Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का नोटिफिकेशन जारी: राजस्थान में मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस योजना के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकती है. कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 के लिए ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन किये जायेंगें. कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी यहाँ से प्राप्त करें. काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से 31 जनवरी 2023 तक किए जायेंगें. 

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इस योजना के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से 31 जनवरी 2023 तक कर सकती है. इस योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओं के लिए चल रही अन्य स्कूटी वितरण योजनाओं को एकीकृत कर अनुसूचित जाति/ अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं सहित प्रतिवर्ष छात्राओं को स्कूटी देकर लाभान्वित किया जाता है.

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 में राजस्थान के प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग स्कूटी की संख्या रखी गई है. इसके अलावा विज्ञान, वाणिज्य, कला संकाय में भी अलग-अलग प्रतिशत के आधार पर स्कूटी की संख्या रखी गई है. इस योजना के लिए योग्यता, आयु सीमा एवं अन्य जानकारी जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें.

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 Overview

योजना का नाम कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022
किसके द्वारा लॉन्च राज्य सरकार
राज्य का नाम राजस्थान
लाभार्थी राज्य की छात्राएं
उद्देश्य मुफ़्त स्कूटी प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाईट sso.rajasthan.gov.in
आवेदन मोड ऑनलाइन
Apply Start Date 20 Oct 2022
Last Date 31 January 2023
Category Latest News
पंजीकरण साल 2022

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 उद्देश्य

  • राजस्थान राज्य के राजकीय (राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक नियमित छात्रा के रूप में अध्ययन करने एवं कक्षा 12वीं में अधिक अंक प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित एवं छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने तथा उच्च अध्ययन हेतु प्रेरित करने के उद्धेश्य से उक्त योजना राज्य में संचालित की जा रही है.
  • योजना का नाम “कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना होगा”.
  • यह योजना वित्तीय वर्ष 2022 (01 अप्रैल, 2022) से प्रभावी होगी अर्थात् वर्ष 2022 में कक्षा 12वीं का घोषित परिणाम के आधार पर स्कूटी प्रदान की जावेगी.
  • इस योजना का नोडल विभाग, आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग होगा.

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 Important Dates

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 Important Dates
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 Important Dates

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 योजना के अन्तर्गत देय लाभ

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 के निम्न लाभ है:

  • स्कूटी
  • स्कूटी के साथ
    • छात्रा को सुपुर्द करने तक का (रजिस्ट्रेशन, छात्रा के नाम हस्तांतरण) परिवहन व्यय
    • एक वर्ष का सामान्य बीमा
    • पांच वर्षीय तृतीय पक्षकार बीमा
    • दो लीटर पेट्रोल (वितरण के समय एक बार)
    • एक हेलमेट

नोट: स्कूटी के रजिस्ट्रेशन की दिनांक से 5 वर्ष से पूर्व स्कूटी का विक्रय/बेचान नहीं किया जा सकेगा.

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 पात्रता

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राएं जो कि राजस्थान के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत हो.
  • राजकीय (राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों सहित) एवं निजी विद्यालयों में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं की परीक्षा संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजना में निर्धारित प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर उक्त निर्धारित प्रतिशत अंको में पूरक परीक्षा में प्राप्तांक शामिल नहीं किये जायेंगे.
  • किसी भी राजस्थान स्थित महाविद्यालय से स्नातक डिग्री यथा (A.BED/ B.SC.BED/ B.COM.BED/ BE/ B.TECH/ B.ARCH/ MBBS/IIT / BBA/BBM/ BCA/BDS/ BHMS / BAMS/ LAW/ETE) में प्रवेश लेकर नियमित छात्रा के तौर पर अध्ययनरत हो.
  • स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के वर्ष से एक वर्ष का अन्तराल होने पर योजना का लाभ देय नहीं होगा.
  • किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली छात्राएं भी इस योजना में लाभान्वित होगी. किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता/ छात्रवृति प्राप्त करने वाली छात्राओं को इस योजना से वंचित नही किया जा सकेगा.
  • जिन छात्राओं ने उक्त योजना लागू होने से पूर्व उनकी किसी भी कक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर राज्य सरकार की किसी भी योजना में स्कूटी का लाभ प्राप्त कर लिया है, वे छात्रायें इस योजना में स्कूटी प्राप्त करने की पात्र नहीं होगी, परन्तु पूर्व में TAD विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग से 10वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर किसी बालिका को 10वीं के परिणाम के आधार पर स्कूटी प्राप्त हुई है तो उस छात्रा को 12वीं के परिणाम के आधार पर पात्र होने पर 40,000 रूपयें एक मुश्त राशि प्राप्त होगी.
  • देवनारायण योजना एवं Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 के तहत समाहित योजनाओं में लाभार्थी छात्रा के माता-पिता की आय सीमा 5 लाख रूपये सालाना होगी.
  • टीएडी विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ आयकर नहीं देने वाले सभी परिवार की पात्र छात्राओं को दिया जाएगा.

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 के लिए पात्रता की अधिक जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है.

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 Documents

आवेदक यह ध्यान रखे की पंजीकरण फॉर्म भरने से पहले उनके पास कुछ महत्व पूर्ण दस्तावेज होने चाहिए जिनकी सूची निम्नलिखित है:

  • लाभार्थी के पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • शपथ पत्र जिसमें लाभार्थी किसी अन्य प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रहा है.
  • आवेदक के पास पिछली परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र है
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसी भी कॉलेज, विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए शुल्क भुगतान का रशीद.

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Some Useful Links

Start Date Online Application Form: 20 Oct 2022
Last Date Online Application Form: 31 January 2023
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Apply Online
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Official Notification
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Official Website
Join WhatsApp Group
Acchi Taiyari Home Page
 
[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 के लिए आवेदन कब तक किये जायेंगें?” answer-0=”काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 के लिए आवेदन 20 अक्टूबर से 31 जनवरी 2023 तक किये जायेंगें.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-1=”काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 के लिए आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक पर दिया गया है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here