NABARD Recruitment 2022

Recently updated on July 19th, 2022 at 03:08 pm

NABARD Recruitment 2022 राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी: NABARD Assistant Manager (AM) Recruitment 2022, NABARD Grade A Recruitment 2022 Apply Online For Assistant Manager Posts, NABARD Career नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर के 170 पदों को भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार जो इन पदों को पाने का सपना देख रहे है, उन सभी के लिए यह सुनहरा अवसर है. उम्मीदवार NABARD Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन कर सकते है. असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई से 7 अगस्त 2022 तक स्वीकार किए जा रहे है. इससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है.

NABARD Recruitment 2022 Notification

नाबार्ड भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के लिए आवेदन 18 जुलाई से 7 अगस्त 2022 तक जमा किये जायेंगे. यह भर्ती 170 पदों को भरने के लिए आयोजित की गयी है. NABARD Recruitment 2022 से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते है, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

NABARD Recruitment 2022 Application Form

नाबार्ड भर्ती 2022 की सभी जानकारियां यहाँ पर मिलेगी जैसे की – NABARD Recruitment 2022 Notification Check here Application Form Details Vacancy Details Age Limit Application Fee Educational Qualification Salary Selection Process Exam Pattern Syllabus etc. How to Apply NABARD Recruitment 2022 Useful Important Links, FAQs आदि. इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाऊनलोड करने का सीधा लिंक नीचे उपलब्ध करवाया गया है.

NABARD Recruitment 2022 Vacancy Details

नाबार्ड भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन असिस्टेंट मैनेजर के 170 पदों को भरने के लिए जारी किया गया है.

  • Assistant Manager (RDBS) – 161
  • Assistant Manager in Grade ‘A’ (Rajbhasha) – 07
  • Assistant Manager in Grade ‘A’ (P & SS) – 02
  • Total – 170 Post

NABARD Recruitment 2022 Age Limit

नाबार्ड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसमें आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2022 को आधार मानकर की जाएगी. राहत की बात है, आरक्षित वर्गो को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

NABARD Recruitment 2022 Application Fee

नाबार्ड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क निम्न है:

ग्रेड ‘ए’ (आरडीबीएस और राजभाषा) में सहायक प्रबंधक के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क

  • for General Category – Rs. 800/-
  • for SC/ ST/ PWD   – Rs. 150/-

ग्रेड ‘ए’ (पी एंड एसएस) में सहायक प्रबंधक के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क

  • for General Category – Rs. 750/-
  • for SC/ ST/ PWD   – Rs. 100/-

ग्रेड ‘ए’ मैनेजर इन ग्रेड ‘बी’ (आरडीबीएस) में सहायक प्रबंधक के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क

  • for General Category – Rs. 900/-
  • for SC/ ST/ PWD   – Rs. 150/-

NABARD Recruitment 2022 Educational Qualification

नाबार्ड भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है:

  • AM RDBS (General): Graduate With 60% Marks (55% for SC/ ST/ PWD) or PG with 55% Marks (50% for SC/ ST/ PWD) or CA/ ICWA/ PhD
  • AM (Rajbhasa): Graduation/PG in Hindi or English

नाबार्ड भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी जानने के लिए आवेदक ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.

NABARD Recruitment 2022 Salary

  • The selected candidates will be getting a basic pay of Rs. 28,150/- p.m.
  • The selected candidates will be getting a pay scale of 28150-1550 (4)-34350-1750 (7)–46600–EB-1750 (4)-53600-2000(1)-55600 28150-1550 (4)-34350-1750 (7)–46600–EB-1750 (4)-53600-2000 (1)-55600

NABARD Recruitment 2022 Selection Process

नाबार्ड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का चयन निम्न दर्शित प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा:

  • Prelims Exam (200 Marks)- Qualifying
  • Mains Exam (200 Marks)
  • Interview (50 Marks)
  • Document Verification.
  • Medical Examination

NABARD Recruitment 2022 Exam Pattern

नाबार्ड भर्ती 2022 में आवेदकों के लिए प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, जिनकी विस्तृत जानकारी नीचे बताई गयी है.

Prelims Exam Pattern

No. of QuestionsMaximum MarksTotal Time
Reasoning Ability2020
English Language4040
Computer Knowledge2020
General Awareness2020
Quantitative Aptitude2020
Economic & Social Issues (with focus on Rural India)4040
Agriculture & Rural Development (with focus on Rural India)4040
Total200200

Mains Exam Pattern

PaperSubjectsType of PaperTotal MarksDuration
Paper-IGeneral EnglishDescriptive10090 minutes
Paper-IIVaries According to the PostMultiple Choice Based10090 minutes

NABARD Recruitment 2022 Syllabus

नाबार्ड भर्ती 2022 की लिखित परीक्षा के सिलेबस में शामिल किये गये सभी विषयों की विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है.

Reasoning Ability (सोचने की क्षमता)

  • कथन आधारित प्रश्न (मौखिक तर्क)
  • असमानता
  • विविध प्रश्न
  • इनपुट आउटपुट
  • पहेलियाँ और बैठने की व्यवस्था
  • युक्तिवाक्य
  • डेटा पर्याप्तता
  • खून के रिश्ते
  • कोडिंग-डिकोडिंग

Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रूझान)

  • सरलीकरण / सन्निकटन
  • डेटा पर्याप्तता
  • अंकगणित के प्रश्न
  • मात्रा तुलना
  • डेटा इंटरप्रिटेशन
  • द्विघातीय समीकरण
  • नंबर Sehonoursries
  • गणितीय असमानताएँ

English Language (अंग्रेजी भाषा)

  • समझबूझ कर पढ़ना
  • त्रुटियों का पता लगाना
  • रिक्त स्थान भरें
  • वाक्य पुनर्व्यवस्था
  • पैरा जंबल्स
  • नए पैटर्न के प्रश्न
  • परीक्षण बंद करें
  • वाक्य सुधार

Nature of Indian Economy (भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रकृति)

  • संरचनात्मक और संस्थागत विशेषताएं
  • आर्थिक अविकसितता
  • भारतीय अर्थव्यवस्था को खोलना
  • भूमंडलीकरण
  • भारत में आर्थिक सुधार
  • निजीकरण

Poverty Alleviation and Employment Generation in India (भारत में गरीबी उन्मूलन और रोजगार सृजन)

  • ग्रामीण और शहरी
  • गरीबी का मापन
  • सरकार के गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम

Population Trends (जनसंख्या रुझान)

  • जनसंख्या वृद्धि और आर्थिक विकास
  • भारत में जनसंख्या नीति

Agriculture (कृषि)

  • लक्षण / स्थिति
  • भारतीय कृषि में तकनीकी और संस्थागत परिवर्तन
  • कृषि प्रदर्शन
  • भारत में खाद्य सुरक्षा के मुद्दे
  • ग्रामीण ऋण में गैर-संस्थागत और संस्थागत एजेंसियां

Industry (उद्योग)

  • औद्योगिक और श्रम नीति
  • औद्योगिक प्रदर्शन
  • भारत के औद्योगिक विकास में क्षेत्रीय असंतुलन
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम

Globalization of Economy (अर्थव्यवस्था का वैश्वीकरण)

  • अंतर्राष्ट्रीय वित्त पोषण संस्थानों की भूमिका
  • आईएमएफ और विश्व बैंक
  • विश्व व्यापार संगठन
  • क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग

Social Structure in India (भारत में सामाजिक संरचना)

  • बहुसंस्कृतिवाद
  • जनसांख्यिकीय रुझान
  • शहरीकरण और प्रवासन
  • जेंडर मुद्दे संयुक्त परिवार प्रणाली
  • सामाजिक अवसंरचना
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य और पर्यावरण

Education (शिक्षा)

  • शिक्षा की स्थिति और प्रणाली
  • निरक्षरता से जुड़ी सामाजिक-आर्थिक समस्याएं
  • शैक्षिक प्रासंगिकता और शैक्षिक अपव्यय
  • भारत के लिए शैक्षिक नीति

Social Justice (सामाजिक न्याय)

  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की समस्याएं
  • अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए सामाजिक-आर्थिक कार्यक्रम

Positive Discrimination in favour of the underprivileged (वंचितों के पक्ष में सकारात्मक भेदभाव)

  • सामाजिक आंदोलन
  • भारतीय राजनीतिक व्यवस्था
  • मानव विकास

इसे भी देखें:

How to Apply NABARD Recruitment 2022

नाबार्ड भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन प्रस्तुत करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है –

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज पर NABARD Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Online Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • उसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवश्यक आवेदन शुल्क (यदि हो तो) का भुगतान करना होगा.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Some Useful Important Links

Start Date Application Form18 July 2022
Last Date Application Form7 August 2022
Apply OnlineClick Here
Short NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram / WhatsApp GroupClick Here

FAQs

नाबार्ड भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?

नाबार्ड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर बताई गयी है.

नाबार्ड भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा कितनी निर्धारित की गयी है?

नाबार्ड भर्ती 2022 के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here