LIC HFL Recruitment 2022

LIC HFL Recruitment 2022: Life Insurance Corporation of India (LIC) Housing Finance Ltd (HFL) Assistant Recruitment 2022, LIC HFL Bharti 2022, LIC Vacancy 2022, HFL Assistant Recruitment 2022, Life Insurance Corporation Recruitment 2022 भारतीय जीवन बीमा निगम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजेर के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें असिस्टेंट के 50 पद और असिस्टेंट मैनेजेर के 30 पद कुल 80 पदों को भरा जायेगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो बहुत समय से एलआईसी एचएफएल भर्ती 2022 को पाने का सपना देख रहे है, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

LIC HFL Recruitment 2022 Notification

 The last date of apply online for LIC HFL Assistant Recruitment 2022 is 25th August 2022. The LIC HFL Recruitment 2022 procedure will be used to choose applicants for assistant, associate, and assistant manager positions. अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड़ में आवेदन 4 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक कर सकते है. एलआईसी एचएफएल भर्ती 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे- आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रोसेस, आवश्यक लिंक्स, आवेदन शुल्क आदि की जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

LIC HFL Recruitment 2022 Important Dates

Important Events Dates
Start Date Online Registration 04/08/2022
Last Date of Registration 25/08/2022
Last Date for editing application details 25/08/2022
Last date for printing your application 09/09/2022
Online Fee Payment 04/08/2022 to 25/08/2022

LIC HFL Recruitment 2022 Age Limit

एलआईसी एचएफएल भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गयी है. Age Limit between 21-28 years means ‘not below 21 years and not above 28 years as on 01 January 2022. इसमें आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी. राहत की बात है की आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

LIC HFL Recruitment 2022 Application Fee

एलआईसी एचएफएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए निर्धारित किये गये है. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ में किया जायेगा.

LIC HFL Recruitment 2022 Educational Qualification

  • Assistant: Graduate with 55% Marks
  • Assistant Manager: Graduate with 60% Marks or Post Graduate

एलआईसी एचएफएल भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है.

LIC HFL Recruitment 2022 Exam Pattern

  • Negative Marking: 1/4th
  • Mode Of Exam: Online (CBT) Objective Type Test
Subject Question Marks Time
General English 50 50 35 Min
Quantitative Aptitude/ Numerical Ability 50 50 35 Min
General Awareness (Housing Finance Special) 50 50 15 Min
Reasoning 50 50 35 Min
Total 200 200 2 Hours

LIC HFL Recruitment 2022 Selection Process

एलआईसी एचएफएल भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन नीचे दर्शित प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा-

  • Online Written Exam (CBT)
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination

इसे भी देखें:

How to Apply for LIC HFL Recruitment 2022

एलआईसी एचएफएल भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई गयी है-

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • फिर होम पेज पर LIC HFL Recruitment 2022 Online Apply के लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर आवेदन पत्र में पूछी गयी जानकारी को भरना है.
  • इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
  • फिर आवेदन शुल्क जमा कर दें.
  • उसके बाद आवेंद पत्र को सबमिट कर दें.
  • भविष्य के सन्दर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Some Useful Important Links

Start Date Online Application Form 4 August 2022
Last Date Online Application Form 25 August 2022
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”एलआईसी एचएफएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-0=”एलआईसी एचएफएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऊपर बताई गयी है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”एलआईसी एचएफएल भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा कितनी रखी गयी है?” answer-1=”एलआईसी एचएफएल भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गयी है.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”एलआईसी एचएफएल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?” answer-2=”एलआईसी एचएफएल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 अगस्त से शुरू हुए हैं.” image-2=”” count=”3″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here