PVC Aadhaar Card 2022: सम्पूर्ण देश में आधार कार्ड को मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना गया है. कुछ वर्ष पहले आधार कार्ड कागज का होता था, लेकिन अब बदलते समय के साथ आपका आधार कार्ड बैंक के एटीएम की तरह दिखाई देने लगा. यानि अब सम्पूर्ण देशवासियों के आधार कार्ड एक नये अवतार में दिखाई दे रहे है. अब आपको आपके आधार कार्ड का अलग से लेमिलेशन करवाने की आवश्यता नही पड़ेगी. अब आपका आधार कार्ड PVC आधार कार्ड होगा, जिसके कारण आप इस आधार कार्ड को पर्स या जेब में रख सकते है. इस आधार कार्ड को लेना का शुल्क सभी जाति के लिए 50 रुपए होगा.
आप PVC आधार कार्ड के लिए आवेदन करते है, तो 5 से 6 दिन में यह स्पीड पोस्ट द्वारा आपके घर तक पहुंच जाएगा. अब यह नया आधार कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से पर्स में आ जाएगा. UIDAI ने एक ट्विट कर लिखा, आपका आधार कार्ड एक सुविधाजनक साइज़ का होगा, जिसे आप आसानी से अपने पर्स या जेब में रख सकते है. इस आधार कार्ड के बारे में अधिक जानने के लिए आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को देख सकते है.
PVC Aadhaar Card 2022 पुराना आधार कार्ड रिजेक्ट अब आ गया नया पीवीसी आधार कार्ड
आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने ट्विट कर बताया है की अब आधार कार्ड को पीवीसी पर रिप्रिंट कराया जा सकता है. यह आधार कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जायेगा. यूआईडीएआई ने एक ट्विट कर लिखा, ‘आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगें.’ The Unique Indentification Authority of India (UIDAI) अब पीवीसी आधार कार्ड जारी कर रहा है. इस कार्ड को बनाने के लिए आपको 50 रुपए खर्च करने होंगे.
आधार कार्ड का यह नया कार्ड (PVC Aadhaar Card) दिखने में भी आकर्षक और टिकाऊ होगा. इसके साथ-साथ PVC आधार कार्ड लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से भी लेस है. इसे पूरी तरह मौसम का ध्यान रखकर बनाया गया है. सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, होस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा. इस आधार कार्ड को आप ऑनलाइन आर्डर करके भी मंगवा सकते है.
How to Order New PVC Aadhaar Card 2022
- नया आधार पीवीसी कार्ड बनवाने के लिए के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ ‘MY AADHAAR’ सेक्शन में जाकर ‘PVC Aadhaar Card’ पर क्लिक करे.
- इसके बाद आप आधार का 12 डिजिट का नम्बर या 16 डिजिट की वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी डाले.
- अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरे और OTP के लिए SEND OTP पर क्लिक करे.
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को दी गयी खाली जगह भर दे और सबमिट कर दे.
- अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू सामने आ जाएगा.
- इसके बाद आप नीचे दिए गये पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाये, आपको यहाँ 50 रुपए की फीस जमा करवानी होगी.
- पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का आर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
आधार कार्ड की पूरी प्रोसेस हो जाने के बाद UIDAI 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को भेज दिया जायेगा. इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के दवारा उसे आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा. इसके अलावा आप नीचे दिए गये लिंक के जरीये सीधे आर्डर कर सकते है.
Important Links
Official Website | Click Here |
Join Telegram / WhatsApp Group | Click Here |
Our Home Page | Click Here |
How one can raise the request for a “PVC Aadhaar Card”?
PVC Aadhaar Card” request can be raised by visiting the UIDAI Official Website or Resident Portal (www.uidai.gov.in or resident.uidai.gov.in) using 12 digits Aadhaar Number (UID) or 16 digits Virtual Identification Number (VID) or 28 digits Enrollment ID. Request can be raised using registered or non-registered mobile numbers. • Registered Mobile Number, where OTP/TOTP will be received on Registered Mobile number. • Non-Registered /Alternate Mobile Number, where OTP will be received on Non-Registered/ Alternate Mobile number.
What are the different forms of Aadhaar?
The Unique Identification Authority of India (UIDAI) has introduced various forms of Aadhaar from time to time for the convenience of residents: • Aadhaar Letter • eAadhaar • mAadhaar • PVC Aadhaar Card.
What are the security features of the “PVC Aadhaar Card”?
This card contains security features like • Secure QR Code • Hologram • Micro text • Ghost image • Issue Date & Print Date • Guilloche Pattern • Embossed Aadhaar Logo.
What is the AWB number?
Airway Bill Number is the tracking number that is generated by DoP i.e. India Speed Post for the assignment/product that they deliver.