Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2022

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2022 के अंतर्गत ओलावृष्टि या बेमौसम बारिश से कहीं भी फसलों का नुकसान (Crop Loss) होता है तो किसानों को अपने जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को 72 घंटे में इसकी जानकारी देना जरूरी है. राजस्थान सरकार ने अपने सूबे के किसानों को कहा है कि जो लोग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) में शामिल हैं और उनकी फसलों को क्षति पहुंची है उन्हें कंपनियों को सूचना देनी होगी. वरना मुआवजा मिलने में कठिनाई होगी. राज्यभर से सोमवार शाम तक 10 हजार से अधिक ऐसी सूचनाएं फसल बीमा कंपनियों को मिल चुकी हैं.

प्रदेश के कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने सभी बीमा कंपनियों को टोल फ्री नंबर (Toll-free Number) 24 घण्टे निर्बाध रूप से कार्यरत रखने के निर्देश दिए हैं.

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2022

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2022 in hindi | Apply Online Fasal Bima Yojana 2022 | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना | Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana | Fasal Bima Yojana Form Download | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन ऑनलाइन फॉर्म 

प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल को काफी नुकसान होता है। जिसकी वजह से किसानों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाली फसल के नुकसान की वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। केंद्र सरकार द्वारा इस समस्या को दूर करने के लिए Pradhanmantri Fasal Bima Yojana का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से किसानों को किसी भी प्रकार की आपदा के कारण हुए फसल के नुकसान पर बीमा प्रदान किया जाता है।

आपको इस लेख के माध्यम से Pradhanmantri fasal Bima Yojana online aavedan से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा आप पीएम फसल बीमा योजना की पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। यदि आप प्रधानमंत्री फसल बीमा स्कीम का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

रबी सीजन 2021 22 के लिए प्रीमियम की राशि

फसल का नाम प्रति हेक्टेयर प्रीमियम की राशि
गेहूं Rs 11000.90
जौ Rs 661.62
सरसों Rs 681.09
चने Rs 505.95
सूरजमुखी Rs 661.62

प्रति हेक्टेयर बीमित राशि

फसल का नाम प्रति हेक्टेयर बीमित राशि
गेहूं Rs 67460
जौ Rs 44108
सरसों Rs 45405
चने Rs 33730
सूरजमुखी Rs 44108

Highlights PMFBY Scheme 2022

योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
विभाग मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर
लाभार्थी देश के किसान
ऑनलाइन आवेदन के आरंभ तिथि आरंभ है
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (खरीफ फसल के लिए)
उद्देश्य देश के किसानों को सशक्त बनाना
सहायता राशि ₹200000 तक का बीमा
योजना का प्रकार केंद्र सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in

इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य 100% किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ प्रदान करना है। अब तक लगभग 50% किसानों को इस योजना के अंतर्गत कवर कर लिया गया है। यदि किसान पहले से तय फसल को बदलना चाहता है तो किसान को अंतिम तारीख से 2 दिन पहले बदलाव के लिए अपनी बैंक को सूचना देनी होगी। वह किसान जिन के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है वह कस्टमर सर्विस सेंटर या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। इसे भी देखें:

Rajasthan Upcoming Vacancy 2022

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आने वाली बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर

इन्शुरेंस कंपनी का नाम टोल फ्री नंबर
एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी 1800-116-515
बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी 1800-209-5959
भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी 1800-103-7712
चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800-200-5544
फ्युचर जनराली इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800-266-4141
एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800-266-0700
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800-266-9725
इफको टोकियो जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800-103-5490
नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800-200-7710
न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी 1800-209-1415
ओरिएंटल इन्शुरेंस 1800-118-485
रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 102 4088 / 1800 300 24088
रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800-568-9999
एसबीआई जनरल इन्शुरेंस 1800-123-2310
श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 3000 0000 / 1800 103 3009
टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800-209-3536
यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी 1800-4253-3333
यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कंपनी 1800-200-5142  
Join Telegram Channel Acchi Taiyari

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here