JSSC Lab Assistant Recruitment 2022

JSSC Lab Assistant Recruitment 2022: Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) Bharti, JSSC disclosed a notification for 690 posts of Lab Assistants कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने हाल ही में लैब सहायक प्रतियोगी परीक्षा 2022 (जेएलएसीई) के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. जेएसएससी लैब सहायक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त से शुरू हो गये है. लैब सहायक भर्ती को पाने का सपना देख रहे इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार के लिए यह सुनहरा अवसर है.

जेएसएससी लैब सहायक भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम के द्वारा 29 अगस्त से 28 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते है. JSSC ने 690 लैब सहायक पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है. जेएसएससी लैब सहायक भर्ती 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.

JSSC Lab Assistant Recruitment 2022 Notification

JSSC Lab Assistant: कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने उम्मीदवारों के लिए स्नातक स्तर पर LAB सहायक के पद के लिए नई भर्ती अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें. लैब सहायक भर्ती 2022 से सम्बन्धित जानकारी जैसे:- पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, आवश्यक तिथियाँ, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवश्यक लिंक्स आदि की विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है.

JSSC Lab Assistant Recruitment 2022 Category Wise Vacancy Details

जेएसएससी लैब सहायक भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के तहत लैब असिस्टेंट के 690 पदों को भरा जायेगा, जिसकी जानकारी कैटेगरी वाइज नीचे दी गयी है.

Laboratory Assistant (Physics): Total: 230

  • UR: 93
  • ST: 60
  • SC: 23
  • OBC-1: 18
  • OBC-2: 14
  • EWS: 22

Laboratory Assistant (Chemistry): Total: 230

  • UR: 93
  • ST: 60
  • SC: 23
  • OBC-1: 18
  • OBC-2: 14
  • EWS: 22

Laboratory Assistant (Biology): Total: 230

  • UR: 93
  • ST: 60
  • SC: 23
  • OBC-1: 18
  • OBC-2: 14
  • EWS: 22.

Jharkhand JSSC Lab Assistant Recruitment 2022 Important Dates

जेएसएससी लैब सहायक भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के अनुसार आवश्यक तिथियों को जारी कर दिया गया है. जिनके माध्यम से आप अपने ऑनलाइन आवेदन करने का समय निर्धारित कर सकते है.

  • Date of publication: 30/7/2022
  • Starting Date to Apply Online: 29/08/2022
  • Closing Date to Apply Online: 28/09/2022
  • Closing Date for Fee Payment (Online): 30/09/2022
  • Last Date for Upload of Photo & Signature: 02/10/2022
  • Date for Errors Correction in Application Form: 03 to 06/10/2022
  • Date of CBT-Based Exam (Tentative): Notified Soon
  • Date of Result (Tentative): Notified Soon.

JSSC Lab Assistant Recruitment 2022 Educational Qualification

जेएसएससी लैब सहायक भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में से किसी भी दो विषयों में 50% अंकों (अन्य उम्मीदवारों के लिए) और 45% अंकों (For SC / ST) के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिये. इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते है, जिसका लिंक नीचे मिलेगा.

JSSC Lab Assistant Recruitment 2022 Age Limit

जेएसएससी लैब सहायक भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गयी है.

  • Minimum Age: 21 years
  • Maximum Age: 35 years
  • Age relaxation is admissible as per rules.

Age Relaxation

  • OBC/ BC (Male) Candidates: 2 Years
  • UR/ OBC/ BC (Female) Candidates: 3 Years
  • SC/ ST Candidates: 5 Years.

JSSC Lab Assistant Recruitment 2022 Salary

जेएसएससी लैब सहायक भर्ती 2022 के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35,400 रुपए से 112,400 रुपए सैलरी दी जाएगी. चयनित उम्मीदवार कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रयोगशाला सहायक के रूप में अपने कार्य में शामिल हो सकते हैं.

JSSC Lab Assistant Recruitment 2022 Application Fee

  • Other Candidates – 100/-
  • SC / ST of Jharkhand –  50/-
  • Payment can be made Through Debit Card, Credit Card, or Net Banking.

JSSC Lab Assistant Recruitment 2022 Selection Process

जेएसएससी लैब सहायक भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन निम्न दर्शित प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा:-

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Final Merit

इसे भी देखें:

How to Apply for JSSC Lab Assistant Recruitment 2022

JSSC Lab Assistant Recruitment Ke Liye Online Aavedan Kaise Kare? जेएसएससी लैब सहायक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्न चरणों का पालन कर सकते है-

  • एचएसएससी लिंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण फॉर्म भरने के बजाय रजिस्टर पर क्लिक करें.
  • मूल विवरण, पूरा नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और शैक्षिक योग्यता आदि भरें.
  • फिर सबमिट कर दें.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले.

Some Useful Important Links

Start Date Online Application Form 29 August 2022
Last Date Online Application Form 28 September 2022
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”जेएसएससी लैब सहायक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?” answer-0=”जेएसएससी लैब सहायक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर बताई गयी है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”जेएसएससी लैब सहायक भर्ती 2022 के लिए आवेदन कब भरें जायेंगे.” answer-1=”जेएसएससी लैब सहायक भर्ती 2022 के लिए आवेदन 29 अगस्त से 28 सितम्बर 2022 तक भरें जायेगे.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here