Raj High Court LDC Online Form 2022

Recently updated on September 20th, 2022 at 03:08 pm

Raj High Court LDC Online Form 2022 Last Date 22 September: Rajasthan High Court LDC Vacancy 2022 hcraj.nic.in Clerk Grade-II & Junior Judicial Assistant Online Form, Rajasthan High Court Clerk Recruitment 2022 Rajasthan HC LDC Application Form 2022, Rajasthan High Court LDC Bharti 2022 राजस्थान हाई कोर्ट, जोधपुर के द्वारा विभिन्न प्रकार के पदों पर Rajasthan High Court Vacancy 2022 के लिए आवेदन कैसे करें इसकी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ बताई गयी है. राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2756 पदों के लिए आयोजित की गयी है. राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 के लिए योग्यता, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक तिथि, लिंक्स और सभी जानकारी और दिशा निर्देश डाऊनलोड करने का लिंक निचे दिया है. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार Raj High Court LDC Online Form 2022 ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें.

Raj High Court LDC Online Form 2022 Vacancy Details

Vacancy in Rajasthan State Judicial Academy

  • Clerk Grade-II: 04
  • Junior Assistant:  18
  • Junior Judicial Assistant: 320

Vacancy in District Courts

  • Clerk Grade-II NTSP: 1985
  • Clerk Grade-II TSP: 69

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (तालुका विधिक सेवा समिति एवम स्थाई लोक अदालत सहित रिक्ति)

  • Junior Assistant: 343
  • Junior Assistant: 17

Raj High Court LDC Online Form 2022 Important Dates

  • Start Date Raj High Court LDC Online Form: 22 अगस्त 2022
  • Last Date Raj High Court LDC Online Form: 22 सितंबर 2022

Raj High Court LDC Online Form 2022 Notification

राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड-II के तीनों तरह के पदों पर कुल 2756 वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा, जिन्हें ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. लिंक निचे मिलेगा. Rajasthan High Court LDC Vacancy 2022 hcraj.nic.in Online Form Date इस भर्ती(Raj High Court LDC Online Form 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त दोपहर एक बजे से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर शाम 5 बजे है. ऑनलाइन एग्जाम फीस 23 सितंबर 2022 रात 11.59 बजे तक जमा कराई जा सकेगी.

Rajasthan High Court LDC Bharti 2022 Latest Updates राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2022 की आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आधिकारिक नोटिफिकेशन, महत्वपूर्ण तिथियां आदि भी देख सकते हैं. इस भर्ती(Raj High Court LDC Online Form 2022) की सभी नयी और ताजा अपडेट अपने फोन पर सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ सकते हैं. लिंक निचे दिया गया है.

  • Total Post: 2756
  • Post name: Clerk Grade-II, Junior Judicial Assistant, Junior Assistant
  • Last Date Application Form: 22 September 2022
  • Application Mode: Online

Raj High Court LDC Online Form 2022 Application Fees

राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने जा रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए Raj High Court LDC Online Form 2022 नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अनुसार आवेदन शुल्क की जानकारी अपडेट करवा दी गयी है.

  • Gen/ OBC/ Other State: ₹ 500/-
  • OBC (NCL)/ EWS: ₹ 400/-
  • SC/ST/PWD: ₹ 350/-
  • Payment Mode: Online

Raj High Court LDC Online Form 2022 Age Limit

Download Rajasthan High Court LDC Notification 2022 & Application Form वो सभी अभ्यर्थी जो राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2022 के लिए अपने आवेदन करना चाहते हैं, उन की न्यूनतम आयु सीमा में 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा पर रखा गया है. इस भर्ती में आवेदन करने जा रहे अभ्यर्थियों की आयु की गणना 01 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी. इसके साथ ही जो अभ्यर्थी आरक्षित वर्गों से संबंध रखते हैं, उन्हें ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाने वाली है.

  • Minimum Age Limit: 18 years
  • Maximum Age Limit: 40 years

Raj High Court LDC Online Form 2022 Education Qualifications

राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता को इस प्रकार रखा गया है.

  • Judicial Assistant, Junior Assistant, Clerk Grade-II: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन और टाइपिंग के ज्ञान होना चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन द्वारा प्राप्त कर सकते हैं, जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवाया गया है.

Rajasthan High Court Recruitment 2022 Salary

राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2022 में उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 20800-65900 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.

Raj High Court LDC Online Form 2022 Exam Pattern

राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2022 में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा,कंप्यूटर टेस्ट, एफिशिएंसी टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा. इस भर्ती की लिखित परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश और सामान्य नॉलेज के 50-50 प्रश्न शामिल होंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. यह परीक्षा कुल 150 अंक की होगी, जो कुल 300 अंक के लिए है. इसमें नेगेटिव मार्किंग नही रखी गयी है. पेपर को पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा. लिखित परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी कंप्यूटर टेस्ट जे लिए पात्र माने जायेंगे. लिखित परीक्षा और कंप्यूटर टेस्ट दोनों के लिए अंको को जोड़कर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

Rajasthan High Court LDC and JA Written Exam Pattern 2022

Paper NameMax MarksMin. MarksDuration
SC/ST & PHOthers
Part-A Hindi1001201352 Hours
Part-B English100
Part-C GK100

Rajasthan High Court LDC and JA Type Writing Test on Computer Pattern 2022

Duration: 

  • Paper-1 – 5 Min
  • Paper-2 – 5 Min
PaperLanguageMax. MarksMin. Marks
SC/ST & PHOthers
Paper 1 for Speed testHindi252022.5
English25
Paper 2 for Efficiency Test502022.5

 

इसे भी देखें:

How to Apply For Raj High Court LDC Online Form 2022

How to apply for Rajasthan High Court LDC recruitment 2022 राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें. यहाँ बताए जा रहे तरीके को अपनाकर अभ्यर्थी अपने आवेदन आसानी से कर सकते हैं. आपको आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका नीचे उपलब्ध करवाया जा रहा है. और हाँ, आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को एक बार राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य देख लेना चाहिए.

  • आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करें.
  • यहां आपको राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती के Apply Online Link पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक Application Form आएगा इस में पूछे जाने वाली जानकारी भरे.
  • इसके साथ ही आपको मांगे जाने वाले Important Documents Upload करने होंगे.
  • इसके पश्चात अपनी कैटेगरी के अनुसार Application Fees का भुगतान करें.
  • अंत में Submit Button पर Click करें यदि आप चाहें तो अपने Application Form Download भी कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://hcraj.nic.in/hcraj/index.php पर क्लिक करके भी इन पदों (Rajasthan High Court Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक Rajasthan High Court Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (Rajasthan High Court Recruitment 2022) को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (Rajasthan High Court Bharti 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 2756 पदों को भरा जाएगा. इसमें 2058 रिक्तियां क्लर्क पदों के लिए, 320 पद JJA के और 378 रिक्तियां JA पदों के लिए है.

Important Links For Raj High Court LDC

Last Date HC LDC Online Form22 September 2022
Apply Online LinkClick Here
INSTRUCTIONS for Online Application
Click Here
Download Official NotificationClick Here
Short NoticeClick Here
Visit Official Websitehcraj.nic.in
Latest Govt Jobs NotificationsClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

Raj High Court LDC Online Form 2022 FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?” answer-0=”राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?” answer-1=”राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त से 22 सितंबर 2022 को शाम 5:00 बजे तक कर सकते हैं.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Raj High Court LDC Online Form 2022 कितने पदों पर भरे जा रहे हैं?” answer-2=”राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2022 के लिए आवेदन कुल 2756 पदों पर किए जा रहे हैं.” image-2=”” count=”3″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here