ONGC Recruitment 2022

ONGC Recruitment 2022: ONGC Trainee Recruitment 2022, Latest ONGC Recruitment 2022, Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) has officially released an advertisement for the post of Graduate Trainee. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस Notification के माध्यम से 871 पदों को भरा जायेगा. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड में नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है.

ओएनजीसी भर्ती 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी Official Website के माध्यम से Online Apply कर सकते है. ओएनजीसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 है. उम्मीदवार इस भर्ती से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.

ONGC Recruitment 2022

ONGC Recruitment 2022 for 871 positions has been notified. Interested and eligible candidates can apply online on ongcindia.com. ओएनजीसी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन 871 पदों को भरने के लिए जारी किया गया है. ओएनजीसी भर्ती 2022 के लिए Online Apply 22 सितंबर से 12 अक्टूबर 2022 तक किये जायेंगें. ओएनजीसी भर्ती 2022 को पाने का सपना देख रहे उम्मीदवार Online Mode में अंतिम तिथि से पहले Apply कर दें.

ओएनजीसी भर्ती 2022 से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी जैसे: पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक तिथि, लिंक्स आदि की जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

ONGC Recruitment 2022 Vacancy Details

ओएनजीसी भर्ती 2022 के माध्यम से कुल 871 पदों को भरा जायेगा, जिनकी विस्तृत जानकारी निम्न है:

Post Name Total
AEE 641
Chemist 39
Geologist 55
Geophysicist 78
Programming Officer 13
Materials Management Officer 32
Transport Officer 13
Total 871 Posts

ONGC Recruitment 2022 Age Limit

ओएनजीसी भर्ती 2022 के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसमें केवल AEE पद हेतु अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रहेगी. इसमें आयु सीमा की गणना (Age Calculation) 31 जुलाई 2022 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

ONGC Recruitment 2022 Application Fee

ओएनजीसी भर्ती 2022 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ में किया जायेगा.

ONGC Recruitment 2022 Educational Qualification

ONGC is hiring eligible candidates for Graduate Trainees in Engineering and Geo-Sciences Disciplines at E1 level through GATE 2022. ओएनजीसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक इंजीनियरिंग अनुशासन में स्नातक डिग्री, पीजी (प्रासंगिक अनुशासन), डिप्लोमा / डिग्री / एमसीए, न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री (प्रासंगिक) होनी आवश्यक है. इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी जानने के लिए आवेदक Official Notification को विजिट कर सकते है.

  • Graduate Degree in Relevant Engineering discipline, PG (Relevant Discipline), Diploma/ Degree/ MCA, Degree (relevant) with minimum 60% marks.
Post Name Qualification
AEE Degree (Relevant Engineering)
Chemist PG (Chemistry)
Geologist PG (Relevant Discipline)
Geophysicist PG (Relevant Discipline)
Programming Officer Diploma / Degree / MCA
Materials Management Officer Degree (Any Engineering)
Transport Officer Degree (Relevant Engineering)

ONGC Recruitment 2022 Salary

ओएनजीसी भर्ती 2022 के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 60,000 रु से 1,80,000 रूपये सैलरी दी जाएगी. वेतन और भत्ते की अधिक जानकारी आवेदक आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है.

  • Salary: Rs 60000 to Rs 180000/- Per Month

ONGC Recruitment 2022 Selection Process

  • AEE, MMO और ट्रांसपोर्ट ऑफिसर: न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
  • AEE, केमिस्ट, जियोलॉजिस्ट, जियोफिजिस्ट: न्यूनतम 60% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

इसे भी देंखें:

How to Apply for ONGC Recruitment 2022

ONGC Recuitment Ke Liye Aavedan Kaise Kare? ओएनजीसी भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड़ में आवेदन करना होगा. Apply करने के लिए उम्मीदवार निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले ONGC की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
  • इसके बाद Official Notification को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें.
  • इसके बाद Apply Link पर क्लिक करें.
  • अभ्यर्थी को Application Form में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है.
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें.
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फिर आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Some Important Links

Start ONGC Recruitment 2022 22 September 2022
Last Date Online Application form 12 October 2022
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”ONGC Bharti 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-0=”ओएनजीसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”ONGC Vacancy 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?” answer-1=”ओएनजीसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 हैं.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here