Navy HQ Andaman Nicobar Command Tradesman Mate Recruitment 2022

Navy HQ Andaman Nicobar Command Tradesman Mate Recruitment 2022: Andaman and Nicobar Command Tradesman Mate Recruitment 2022, Indian Navy Group C Recruitment 2022, Indian Navy Recruitment 2022, Indian Navy HQ Andaman Nicobar Command Tradesman Online Form 2022 Recruitment Notification @andaman.gov.in भारतीय नौसेना अंडमान और निकोबार कमांड मुख्यालय की विभिन्न इकाइयों में समूह “सी” अराजपत्रित, औद्योगिक के रूप में वर्गीकृत ट्रेड्समैन मेट के पदो को भरने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 को पाने का सपना देख रहे है उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. इंडियन नेवी अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अगस्त से 6 सितम्बर 2022 तक जमा किये जायेंगे. इस भर्ती से सम्बन्धित अधिक जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

Navy HQ Andaman Nicobar Command Tradesman Mate Recruitment 2022 Notification

Indian Navy invites online applications from eligible candidates through website www.andaman.gov.in for the post of Tradesman Mate. इंडियन नेवी अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 का आयोजन ट्रेडमैन मेट के 112 पदों को भरने के लिए किया गया है. अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.andaman.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (6 अगस्त से 6 सितम्बर 2022 तक) कर सकते है.

इंडियन नेवी अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 में चयनित उम्मीदवारों को आम तौर पर अंडमान और निकोबार कमान के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत इकाइयों में काम करना होगा, हालांकि उन्हें प्रशासनिक भर्ती के अनुसार नौसेना इकाइयों / संरचनाओं में भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है. इस भर्ती से सम्बन्धित सभी आवश्यक लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिए गये है.

Navy HQ Andaman Nicobar Command Tradesman Mate Important Dates

अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के अनुसार आवश्यक तिथियों को जारी कर दिया गया है, जिसकी सहायता से आप अपने आवेदन का समय तय कर सकते है.

  • Application Start Date: 06-08-2022
  • Application Last Date: 06-09-2022

Navy HQ Andaman Nicobar Command Tradesman Mate Vacancy Details

अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 के माध्यम से ट्रेडमैन मेट के 112 पदों को भरा जायेगा, जिसकी जानकारी कैटेगरी वाइज नीचे तालिका में बताई गयी है.

Post Name Category Total Post
Tradesman Mate UR 43
OBC 32
SC 18
ST 08
EWS 11
Total 112

Navy HQ Andaman Nicobar Command Tradesman Mate Recruitment 2022 Application Fee

अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क निर्धारित किया गया है.

Navy HQ Andaman Nicobar Command Tradesman Mate Salary

अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 के लिए चुने गये उम्मीदवारों को प्रतिमाह 18000 रु से 56900 रु सैलरी दी जाएगी. इस सरकारी नौकरी के लिए वेतन की अधिक जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.

Navy HQ Andaman Nicobar Command Tradesman Mate Selection Process

  • Screening of Applications
  • Conduct of Written Exam
  • Document Verification

Navy HQ Andaman Nicobar Command Tradesman Mate Age Limit

अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 के लिए आवेदकों की आयु सीमा निम्न है-

  • Age As On: 06.09.2022
  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 25 Years
  • (For Age Relaxation See Official Notification)

Navy HQ Andaman Nicobar Command Tradesman Mate Educational Qualification

अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थानों से 10 वीं कक्षा पास और संबंधित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.

10th standard pass from a recognized Board / Institutions and Certificate from a recognized Industrial Training Institute in the relevant trade

Indian Navy Tradesman Nature of Duties /Job Profile 2022

  • दुकान/जहाज/पनडुब्बी के उत्पादन/रखरखाव में कार्य करना.
  • अनुभाग/इकाई की सामान्य सफाई और रखरखाव.
  • कार्यालय क्षेत्र के भीतर फाइलों और अन्य कागजात ले जाना.
  • फोटोकॉपी, फैक्स, पत्र आदि भेजना / प्राप्त करना.
  • अनुभागों/इकाई में अन्य गैर-लिपिकीय कार्य.
  • कंप्यूटर सहित नियमित कार्यालय के काम जैसे डायरी, प्रेषण आदि में सहायता करना.
  • डीएके की सुपुर्दगी (सेक्शन/यूनिट के अंदर और बाहर).
  • वॉच एंड वार्ड ड्यूटी.
  • उद्घाटन और समापन कर्तव्यों.
  • भवन, फिक्सचर आदि की सफाई.
  • फर्नीचर आदि की धूल.
  • पार्कों, लॉन, पॉटेड पौधों आदि का रखरखाव.
  • बोर्ड युद्धपोतों, यार्ड की दुकान के फर्श और स्थापना पर दोष की पहचान और सुधार में ट्रेड्समैन कुशल और अन्य वरिष्ठ औद्योगिक तकनीकी पर्यवेक्षी कर्मचारियों की सहायता करना.
  • वरिष्ठ अधिकारी द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य.

नोट:- कर्तव्यों की उपरोक्त सूची केवल उदाहरण है और भारतीय नौसेना का संपूर्ण अनुभाग/विभाग इस स्तर पर कर्मियों द्वारा आमतौर पर किए जाने वाले कर्तव्यों की सूची में शामिल नहीं हो सकता है.

Navy HQ Andaman Nicobar Command Tradesman Mate Exam Pattern

अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 का एग्जाम पैटर्न नीचे तालिका में बताया गया है.

Subject Maximum Marks (Indicative)
General Intelligence and Reasoning 25
Numerical Aptitude/ Quantitative Ability 25
General English & Comprehension 25
General Awareness 25
Total 100

Andaman and Nicobar Command Tradesman Mate Recruitment 2022 Syllabus

अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 की परीक्षा के सिलेबस में शामिल किये जाने वाले सभी विषयों की जानकारी नीचे विस्तार से बताई गयी है.

General Intelligence & Reasoning (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग)

  • गणितीय संचालन
  • तार्किक वेन आरेख
  • संख्या श्रृंखला
  • समानता
  • आरेखण हस्तक्षेप
  • गैर-मौखिक तर्क
  • गपशप
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • समस्याओं का समाधान
  • शब्द सहेजी गई समस्याएं.

Numerical Aptitude/ Quantitative Aptitude (न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड / क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड)

  • संख्या प्रणाली
  • समय और कार्य
  • क्षेत्रमिति
  • अनुपात और समानुपात
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • औसत
  • प्रतिशत
  • समय और दूरी
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • सांख्यिकीय चार्ट
  • त्रिकोणमिति
  • ज्यामिति.

General English and Comprehension (सामान्य अंग्रेजी और समझ)

  • अंग्रेजी भाषा
  • शब्दावली
  • व्याकरण
  • वाक्य की बनावट
  • समानार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • समझ
  • समझ का सही उपयोग.

General Awareness (सामान्य जागरूकता)

  • खेल
  • इतिहास और संस्कृति
  • व्याकरण
  • भूगोल
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन शास्त्र
  • कंप्यूटर विज्ञान
  • पर्यावरण विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • वर्तमान घटनाएं
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान.

How to Apply Navy HQ Andaman Nicobar Command Tradesman Mate Recruitment 2022

अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्न दिए गये स्टेपो का पालन कर सकते है-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • फिर आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.
  • फिर होम पेज पर रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर Andaman and Nicobar Command Tradesman Mate Recruitment 2022 Online Apply पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म भरें.
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • सबमिट कर दें.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Some Useful Important Links

Start Date Online Application Form6 August 2022
Last Date Online Application Form6 September 2022
Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram /WhatsApp GroupClick Here
Some Useful Important Links

Navy HQ Andaman Nicobar Command Tradesman Mate Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?

अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऊपर बताई गयी है.

Navy HQ Andaman Nicobar Command Tradesman Mate Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

अंडमान और निकोबार कमांड ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 सितम्बर 2022 है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here