JSSC JMLCCE Recruitment 2022

JSSC JMLCCE Recruitment 2022: Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) Jharkhand Matric Level Combined Competitive Exam (JMLCCE) Recruitment 2022,  JSSC JMLCCE Recruitment, JSSC JMLCCE Vacancy 2022 झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 455 खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2022 तक किये जायेंगे. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो काफी समय से जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 का बेस्व्री से इंतजार कर रहे है, उनका इंतजार अब समाप्त हो चुका है.

जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड़ में आवेदन करना होगा. इससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Notification

The Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) has issued a notice about the 10th Level Combined Exam-2022, which will fill 455 positions. जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से आवेदन करना होगा. जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2022 तक किये जायेंगे. इस भर्ती का आयोजन 455 पदों को भरने के लिए किया गया है.

जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे: आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक लिंक्स और तिथि आदि की जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Important Dates

जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2022 मध्यरात्रि तक है, शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 है और उम्मीदवार अपना फोटो और हस्ताक्षर 14 अक्टूबर 2022 तक अपलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2022 तक अपने आवेदन फॉर्म को संपादित करने की सुविधा भी दी गई है.

  • Online Apply Start Date: 11 September 2022
  • Online Apply Last Date: 10 October 2022
  • Candidates can pay the application fee till: 12 October 2022
  • Candidates can make changes in their application from 10 October to 19 October 2022

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Application Fee

जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के लिए ओबीसी, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क 100 रु है तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये रखे गये है.

  • GEN/ OBC: Rs. 100/-
  • SC, ST: Rs. 50/-

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Age Limit

जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. इसमें आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Salary

जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 18000 रुपए से 63200 रुपए सैलरी दी जाएगी. वेतन और भत्ते की विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है.

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Educational Qualification

जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से 10 वीं का प्रमाण पत्र / डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता की अधिक जनकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन से प्राप्त करें, जिसका लिंक नीचे दिया गया है.

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Selection Process

जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा.

इसे भी देंखें:

How to Apply JSSC JMLCCE Recruitment 2022

JSSC JMLCCE Recruitment Ke Liye Aavedan Kaise Kare? JSSC Ke Liye Aavedan Karne Ki Prkriya Kaya Hai? जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड़ में आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है-

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद नोटिफिकेशन को अच्छे से पढना होगा.
  • उसके बाद JSSC JMLCCE Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • फिर सबमिट कर दें.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Some useful Links

Start Date Online Application Form 11 September 2022
Last Date Online Application Form 10 October 2022
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?” answer-0=”जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऊपर बताई गयी है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?” answer-1=”जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के माध्यम से कितने पदों को भरा जायेगा?” answer-2=”जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 के माध्यम से 455 पदों को भरा जायेगा.” image-2=”” count=”3″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here