NMMS Scholarship 2023

NMMS Scholarship 2023: National Means-cum-Merit Scholarship Scheme (NMMS) 2022-23, Scholarship 2022-23 नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एनएमएमएस स्कॉलरशिप की शुरुआत 2008 में की गई थी. नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप केंद्र की छात्रवृत्ति योजना है. इसमें चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12वीं तक 4 साल के लिए नियमित अध्यनरत रहने पर Per Year (प्रति वर्ष) 12000 रुपए की छात्रवृत्ति मिलती है. यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के खाते में PFMS से ट्रांसफर की जाती है.

इस वर्ष सरकारी स्कूलों में कक्षा 8वीं में पढ़ रहे छात्र इसके लिए Shala Darpan Portal पर विद्यालय Log in से 20 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक Apply कर सकते हैं. आवेदन करने की सम्पूर्ण Proses और Direct Link नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है, जिसकी सहायता से आप आसानी से आवेदन कर सकते है.

NMMS Scholarship 2023

नेशनल मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप 2023 (NMMS Scholarship 2023) के लिए Online Apply 20 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक Online Mode में किये जायेगें. नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2023 हेतु आवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालय लॉगिन कर ऑनलाइन भरे जायेंगें. राजकीय विद्यालयों में कक्षा आठवीं में पढ़ रहे विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र हैं.

नेशनल मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप 2023 की विस्तृत जानकारी जानने के लिए विद्यार्थी इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें. इसके अतिरिक्त Official Notification को विजिट कर सकते है, जिसका Direct Link (डायरेक्ट लिंक) नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है.

NMMS Scholarship 2023 Overview

Name of Scholarship National Means Cum Merit Scholarship
Launched by The central government of India
Academic Year 2022-23
Scholarships Rs 12000 per annum
Mode of Application Online Mode
Start Form 20 Sep 2022
Exam Date November 2022

NMMS Scholarship 2023 Eligibility

नेशनल मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप 2023 के लिए विद्यार्थी के पास निम्न योग्यता होनी आवश्यक है:

  • वह विद्यार्थी जो आवेदन करना चाहता है, वह सातवीं कक्षा का विद्यार्थी होना चाहिए. विद्यार्थी ने सातवीं कक्षा में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त किए हो एवं आरक्षित वर्गों के लिए यह 50% रखा गया है.
  • केवल भारत के मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जो सरकारी या राजकीय विद्यालय में नियमित अध्यनरत है.
  • अभ्यर्थी सरकारी स्कूलों में या राजकीय विद्यालयों में आठवीं कक्षा में नियमित अध्यनरत होना चाहिए.
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए विद्यार्थी को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक लाने होंगे.
  • विद्यार्थी को कक्षा 12वीं में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए 11वीं में न्यूनतम 55% अंक लाने होंगे. आरक्षित वर्गों को 5% की छूट दी गई है.
  • विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.

NMMS Scholarship 2023 उद्देश्य

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप 2023 के निम्न उद्देश्य है:

  • इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना और प्रोत्साहित करना है.
  • कक्षा आठवीं के बाद विद्यालय छोड़ने की दर को कम करना है.
  • विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक ठहराव में वृद्धि करना है.
  • राजकीय विद्यालयों की गुणवत्ता को बढ़ाना है और अशिक्षा को समाप्त करना है.

NMMS Scholarship 2023 Required Documents

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के पास निम्न डाक्यूमेंट्स होने आवश्यक है:

  • कक्षा 7 वीं की मार्कशीट होनी चाहिए (केवल गवर्नमेंट स्कूल की).
  • इस मार्कशीट में न्यूनतम अंक 55% और आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम अंक 50% होनी चाहिए.
  • जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • पारिवारिक वार्षिक आय का इनकम सर्टिफिकेट
  • डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट ( 40% या इससे अधिक एवं लागू होने पर आवश्यक)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैक अकाउंट पासबुक.

NMMS Scholarship 2023 Syllabus & Exam Pattern

NMMS छात्रवृत्ति 2023 के लिए Exam का आयोजन नवंबर माह में किया जा सकता है. नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को एग्जाम उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. इसमें पहला mental ability test (मानसिक क्षमता परीक्षण) और दूसरा Educational Aptitude Test Test (शैक्षिक योग्यता परीक्षण टेस्ट) आयोजित किया जाता है.

मेंटल एबिलिटी टेस्ट में कुल 90 प्रश्न होते हैं, जो विद्यार्थियों की तर्क क्षमता और आलोचनात्मक सोच की जांच करता है. दूसरा टेस्ट शैक्षिक योग्यता का होता है, इसमें भी 90 प्रश्न होते हैं. इसमें कक्षा 7वीं और 8वीं के पाठ्यक्रम के अनुसार विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और गणित विषयों के प्रश्न होते हैं. इसमें विशेष योग्यता वाले बच्चों को एग्जाम के लिए कुछ अतिरिक्त समय दिया जाता है.

Subject Syllabus
Mental Ability Test (MAT) This test examines the reasoning abilities and critical thinking of students through 90 multiple-choice questions. Most of the questions may be based on topics like the analogy, classification, numerical series, pattern perception, and hidden figures.
Scholastic Aptitude Test (SAT) SAT consists of 90 multiple-choice questions. The syllabus of SAT covers the subjects of science, social studies, and mathematics as per the syllabus of classes 7 and 8.

NMMS Scholarship 2023 Guideline

NMMS Scholarship 2023 के Online Apply के लिए संस्थाप्रधान हेतु निम्न दिशा-निर्देश है:

  • Class 8th में अध्ययनरत विद्यार्थियों के NMMS Exam हेतु आवेदन करने के लिए संस्थाप्रधान अपनी शाला दर्पण आई-डी से पोर्टल ओपन कर विद्यार्थी को सलेक्ट करें.
  • अपनी शाला दर्पण आई-डी से पोर्टल ओपन कर विद्यार्थी को सलेक्ट करें. संस्थाप्रधान सम्बन्धित विद्यार्थी की चाही गई अर्हताओं को उसके दस्तावेजों से प्रमाणिकरण (Verify) करें. यदि दस्तावेजों की जाँच में कोई जानकारी असत्य पाई जाती है तो संस्था प्रधान इसके लिए जिम्मेदार होंगे.
  • संस्थाप्रधान विद्यार्थी के दस्तावेजों से यह सुनिश्चित कर ले कि शाला दर्पण पर भरी गई सूचना सही है.
    • विद्यार्थी के निम्नांकित सभी Document प्राप्त होने पर यह सुनिश्चित कर ले कि वह पात्र है, तदुपरान्त ही आवेदन पत्र Online करे.
    • जाति प्रमाण पत्र (लागू होने पर आवश्यक)
    • 7th की अंकतालिका / प्रमाण पत्र (राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण) कक्षा 7 में न्यूनतम उत्तीर्णता प्रतिशत
    • सामान्य वर्ग 55% 
    • अनु जाति / अनु जनजाति / निःशक्तजन हेतु 50% 
    • यदि राज्य सरकार के आदेशानुसार कक्षा 7 में क्रमोन्नत किया गया है तो न्यूनतम उतीर्णांक अनिवार्य नही है.
    • निःशक्तजन प्रमाण पत्र (निःशक्तता-40% या अधिक एवं लागू होने पर आवश्यक)
    • आय प्रमाण में अभिभावक / माता-पिता की समस्त स्त्रोतों से प्राप्त आय 1,50,000/- रूपये (एक लाख पचास हजार रूपये) से अधिक नहीं होनी चाहिए
    • आधार कार्ड प्रति (स्वय द्वारा प्रमाणित)
  • आवेदन पत्र भरते समय दी गई प्रविष्ठियों में किसी प्रकार का परिवर्तन होने पर शाला दर्पण पर Students की प्रोफाईल अपडेट अवश्य करें आवेदन पत्र पूर्ण करने के बाद संस्थाप्रधान सुनिश्चित कर से इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं रह गयी है.
  • संस्थाप्रधान को Online Apply Shaladarpan के माध्यम से करना होगा, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नही किये जाएंगे.
  • संस्था प्रधान को सभी विद्यार्थियों की Fees एक साथ ऑनलाइन यूपीआई ऐप / नेट बैकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा करानी है. आवेदन शुल्क जमा होने के बाद Final Submit होगा. आवेदन करने के बाद हार्डकॉपी निकाल कर आवश्यक दस्तावेज लगाएँ.
  • आवेदन पत्र पर निर्धारित स्थान पर संस्थाप्रधान व विद्यार्थी के हस्ताक्षर करवाये जायें.
  • मूल आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी दस्तावेज के साथ विद्यालय में चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र 5 वर्ष तक व अचयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र 1 वर्ष तक सरक्षित रखे जाये.
  • सभी संस्थाप्रधान यह सुनिश्चित कर ले कि विद्यार्थी कक्षा 7 में राजकीय विद्यालय से Pass (उत्तीर्ण) है तथा वर्तमान में Class 8th में राजकीय विद्यालय में नियमित अध्ययनरत है.
  • विद्यार्थी के एनएमएमएस से सम्बन्धित किसी भी प्रकार सूचना सूचना के अधिकार के तहत मांगे जाने पर विद्यालय को उपलब्ध करानी होगी. अतः समस्त आवेदन पत्र मय Documents विद्यालय स्तर पर संधारित करें.
  • समस्त अद्यतन सूचना के लिए शाला दर्पण पोर्टल का नियमित रूप से Observation (अवलोकन) करते रहे.
  • विद्यार्थी का फोटो लेकर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी पर लगाकर संस्थाप्रधान प्रमाणित कर Admit Card जारी होने पर उस पर भी समान फोटो लगाना सुनिश्चित करावे.
  • Admit Card पर विद्याथी के हस्ताक्षर एवं फोटो संस्थाप्रधान द्वारा प्रमाणित किया जाना सनिश्चित करें.
  • विद्यार्थी के नाम जन्म तिथि और पिता के नाम में आधार कार्ड विद्यालय रिकॉर्ड और शाला दर्पण तथा वर्तनी आदि की दृष्टि से अन्तर नहीं होना चाहिए.
  • सभी विद्यार्थियों के आवेदन पत्र मय दस्तावेज फाइल बनाकर सुरक्षित रखें.
  • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की गाइडलाइन की पालना करें.
  • NMMS योजना से सम्बन्धित विज्ञप्ति दिशा निर्देश व आदेश दस्तावेज को फाइल बनाकर सुरक्षित रखें.
  • इस योजना से सम्बन्धित जानकारी शाला दर्पण पोर्टल व नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • RSCERT उदयपुर से पत्राचार करते समय पत्र को जिला शिक्षा अधिकारी (मु.) माध्यमिक द्वारा अप्रेषित कराएं.
  • Online Apply करने के बाद किसी प्रकार का संशोधन के विकल्प नहीं हैं, अतः त्रुटि रहित आवेदन सबमिट करना सुनिश्चित करें.

Also Read:

How To Apply for NMMS Scholarship 2023

NMMS Scholarship 2023 Ke Liye Aavedan Kaise Kare? एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन करने से पहले विद्यार्थी Official Notification को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त करें. नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप NMMS एग्जाम 2023 के लिए आवेदन Shala Darpan Portal पर विद्यालय लॉगिन से 20 सितंबर 2022 से दिनांक 30 सितंबर 2022 तक Online भरें जायेंगें. आवेदन करने के लिए विद्यार्थी निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • फिर स्कूल लॉगइन आईडी से लॉगिन करना होगा.
  • इसके बाद NMMS Scholarship 2023 के Apply Link पर क्लिक करें.
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें. आवेदन फॉर्म भरने के बाद संस्था प्रधान सुनिश्चित कर लें कि इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि तो नहीं रह गई है.
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें.
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
  • मूल आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय दस्तावेज के साथ संस्था प्रधान PEEO को जमा करवाएं. PEEO विद्यालय में चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र 5 वर्ष तक और ए चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र 1 वर्ष तक सुरक्षित रखें.

Some Important Links

Start Date Online Form 20 Sep 2022
Last date Online Form 30 Sep 2022
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / Whatsapp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”NMMS Scholarship 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?” answer-0=”NMMS Scholarship 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”NMMS Scholarship 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक कर सकते हैं?” answer-1=”NMMS Scholarship 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर से 30 सितंबर तक भरे जाएंगे.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here