुक्त किया जाएगा.

अक्टूबर 2022 के महीने में, आवेदकों को लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, क्योंकि दोनों एक ही दिन होंगे. भारतीय SSR AA 2022 बैच अगस्त 2022 में शुरू होगा.

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 SSR Notification

Indian Navy Agniveer SSR Online Form 2022 Notification Out for 2800 Posts Apply Online, Indian Navy Agniveer ने SSR Vacancy 2022 Notification, Registration Agniveer (SSR) – Join Indian Navy | Government of India, SELECTION PROCEDURE: AGNIVEER (SSR), The age for Agniveer (SSR) candidates should be between 17½ – 21 years on the day of enrolment. इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2022 के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन कर सकते है.

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 SSR Notification

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 SSR Online Form Details

इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2022 की सभी जानकारियां यहाँ पर मिलेगी जैसे की – Indian Navy Agnipath Agniveer Recruitment 2022, Notification, Online Form Details, Vacancy Details, Important Links, Application Fee, Educational Qualification, Age Limit, Important Information, Scheme, Salary Details, How to Apply Indian Navy Agnipath Agniveer Recruitment 2022, Important Links, FAQs आदि. इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाऊनलोड करने का सीधा लिंक नीचे उपलब्ध करवाया गया है.

Terms & Conditions Agniveer (SSR) & Agniveer (MR)

  • भारतीय युवा जिनकी आयु 5 से 23 वर्ष के बीच है, इस भारतीय नेवी अग्निपथ योजना में आवेदन कर सकते हैं.
  • अग्निपथ युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देगा.
  • अग्निवीर बनने वाले उम्मीदवारों को 4 साल बाद असम राइफल्स में भर्ती में 10% आरक्षण मिलेगा.
  • उत्तर प्रदेश/मध्य प्रदेश और अन्य राज्य भी पुलिस विभाग की भर्ती में अग्निवीर को वरीयता देंगे.
  • एलआईसी (जीवन बीमा): अग्निशामकों को भारतीय नेवी में अग्निवीर के रूप में उनकी सगाई की अवधि की अवधि के लिए 48 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.
  • अग्निवीर का कौशल प्रमाण पत्र: समय अवधि पूरी होने के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीर को एक कौशल-सेट प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
  • छुट्टी वार्षिक: 30 दिन, चिकित्सा सलाह आधारित बीमारी की छुट्टी.
  • इस अग्निपथ योजना में हर साल किसी न किसी तरह का लाभ मिलेगा.

अग्निपथ योजना के तहत शामिल किए जाने वाले अभ्यर्थियों को अग्निवीर कहा जाएगा. सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी. हालांकि, नेवी द्वारा 4 साल बाद 75 प्रतिशत सैनिकों को वापस उनके घर भेज दिया जाएगा. बाकी 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में स्थायी जवान के तौर पर नियुक्त किया जाएगा, लेकिन सेना में स्थायी होने के लिए अग्निवीरों को आवेदन करना होगा, जिसकी प्रक्रिया नेवी द्वारा तय की जाएगी.

नेवी अग्निवीर SSR / MR भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

  1. भारतीय नेवी के अग्निवीरों को सर्विस के दौरान अपनी यूनिफॉर्म पर एक विशेष प्रतीक चिन्ह पहनना होगा.
  2. अग्निवीर सम्मान और पुरस्कार के भी हकदार होंगे.
  3. भारतीय नेवी की ओर से अग्निवीरों का केंद्रीकृत उच्च गुणवत्ता वाला ऑनलाइन डेटाबेस तैयार किया जाएगा. इसमें अग्निवीरों द्वारा प्राप्त कौशल को दर्ज किया जाएगा और फोर्स की ओर से उनका मूल्यांकन भी किया जाएगा.
  4. अग्निवीरों को सालाना 30 छुट्टियां दी जाएंगी. इसके अलावा सिक लीव डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी.
  5. असाधारण मामलों को छोड़कर चार साल पूरे होने से पहले खुद की अपील पर भी अग्निवीरों को फोर्स छोड़कर जाने की अनुमती नहीं होगी.

इसे भी देखें:

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 Vacancy Details

Indian Navy Agnipath Scheme Agniveer Vacancy Details 2022. Total: 2800 Posts.

Post Name Total
Indian Navy Agniveer 2800 Posts

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 Important Dates

  • Indian Navy SSR Application Starting Date- 15 July 2022
  • Indian Navy SSR Application Last Date Extended- 24 July 2022 
  • Indian Navy SSR Exam date- Mid-October 2022
  • Indian Navy SSR Medical and Joining- 21 November 2022

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 Application Fee

इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी वाइज निम्न है:

  • General / OBC / EWS: NA
  • SC / ST / PWD: NA
  • SC/ST/PWD: NA
  • All Category Female: NA
  • No Need to Pay the Examination Fee Through the Online Debit Card / Credit Card / Net Banking Fee Mode.

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 Education Qualification

Qualified in 10+2 examinations with Maths and Physics, as well as at least one of the following subjects: Chemistry/Biology/Computer Science from Boards of School Education recognized by the Ministry of Education, Government of India. भारतीय नेवी में सैनिक स्तर की भर्ती पुराने वाले नियमों के तहत की जाएगी. जैसे – जनरल ड्यूटी (GD) सैनिक के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है. हालांकि, अलग-अलग श्रेणियों में 10वीं व 12वीं पास अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा.

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 Age Limit

इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम आयु 17.5 और अधिकतम आयु 23 वर्ष रखी गयी है.

  • Minimum Age: 17.5 Years
  • Maximum Age: 23 Years.
  • Age as per Indian Navy Agniveers Recruitment 2022 Rules.

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 Salary Details

Salary 1st year- Rs. 30,000 per month
2nd year- Rs. 33,000 per month
3rd year- Rs. 36,500 per month
4th year- Rs. 40,000 per month
  • Salary (वेतन): चुने गए अग्निवीरों को Indian Navy Agnipath Agniveer Recruitment 2022 के पहले साल प्रति माह 30 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी. वहीं दूसरे साल अग्निवीरों की सैलरी बढ़कर 33 हजार और तीसरे साल 36.5 हजार हो जाएगी. चौथे साल अग्निवीरों को 40 हजार रुपए दी जाएगी. हालांकि, इनकी सैलरी से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30 प्रतिशत हिस्सा काटा जाएगा.
  • जैसे – अगर पहले साल प्रति माह 30 हजार रुपए सैलरी दी जाती है, तो इसमें से 30 प्रतिशत यानी 9 हजार रुपए काट कर 21 हजार रुपए सैलरी अग्निवीरों को दी जाएगी. काटी गई 30 प्रतिशत सैलरी यानी 9 हजार रुपए अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किए जाएंगे और इतनी ही राशि इस फंड में सरकार भी डालेगी.
Years In-Hand (70%) Contribution to Agniveer Corpus Fund (30%)
1st year 21,000 9,000
2nd year 23,100 9,900
3rd year 25,580 10,950
4th year 28,000 12,000

How to Apply & Registration Indian Navy Agniveer Recruitment 2022

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2022 ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आवेदन पत्र में पूछी गयी आवश्यक जानकारी को भरना है.
  • उसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दे और आवश्यक आवेदन शुल्क (यदि हो तो) का भुगतान कर दे.
  • उसके बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर दे.
  • अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Some Useful Important Links

Navy Agniveer Online Application Form Start Date 15 July 2022
Navy Agniveer Online Form Last Date 24 July 2022
Apply Online Registration | Login
Official Notification Click Here
SSR & MR Syllabus Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp/ Telegram Channel Click Here

FAQs

Q 1. भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2022 में आवेदन कब से शुरू होंगे?

Ans. 15 July 2022 is the starting date of the online application date for Indian Navy Agniveer Recruitment 2022

Q 2. भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2022 की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. 24 July is the last date of Indian Navy Agniveer Recruitment 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here