PAN CARD KO AADHAAR CARD SE LINK KARNA

Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Karna Online: पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे जोड़े, पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नही यह कैसे जाने, आजकल के नये समय में आधार कार्ड नम्बर को पैन कार्ड से जोड़ना आवश्यक हो गया है. आजकल के समय में चाहे बैंक हो या इनकम टैक्स का काम हो, हर जगह पर पैन कार्ड का आधार कार्ड नम्बर जोड़ना जरूरी हो गया है. ब इनकम टैक्स फॉर्म को भरने के लिए भी आधार कार्ड के नम्बर को पैन कार्ड नम्बर से जोड़ना पड़ता है तभी आपका इनकम टैक्स फ़ाइल भरा हुआ माना जाएगा. अब पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 कर दी गयी है. पैन कार्ड हर जगह जरूरी है तथा इसका आधार नम्बर से लिंक होना भी बहुत जरुरी हो गया है. अब इस प्रणाली को सरल बना दिया गया है, अब उम्मीदवार को केवल पैन कार्ड की एक स्कैन प्रति ही देनी होगी. आइये जानते है पेन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करते है.

Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link – 1

You Can Link AADHAAR Card Online Through the Official Website Or Through SMS Or Nearest E-MITRA But Keep In Mind That Never Share Your AADHAAR CARD Number Or Any Personal Information With Any Unknown Person. The Govt. Said That 32.71 CRORE Permanent Account Number (Pan) Have Been Linked With The Biometric Identity Card AADHAAR So Far. Unique Identification Authority Of India (UIDAI) Issues 12 Digit AADHAAR, While Income Tax Department Issues 10 Digit (English And Numerals Inclusive) Pan To Any Person, Person Or Entity.

Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link – 2

आधार कार्ड नम्बर को पैन कार्ड से जोड़ने के लाभ

  • पैन कार्ड यदि आधार कार्ड से लिंक होगा तो हम किसी भी बैंक के कम को आसानी से कर सकते है.
  • आधार कार्ड यदि पैन कार्ड से लिंक होगा तो हम इनकम टैक्स फ़ाइल को आसानी से भर सकते है.
  • पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यह हमें हर सरकारी कम में काम आता है.

Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link – 3

आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना ऑनलाइन / PAN CARD KO AADHAAR CARD SE LINK KARNA ONLINE

  • सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट (eportal.incometax.gov.in) को खोलना होगा.
  • इसमें आपको लेफ्ट साइड में “LINK AADHAAR” ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे आप को क्लिक के ओपन करना होगा.
  • अब आपके सामने लिंक आधार का पेज खुल जाएगा, इसमें आपको पैन कार्ड नम्बर, आधार कार्ड नम्बर, नाम और कैप्चा कोड डालकर लिंक आधार पर क्लिक कर देना होगा.
  • अब आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो चूका है.

Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link- 4

SMS के द्वारा से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से टाइप करे
  • उसके बाद 12 अंको का आधार नम्बर टाइप करे.
  • फिर 10 अंको का पैन नम्बर टाइप करे.
  • उसके बाद 567678 या 56161पर मैसेज को सेंड करे.
  • मैसेज टाइप करने के दौरान स्पेस का इस्तेमाल नही होना चाहिए.
  • एक साथ में लिखना है UIDPAN बिना स्पेस के साथ आधार नम्बर बिना स्पेस के साथ पैन नम्बर लिख कर टाइप करे.

Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link – 5

पैन कार्ड आधार कार्ड से जुडा हुआ है या नही है, स्टेटस चेक करना

आपका पैन कार्ड नम्बर आधार कार्ड से जुडा  हुआ है या नही जुड़ा है,इसकी जानकारी के लिए दिए गये टिप्स की मदद से आप आसानी से चेक कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट incometax.gov.in को ओपन करना होगा.
  • इसमें आपको लेफ्ट साइड में “LINK AADHAAR STATUS” ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे आपको क्लिक करना है.
  • इस पेज में सबसे ऊपर “CLICK HERE” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • फिर इस पेज में अपना पैन और आधार नम्बर डालकर, ”VIEW LINK AADHAAR STATUS” पर क्लिक करना है.
  • आपके सामने स्टेटस आ जाएगा की आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से जुडा हुआ है या नही है.

Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link – 6

PAN CARD KO AADHAAR CARD SE LINK KARNA ONLINE FAQS

Ques. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे?

Ans. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.

Ques. पैन कार्ड और आधार कार्ड आपस में लिंक है या नही है, उसका स्टेटस कैसे चेक करे?

Ans. पैन कार्ड और आधार कार्ड आपस में लिंक है या नही है, चेक करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.

Check Govt Jobs: Apply Here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here