Mazagon Dock Recruitment 2022

Recently updated on July 19th, 2022 at 03:08 pm

Mazagon Dock Recruitment 2022, Apply Online 445 Trade Apprentice Post: Mazagon Dock Shipbuilders Limited Recruitment 2022, MDL Recruitment 2022, MDL Vacancy 2022 मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने कुल 445 अपरेंटिस के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Mazagon Dock Recruitment 2022 Notification 2022 के लिए 7 जुलाई से 21 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता और पात्रता की जांच यहाँ से करें. सभी आवश्यक लिंक निचे दिए गए हैं.

Mazagon Dock Recruitment 2022 Notification

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में कुल 445 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. अभ्यर्थी इन पदों के लिए 7 जुलाई से 21 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते है. इसके लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे विस्तार से बताई गयी है. हमारी सलाह है कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य पढना चाहिए. इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया यहाँ निचे बताई गयी है.

Mazagon Dock Recruitment 2022 Online Form Details

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022 की सभी जानकारियां यहाँ पर मिलेगी जैसे की – Mazagon Dock Recruitment 2022 Details, Vacancy Details, Important Dates, Educational Qualification, Age Limit, Application Fee, Selection Process, Salary, Exam Pattern, Syllabus, How to Apply, Important Links, FAQs आदि. इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाऊनलोड करने का सीधा लिंक नीचे उपलब्ध करवाया गया है.

Mazagon Dock Recruitment 2022 Vacancy Details

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022 का आयोजन अपरेंटिस के 445 पदों को भरने के लिए किया गया है. इसमें ग्रुप A के 254 पद, ग्रुप B के 120 पद और ग्रुप C के 71 पद शामिल है.

Name Of Posts No. Of Vacancy
Group ‘A’
Fitter 42
Electrician 60
Pipe Fitter 60
Structural Fitter 92
Group ‘B’
ICTSM 20
Electronic Mechanic 20
Pipe Fitter 20
Welder 20
Computer Operator & Programming Assistant 20
Carpenter 20
Group ‘C’
Rigger 31
Welder (Gas & electric) 40
Total Vacancies 445

Mazagon Dock Recruitment 2022 Important Dates

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवश्यक तिथियों को घोषित कर दिया गया है. सभी उम्मीदवार मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड एप्लीकेशन फॉर्म तिथियों के अनुसार अपने आवेदन का समय तय कर सकते हैं –

  • Commencement of MDL Online Application: 7 July 2022
  • Last Date for Online Application: 21 July 2022
  • Display of List of Eligible & Not Eligible Candidates: 24 July 2022
  • Last Date for representation regarding ineligibility: 27 July 2022
  • Tentative Date of Admit Card for Online Examination: 27 July 2022
  • Date Of Online Examination: 30 July 2022

Mazagon Dock Recruitment 2022 Educational Qualification

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022 की शैक्षणिक योग्यता निम्न है:

  • Candidates for Group-A vacancies should possess a 10th pass qualification.
  • ITI passed in relevant trades is essential for Group-B posts.
  • Applicants interested in Trade Apprentices Group-C posts must have an 8th pass qualification.

Mazagon Dock Recruitment 2022 Age Limit

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2022 को आधार मानकर की जायगी. इस भर्ती की आयु सीमा नीचे दर्शित है:

  • Age Limit Group ‘A’: 15-19 Years
  • Age Limit Group ‘B’: 16-21 Years
  • Age Limit Group ‘C’: 14-18 Years
  • Age relaxation is applicable as per rules
  • Age Calculation: 1 July 2022

Mazagon Dock Recruitment 2022 Application Fee

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

  • For GEN/ OBC/ EWS Category: Rs. 100/-
  • For SC/ ST/ PWD: Nil
  • Payment Mode (Online Mode): by using Debit Cards/Credit Cards/Net Banking/ BHIM etc.

Mazagon Dock Recruitment 2022 Selection Process

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदकों का चयन निम्न प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा:

  • Online Examination
  • Document Verification
  • Medical Examination

इसे भी देखें

Mazagon Dock Recruitment 2022 Salary Details

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए चुने गये अभ्यर्थियों को प्रतिमाह निम्न के आधार पर वेतन दिया जायेगा:

  • Electrician, Fitter, Pipe Fitter, Structural Fitter: Rs. 3,000 – 6,600/-
  • Fitter Structural (Ex. ITI Fitter), Electrician (ITI), ICTSM (ITI), Electronic Mechanic (ITI): Rs. 8,050/-
  • Pipe Fitter (ITI), Welder (ITI), Computer Operator & Programming Assistant (ITI), Carpenter (ITI): Rs. 7,700/-
  • Rigger, Welder (Gas & Electric): Rs. 2,500 – 5,500/-

Mazagon Dock Recruitment 2022 Exam Pattern 2022

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए परीक्षा पैटर्न निम्न के आधार पर निर्धारित है:

Group A (10th Passed), Group C (8th Passed)

Subjects Number Of Questions Time Duration
English & General Knowledge 25 2 Hours
Physics 25
Chemistry 25
Mathematics 25

Group B (ITI Passed)

Subjects Number Of Questions Time Duration
English & General Knowledge 25 2 Hours
Trade Theory 25
Workshop Calculation & Science 25
Engineering Drawing 25

Mazagon Dock Recruitment 2022 Syllabus

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022 की परीक्षा के सिलेबस में English, General Knowledge, Physics, Chemistry, Mathematics आदि विषय शामिल किये जाते है. इन सभी विषयों की विस्तृत जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है.

English Syllabus (अंग्रेज़ी)

  • लेख
  • कर्ता क्रिया समझौता
  • क्रिया
  • शब्द गठन
  • विलोम शब्द
  • थीम का पता लगाना
  • रिक्त स्थान भरें
  • शब्दावली
  • समझ
  • क्रिया विशेषण
  • निष्कर्ष
  • व्याकरण
  • वाक्य पुनर्व्यवस्था
  • त्रुटि सुधार
  • समानार्थी शब्द
  • पैसेज समापन
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • वाक्य पूरा करना
  • काल
  • अनदेखी मार्ग

General Knowledge Syllabus (सामान्य ज्ञान)

  • आर्थिक दृश्य
  • खेल
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • वर्तमान घटनाएँ – अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय
  • संस्कृति
  • भारतीय संविधान
  • भूगोल
  • सामान्य राजनीति
  • इतिहास

Physics Syllabus (भौतिक विज्ञान)

  • आणविक भौतिकी
  • संघनित पदार्थ भौतिकी
  • क्वांटम सिद्धांत और उसके अनुप्रयोग
  • विद्युत चुम्बकीय सिद्धांत
  • सांख्यिकीय यांत्रिकी
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • ऊष्मप्रवैगिकी
  • प्रायोगिक भौतिकी
  • सापेक्षता
  • परमाणु और कण भौतिकी
  • गणितीय तरीके
  • शास्त्रीय यांत्रिकी
  • परमाणु

Chemistry Syllabus (रसायन शास्त्र)

  • रोजमर्रा की जिंदगी में रसायन शास्त्र
  • परमाणु की संरचना
  • पंख
  • भूतल रसायन
  • सामान्य रसायन शास्त्र
  • शराब
  • विद्युत रसायन
  • रासायनिक गतिकी
  • ऊष्मप्रवैगिकी
  • ठोस अवस्था
  • हेलोऐल्केन्स
  • एल्डिहाइड
  • पी, डी, एफ ब्लॉक तत्व
  • हाइड्रोजन
  • फिनोल
  • रासायनिक संबंध
  • क्षार और क्षारीय पृथ्वी धातु (एस ब्लॉक)
  • हेलोएरेनेस
  • कीटोन्स
  • रेडॉक्स प्रतिक्रियाएं
  • हाइड्रोकार्बन
  • पर्यावरण रसायन
  • अमीन्स
  • कार्बोक्जिलिक एसिड
  • जैव अणु
  • सामान्य कार्बनिक रसायन

Mathematics Syllabus (गणित)

  • प्रतिशत
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग
  • लाभ हानि
  • संख्या प्रणाली
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • साझेदारी
  • कार्य समय
  • साधारण ब्याज
  • औसत
  • अनुपात और अनुपात
  • छूट
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन

How to Apply Mazagon Dock Shipbuilders Limited Recruitment 2022

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक निम्न चरणों का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको MDL की आधिकारिक वेबसाइट https://mazagondock.in पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज पर Careers के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर Online Recruitment और Apprentice के लिंक पर क्लिक करे.
  • फिर Create New Account पर क्लिक कर Register करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद login बटन पर क्लिक करने पर एप्प्लिकेशन फॉर्म खुलेगा.
  • इसमें पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को सही-सही भरना होगा.
  • फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करे.
  • फिर आवेदन शुल्क (यदि हो तो) का भुगतान करे.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Some Useful Links

Start Date Online Application Form 7 July 2022
Last Date Online Application Form 21 July 2022
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

FAQs

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here