JSSC Nagar Palika Vacancy 2022, Apply Online for 921 Posts

JSSC Nagar Palika Vacancy 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने नगर पालिका में खाली पदों को भरने के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के माध्यम से नगर पालिका के 921 पदों को भरा जायेगा. झारखंड राज्य के उम्मीदवार जो नगर पालिका के पदों को पाने का सपना काफी समय से देख रहे है, उन सभी के लिए यह अच्छा अवसर है. उम्मीदवारो को नगर पालिका के पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मई से 29 जून 2022 तक आवेदन प्रस्तुत किये जायेंगे.

JSSC Nagar Palika Vacancy 2022 Vacancy Details

Name Of Posts No. Of Posts
Garden Superintendent 12
Veterinary Officer 10
Sanitary and Food Inspectorate 24
Sanitary Superintendent 645
Revenue Inspector 184
Legal Assistant 46
Total 921 Posts

JSSC Nagar Palika Vacancy 2022 Educational Qualification

जेएसएससी नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग होगी, जो इस प्रकार है-

Garden Superintendent: आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कृषि विज्ञान / बागवानी / वानिकी में स्नातक होना चाहिए.

Veterinary Officer: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक होना आवश्यक है.

Sanitary and Food Inspector: इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से जल स्वच्छता और स्वच्छता या पर्यावरण स्वास्थ्य और स्वच्छता या औद्योगिक स्वच्छता या स्वच्छता, आहार और पोषण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा होना जरूरी है.

Sanitary Supervisor: आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्वच्छता निरीक्षक / स्वास्थ्य और स्वच्छता / जल स्वच्छता और स्वच्छता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा होना चाहिये.

Revenue Inspector: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से वाणिज्य/ अर्थशास्त्र/ गणित/ सांख्यिकी में स्नातक होना चाहिए.

Legal Assistant: इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

JSSC Nagar Palika Vacancy 2022 Application Fee

जेएसएससी नगर पालिका भर्ती 2022 में सामान्य / ईबीसी / बीसी-1 / बीसी-2   वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रु तथा झारखंड राज्य निवास एससी, एसटी वर्ग के लिए 50 रु आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.

JSSC Nagar Palika Vacancy 2022 Selection Process

जेएसएससी नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. यह लिखित परीक्षा बोर्ड ओएमआर आधारित होगी. यह मुख्य परीक्षा के आधार पर ली जाएगी. यह परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रकार की होगी. इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. इसके अतिरिक्त प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जायेंगे. इस परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जायेगा.

JSSC Nagar Palika Vacancy 2022 Age Limit

जेएसएससी नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा इस प्रकार निर्धारित की गयी है-

Category Age Limit
General / EWS 18 to 35 Years
EBC – 1 / BC – 2 (Male) 18 to 37 Years
General / EWS / EBC – 1 / BC – 2 (Female) 18 to 38 Years
SC / ST (Male and Female) 18 to 40 Years

JSSC Nagar Palika Vacancy 2022 Salary

जेएसएससी नगर पालिका भर्ती 2022 में विभिन्न पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को निम्न के आधार पर वेतन दिया जायेगा-

Name Of Posts Salary
Garden Superintendent 35400 to 112400
Veterinary Officer 19900 to 63200
Sanitary and Food Inspectorate 25500 to 81100
Sanitary Superintendent 21700 to 69100
Revenue Inspector 25500 to 81100
Legal Assistant 29200 to 92300

JSSC Nagar Palika Vacancy 2022 Important Documents

  • संबंधित शिक्षा प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • फोटो और हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

JSSC Nagar Palika Vacancy 2022 Exam Pattern

Name of Exam JSSC Intermediate Level Competitive Examination – 2022
Exam Mode OMR / Offline
Exam Time 2 Hours / Paper
No. of Papers 3 Paper
Paper -1 भाषा ज्ञान
Paper -2 जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा
Paper -3 सामान्य ज्ञान

JSSC Nagar Palika Vacancy 2022 Syllabus

भाषा ज्ञान ( पेपर-1 ) सिलेबस

हिन्दी भाषा ज्ञान – 60 प्रश्न

  • हिंदी अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न :- 20 प्रश्न
  • हिंदी व्याकरण पर आधारित प्रश्न :- 40 प्रश्न

अंग्रेजी भाषा ज्ञान – 60 प्रश्न

  • अंग्रेजी अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न :- 20 प्रश्न
  • अंग्रेजी व्याकरण पर आधारित प्रश्न :- 40 प्रश्न

जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा ज्ञान (पेपर–2 ) सिलेबस

  • उर्दू / संथाली / बंगला / मुण्डारी / हो / खड़िया / कुड़ुख / कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया – 100 अंक

सामान्य ज्ञान (पेपर–3) सिलेबस

सामान्य अध्ययन:-

सम सामायिक विषय खेल – खिलाड़ी
वैज्ञानिक प्रगति महत्वपूर्ण घटनाएँ
राष्ट्रीय / अंतरास्ट्रीय पुरस्कार भारत का इतिहास
भारतीय भाषाएँ संस्कृति
पुस्तक भूगोल
लिपि पर्यावरण
राजधानी आर्थिक परिदृश्य
मुद्रा स्वतंत्रता आंदोलन
भारतीय कृषि भारत का संविधान
प्राकृतिक संसाधन राज व्यवस्था
देश की राजनितिक प्रणाली पंचयती राज
सामुदायिक विकास पंचवर्षीय योजना

JSSC Nagar Palika Vacancy 2022 Notification

जेएसएससी नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मई से 29 जून 2022 तक मान्य होगा.  इस भर्ती का आयोजन 921 पदों को भरने के लिए किया गया है. जेएसएससी नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए सभी योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर दे. जेएसएससी नगर पालिका भर्ती 2022 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है.

यह भी देखें: Rajasthan Post Office Recruitment 2022, Apply Online for 2390 Posts 

How to Apply for JSSC Nagar Palika Vacancy 2022

जेएसएससी नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन प्रस्तुत करना होगा. जेएसएससी नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है –

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज पर “JSSC Nagar Palika Vacancy 2022” के लिंक पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद “Online Apply” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • उसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवश्यक आवेदन शुल्क (यदि हो तो) का भुगतान करना होगा.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

JSSC Nagar Palika Vacancy 2022 Exam Pattern

Name of Exam JSSC Intermediate Level Competitive Examination – 2022
Exam Mode OMR / Offline
Exam Time 2 Hours / Paper
No. of Papers 3 Paper
Paper -1 भाषा ज्ञान
Paper -2 जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा
Paper -3 सामान्य ज्ञान

Important Links

Notification Release Date 10 May 2022
Start Date Online Application Form 30 May 2022
Last Date Online Application Form 29 June 2022
Fee Payment, Photo, Sign Upload Last Date 2 July 2022
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Short Notice Click Here
Official Notification Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here

FAQs

जेएसएससी नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे प्रस्तुत करे?

जेएसएससी नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.

जेएसएससी नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

जेएसएससी नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मई से 29 जून 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here